जयपुर. चंद्रयान 2 मिशन के अंतिम समय में फेल होने के पीछे भले ही कारण कुछ भी रहे हो लेकिन राजस्थान कांग्रेस के महासचिव सुशील शर्मा ने इसे लेकर एक विवादित बयान दिया है. शर्मा ने चंद्रयान-2 के फेल होने का जिम्मेदार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बताया है. सुशील शर्मा ने कहा कि भाजपा के नेता केवल बोलने का काम करते हैं और अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसरो परिसर में इस मिशन के पूरा होने से पहले नहीं जाते तो चंद्रयान-2 सफलता से अपनी मंजिल पा लेता.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वहां ना जाते तो वैज्ञानिकों का का सिस्टम डिस्टर्ब नहीं होता और वैज्ञानिकों का ध्यान नहीं भटकता, यही कारण था कि वैज्ञानिकों को जो काम अंतिम समय में करना था वह नहीं हो सका और आज पूरी दुनिया के सामने है कि चंद्रयान-2 अभियान 95% ही सफल रहा. अगर वैज्ञानिकों को उनका काम करने दिया जाता और राजनीति नहीं की जाती तो यह मिशन सफल होता.
पढ़ें- कांग्रेस ने कैडर तैयार करने के लिए कसी कमर
वहीं इस बयान के बाद सुशील शर्मा की पार्टी के नेताओं ने ही उनसे किनारा कर लिया है. मंत्री प्रताप सिंह ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम में बड़े नेता जाते रहते हैं यह पुरानी परंपरा है और पूरी कांग्रेस देश के वैज्ञानिकों के साथ खड़ी है उन पर गर्व करती है.