जयपुर. राजस्थान में कड़ाके की ठंड का दौर जारी है. शुक्रवार रात भी तापमान में 6 डिग्री तक की गिरावट देखने को मिली. अजमेर में पारा 6 डिग्री की गिरावट के साथ 12.6 डिग्री से 6.5 पर आ गया. जयपुर में भी तापमान 13 डिग्री से 9 डिग्री पर आ गया.
मौसम विभाग ने कई जिलों में शीतलहर और घना कोहरा छाए रहने की चेतावनी जारी की है. प्रदेश के कई स्थानों पर हल्की तो कई जगह मध्यम बारिश भी दर्ज की गई है.
राजधानी जयपुर में शुक्रवार के दिन सुबह से ही आसमान में काले बादल छाए रहे और शीतलहर का दौर भी बना रहा. मौसम विभाग की मानें तो हिमाचल प्रदेश में हो रही बर्फबारी का असर राजस्थान पर बना हुआ है और तापमान में लगातार गिरावट जारी है.
पढ़ें- धौलपुरः पंचायत चुनाव में मतदान के दौरान दो पक्षों के बीच फायरिंग, भारी तादाद में पुलिस बल तैनात
पश्चिमी विक्षोभ के चलते प्रदेश के तापमान में आंशिक बढ़ोतरी भी देखने को मिली है. शुक्रवार को दौसा, जयपुर के आसपास के ग्रामीण इलाके और अलवर सहित कई स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी हुई.
मौसम विभाग की चेतावनी
अगले 24 घंटे पश्चिमी राजस्थान के श्रीगंगानगर, चूरू, हनुमानगढ़, बीकानेर, जैसलमेर और पूर्वी राजस्थान के सीकर, झुंझुनू, अलवर, दौसा, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, कोटा, टोंक, बूंदी, बारां सहित कई जिलों में घना कोहरा छाए रहने के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है.