जयपुर. जेसीटीएसएल प्रबंधन और लो फ्लोर बस संचालन कंपनी के बीच विवाद के निपटारे के लिए बुधवार को बैठक हुई जिसमें 4 सदस्य कमेटी का गठन कर 29 दिन में मामले की जांच रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए गए हैं.
जयपुर ट्रांसपोर्ट की लाइफ लाइन कही जाने वाली लो फ्लोर बसों के प्रबंधक और संचालक का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा. मामले की फाइल सीएमओ पहुंचने के बाद अब उच्च स्तरीय अधिकारी इस मसले को सुलझाने में जुट गए हैं. बुधवार को इस संबंध में एक बैठक हुई. जिसमें 4 सदस्य कमेटी का गठन किया गया.
ये कमेटी 29 दिन में मामले की जांच कर रिपोर्ट पेश करेगी. बैठक प्रमुख शासन सचिव भास्कर ए सावंत की अध्यक्षता में हुई, जिसमें जेडीसी टी रविकांत, डीएलबी निदेशक पवन अरोड़ा, निगम कमिश्नर विजय पाल सिंह और जेसीटीएसएल एमडी श्यामलाल गुर्जर शामिल हुए.
हालांकि लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के चलते मेयर विष्णु लाटा इस बैठक में नहीं पहुंचे. बैठक में चार अधिकारियों की कमेटी बनाई गई है जो कि एमओयू के अनुसार एमडी के आदेशों की जांच करेगी. वहीं कंपनी की बैंक गारंटी जेसीटीएसएल के खाते में आने के बावजूद बोर्ड ने जांच पूरी होने तक बैंक गारंटी के पैसों का उपयोग नहीं करने का फैसला लिया. उधर, जांच पूरी होने तक जेसीटीएसएल एमडी श्याम लाल गुर्जर छुट्टी पर चले गए.