ETV Bharat / state

कांग्रेस को बड़ा झटका, पूर्व मंत्री, पूर्व विधायक और कोटा कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष ने थामा भाजपा का दामन - कांग्रेस नेता भाजपा में हुए शामिल

Rajasthan assembly Election 2023, राजस्थान में विधानसभा चुनाव के बीच कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने वाले नेताओं की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. इसी कड़ी में शनिवार को कांग्रेस के पूर्व मंत्री रामगोपाल बैरवा, पूर्व विधायक अशोक तंवर, कोटा कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष पंकज मेहता और सोडा सरपंच छवि राजावत ने अपने समर्थकों के साथ भाजपा का दामन थाम लिया.

Rajasthan assembly Election 2023
Rajasthan assembly Election 2023
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 11, 2023, 4:11 PM IST

जयपुर. आगामी 25 नवंबर को राजस्थान में मतदान होना है, लेकिन उससे पहले कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा है. शनिवार को कांग्रेस के कई बड़े नेताओं ने भाजपा का दामन थाम लिया. भाजपा में शामिल होने वाले नेताओं में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री रामगोपाल बैरवा, चाकसू के पूर्व विधायक अशोक तंवर, कोटा कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष पंकज मेहता, टोंक के सोडा सरपंच छवि राजावत शामिल हैं. ये नेता अपने समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हुए.

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी, झोटवाड़ा सीट से भाजपा प्रत्याशी व सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नारायण पंचारिया ने सभी को पार्टी की सदस्यता दिलाई. इस दौरान सीपी जोशी ने कहा- ''कांग्रेस के जंगलराज से आहत होकर हाड़ौती से लेकर शेखावाटी और मेवाड़ से लेकर मेवात तक के कांग्रेसी नेता भाजपा परिवार में शामिल हो रहे हैं.''

सीपी जोशी का कांग्रेस पर प्रहार : सीपी जोशी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा- ''नारी सुरक्षा करने में कांग्रेस सरकार पूरी तरह से नाकाम रही है. दौसा की घटना ने नारी मर्यादा को तार-तार करने का काम किया है. जब रक्षक ही भक्षक बन जाए तो सुरक्षा की उम्मीद भला किससे की जा सकती है.'' उन्होंने कहा- ''राजस्थान की वीर भूमि पर मीरा, पन्ना, रानी हाड़ा के इतिहास को कांग्रेस सरकार ने कलंकित करने का काम किया है.

इसे भी पढ़ें - कोटा में कांग्रेस को झटका, कैथून नगर पालिका उपाध्यक्ष भाजपा में शामिल

कांग्रेस के राज में प्रतिदिन दुष्कर्म की घिनौनी वारदात हो रही है. किसानों और युवाओं के साथ छलावा किया जा रहा है. प्रदेश में भ्रष्टाचार की घटनाओं ने रिकॉर्ड कायम किया है. इन सभी घटनाओं और कांग्रेस के जंगलराज से आहत होकर हाड़ौती से लेकर शेखावाटी और मेवाड़ से लेकर मेवात तक के कांग्रेसी नेता भाजपा परिवार में शामिल हो रहे हैं.'' जोशी ने कहा- ''कांग्रेस जिन झूठे वादों के साथ सत्ता में आई थी, उन्हें पांच साल में पूरा नहीं कर पाई है. यही वजह है कि आज कांग्रेस की गलत नीतियों और वादाखिलाफी से उनकी ही पार्टी के सच्चे और ईमानदार नेता आहत हैं और आज भाजपा में शामिल हो रहे हैं.''

भाजपा में शामिल हुए ये कांग्रेसी नेता : भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने वालों में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री रामगोपाल बैरवा, चाकसू के पूर्व विधायक अशोक तंवर, कोटा कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष पंकज मेहता, टोंक के सोडा से सरपंच छवि राजावत, मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के छात्र संघ अध्यक्ष पद के प्रत्याशी रहे कृष्णपाल सिंह चुंडावत शामिल हैं. इसी प्रकार अभाव अभियोग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष बृजराज कृष्ण उपाध्याय, राजस्थान ब्राह्मण महासभा बाड़मेर के जिला महामंत्री बजरंग पालीवाल, बाड़मेर के पूर्व जिला परिषद सदस्य बाबूलाल नामा, बाड़मेर कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष चन्द्र सिंह चारण पारलू, वार्ड 64 के पार्षद राजू अग्रवाल, वार्ड 15 के पूर्व पार्षद महादेव शर्मा, दिव्यांग अधिकार महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. हेमंत भाई गोयल, विधायक प्रत्याशी कविता शर्मा, वार्ड 46 की पार्षद राम जानकी देवी, वैशाली नगर ब्लॉक उपाध्यक्ष सुनील नागर सहित कई कार्यकर्ता शामिल रहे.

जयपुर. आगामी 25 नवंबर को राजस्थान में मतदान होना है, लेकिन उससे पहले कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा है. शनिवार को कांग्रेस के कई बड़े नेताओं ने भाजपा का दामन थाम लिया. भाजपा में शामिल होने वाले नेताओं में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री रामगोपाल बैरवा, चाकसू के पूर्व विधायक अशोक तंवर, कोटा कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष पंकज मेहता, टोंक के सोडा सरपंच छवि राजावत शामिल हैं. ये नेता अपने समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हुए.

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी, झोटवाड़ा सीट से भाजपा प्रत्याशी व सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नारायण पंचारिया ने सभी को पार्टी की सदस्यता दिलाई. इस दौरान सीपी जोशी ने कहा- ''कांग्रेस के जंगलराज से आहत होकर हाड़ौती से लेकर शेखावाटी और मेवाड़ से लेकर मेवात तक के कांग्रेसी नेता भाजपा परिवार में शामिल हो रहे हैं.''

सीपी जोशी का कांग्रेस पर प्रहार : सीपी जोशी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा- ''नारी सुरक्षा करने में कांग्रेस सरकार पूरी तरह से नाकाम रही है. दौसा की घटना ने नारी मर्यादा को तार-तार करने का काम किया है. जब रक्षक ही भक्षक बन जाए तो सुरक्षा की उम्मीद भला किससे की जा सकती है.'' उन्होंने कहा- ''राजस्थान की वीर भूमि पर मीरा, पन्ना, रानी हाड़ा के इतिहास को कांग्रेस सरकार ने कलंकित करने का काम किया है.

इसे भी पढ़ें - कोटा में कांग्रेस को झटका, कैथून नगर पालिका उपाध्यक्ष भाजपा में शामिल

कांग्रेस के राज में प्रतिदिन दुष्कर्म की घिनौनी वारदात हो रही है. किसानों और युवाओं के साथ छलावा किया जा रहा है. प्रदेश में भ्रष्टाचार की घटनाओं ने रिकॉर्ड कायम किया है. इन सभी घटनाओं और कांग्रेस के जंगलराज से आहत होकर हाड़ौती से लेकर शेखावाटी और मेवाड़ से लेकर मेवात तक के कांग्रेसी नेता भाजपा परिवार में शामिल हो रहे हैं.'' जोशी ने कहा- ''कांग्रेस जिन झूठे वादों के साथ सत्ता में आई थी, उन्हें पांच साल में पूरा नहीं कर पाई है. यही वजह है कि आज कांग्रेस की गलत नीतियों और वादाखिलाफी से उनकी ही पार्टी के सच्चे और ईमानदार नेता आहत हैं और आज भाजपा में शामिल हो रहे हैं.''

भाजपा में शामिल हुए ये कांग्रेसी नेता : भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने वालों में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री रामगोपाल बैरवा, चाकसू के पूर्व विधायक अशोक तंवर, कोटा कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष पंकज मेहता, टोंक के सोडा से सरपंच छवि राजावत, मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के छात्र संघ अध्यक्ष पद के प्रत्याशी रहे कृष्णपाल सिंह चुंडावत शामिल हैं. इसी प्रकार अभाव अभियोग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष बृजराज कृष्ण उपाध्याय, राजस्थान ब्राह्मण महासभा बाड़मेर के जिला महामंत्री बजरंग पालीवाल, बाड़मेर के पूर्व जिला परिषद सदस्य बाबूलाल नामा, बाड़मेर कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष चन्द्र सिंह चारण पारलू, वार्ड 64 के पार्षद राजू अग्रवाल, वार्ड 15 के पूर्व पार्षद महादेव शर्मा, दिव्यांग अधिकार महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. हेमंत भाई गोयल, विधायक प्रत्याशी कविता शर्मा, वार्ड 46 की पार्षद राम जानकी देवी, वैशाली नगर ब्लॉक उपाध्यक्ष सुनील नागर सहित कई कार्यकर्ता शामिल रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.