ETV Bharat / state

सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट हादसा : तीसरे मजदूर की मौत के बाद धरना, कलेक्टर ने 4 मांगों पर दिया लिखित आश्वासन - ETV Bharat Rajasthan news

जयपुर के कालवाड़ में सीवरेज प्लांट में हुए हादसे में तीसरे व्यक्ति की मौत होने के बाद सोमवार को (Accident in Sewage plant in Jaipur) परिजनों ने सीवरेज प्लांट के बाहर प्रदर्शन किया. इसके बाद उनकी 4 मांगों को लेकर जिला कलेक्टर के आदेश पर लिखित में आश्वासन दिया गया.

Accident in Sewage plant in Jaipur
Accident in Sewage plant in Jaipur
author img

By

Published : Nov 21, 2022, 10:58 PM IST

Updated : Nov 21, 2022, 11:06 PM IST

कालवाड़ (जयपुर). कालवाड़ थाना क्षेत्र में बने सीवरेज प्लांट पर जेडीसी की लापरवाही के चलते हुए हादसे (Accident in Sewage plant in Jaipur) में तीसरे व्यक्ति की भी मौत हो गई. मृतकों के परिजनों और ग्रामीणों ने सीवरेज प्लांट के सामने सोमवार को धरना प्रर्दशन किया.

झोटवाड़ा एसीपी प्रमोद स्वामी, कालवाड़ थानाधिकारी मौके पर मय जाप्ता पहुंचे और ग्रामीणों से समझाईश की, मगर ग्रामीण अपनी मागों (Protest against Accident in Sewage plant) पर अड़े रहे. मौके पर कालवाड़ सरपंच, झोटवाड़ा विधायक लालचंद कटारिया के जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे पर लोगों ने जेडीसी के अधिकारी एसडीएम को बुलाने की मांग की.

जिला कलेक्टर के आदेश पर एसडीएम राकेश मीणा जेडीसी के अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से समझाइश की. एसडीएम राकेश मीणा ने परिजनों
की 4 मांगों में से तीनों परिवार से एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी, आर्थिक सहायता के तौर पर 60 लाख रुपये, तीनों परिवारों का संपूर्ण कर्जा माफ करने और अस्पताल का सारा पैसा प्रसासन के वहन करने पर लिखित में आश्वासन दिया.

पढ़ें. जयपुर: सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में दबे तीन मजदूरों की मौत

ये था मामला : राजधानी के कालवाड़ थाना क्षेत्र में शुक्रवार को सुबह सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में (Jaipur Sewage Treatment Plant Accident) वॉल्व की लीकेज को ठीक करने के लिए चेंबर में तीन मजदूर उतरे थे. इसी क्रम में अचानक ऊपर से मलबा ढह गया. जिसमें तीनों मजदूर दब गए. हादसे में दो की मौत हो गई वहीं तीसरे को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां सोमवार को उसने भी दम तोड़ दिया.

कालवाड़ (जयपुर). कालवाड़ थाना क्षेत्र में बने सीवरेज प्लांट पर जेडीसी की लापरवाही के चलते हुए हादसे (Accident in Sewage plant in Jaipur) में तीसरे व्यक्ति की भी मौत हो गई. मृतकों के परिजनों और ग्रामीणों ने सीवरेज प्लांट के सामने सोमवार को धरना प्रर्दशन किया.

झोटवाड़ा एसीपी प्रमोद स्वामी, कालवाड़ थानाधिकारी मौके पर मय जाप्ता पहुंचे और ग्रामीणों से समझाईश की, मगर ग्रामीण अपनी मागों (Protest against Accident in Sewage plant) पर अड़े रहे. मौके पर कालवाड़ सरपंच, झोटवाड़ा विधायक लालचंद कटारिया के जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे पर लोगों ने जेडीसी के अधिकारी एसडीएम को बुलाने की मांग की.

जिला कलेक्टर के आदेश पर एसडीएम राकेश मीणा जेडीसी के अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से समझाइश की. एसडीएम राकेश मीणा ने परिजनों
की 4 मांगों में से तीनों परिवार से एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी, आर्थिक सहायता के तौर पर 60 लाख रुपये, तीनों परिवारों का संपूर्ण कर्जा माफ करने और अस्पताल का सारा पैसा प्रसासन के वहन करने पर लिखित में आश्वासन दिया.

पढ़ें. जयपुर: सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में दबे तीन मजदूरों की मौत

ये था मामला : राजधानी के कालवाड़ थाना क्षेत्र में शुक्रवार को सुबह सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में (Jaipur Sewage Treatment Plant Accident) वॉल्व की लीकेज को ठीक करने के लिए चेंबर में तीन मजदूर उतरे थे. इसी क्रम में अचानक ऊपर से मलबा ढह गया. जिसमें तीनों मजदूर दब गए. हादसे में दो की मौत हो गई वहीं तीसरे को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां सोमवार को उसने भी दम तोड़ दिया.

Last Updated : Nov 21, 2022, 11:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.