जयपुर. सिटी पार्क उद्घाटन के समारोह मंच पर बीजेपी विधायक अशोक लाहोटी अकेले कांग्रेस लीडर्स के बीच में घिर गए. सीएम अशोक गहलोत से लेकर यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने उनपर जमकर शब्द बाण चलाए. सीएम ने कहा कि पिछली भाजपा सरकार आवासन मंडल और रोडवेज पर ताले लगाना चाहती थी. पचपदरा रिफाइनरी बंद कर दी, लेकिन हमने बीजेपी के प्रोजेक्ट्स के लिए भी पॉजिटिव सोच रखी.
लाहोटी ने दिलाई द्रव्यवती नदी की याद: सिटी पार्क के उद्घाटन मंच पर बीजेपी और कांग्रेस बीच जमकर शब्द बाण चले. पहले बीजेपी विधायक अशोक लाहोटी ने मंच से बीजेपी सरकार की ओर से शुरू किए गए द्रव्यवती प्रोजेक्ट की सुध नहीं लेने के चलते नाले जैसी बदहाल स्थिति होने को लेकर सवाल उठाए. उस तरफ भी ध्यान देने की अपील की. साथ ही मानसरोवर और सांगानेर क्षेत्र में मौजूद डेढ़ सौ से ज्यादा पार्कों की स्थिति बदहाल का हवाला देते हुए उनका जीर्णोद्धार भी आवासन मंडल से करवाए जाने की अपील की. इसके अलावा क्षेत्र में सफाई व्यवस्था, सड़कों का रोशनी और सीवर की उचित व्यवस्था करने की भी मांग की.
पढ़ें: पूनिया का गहलोत पर पलटवार, कहा- जिनके घर शीशे के होते हैं वो दूसरों के घर पर पत्थर नहीं फेंकते
लाहोटी के जरिए बीजेपी पर सीएम ने साधा निशाना: लाहोटी के तंज कसने के बाद बारी सीएम की थी और उन्होंने कोई कसर भी नहीं छोड़ी. उन्होंने कहा कि पूर्वर्ती सरकार के वक्त में एक तरफ रोडवेज को बंद करने की बात चल रही थी, दूसरी तरफ हाउसिंग बोर्ड पर ताले लगने वाले (CM Gehot on Housing board and Roadways) थे. सरकार बदली, हमारी सोच हमेशा पॉजिटिव रहती है. हम कोई काम बंद नहीं करते, चाहे वो पिछली सरकार के ही काम क्यों ना हो. 13 जिलों में पानी देने की योजना ईआरसीपी वसुंधरा राजे ने ये सपना देखा. उसे हम पूरा कर रहे हैं. हमारी योजना पचपदरा रिफाइनरी में थी. वो बीजेपी ने बंद कर दी. आज वो 40 हजार करोड़ के रिफाइनरी 76 हजार करोड़ की हो गई है.
सीएम ने कहा कि आज ईआरसीपी की योजना यदि बंद कर देंगे तो 38 हजार करोड़ की योजना, एक लाख करोड़ पर पहुंच जाएगी. उन्होंने केंद्र सरकार और पीएम नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि वैसे भी पीएम साहब हमारी मदद नहीं करते. आज ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना नहीं बनाए जाने की बात करते हैं. उन्होंने नसीहत दी कि लोकतंत्र में सरकार बदलती रही है, लेकिन कांग्रेस ने 76 साल में लोकतंत्र को मजबूत किया है. अगर लोकतंत्र नहीं होता तो पाकिस्तान की तरह बार-बार सैनिकों का शासन होता. अगर लोकतंत्र नहीं होता तो नरेंद्र मोदी पीएम नहीं बने होते.
पढ़ें: मोदी सरकार दीवाली पर देगी युवाओं को नौकरियां, गहलोत ने कहा इनकी योजना समझ से परे
उन्होंने लाहोटी की ओर इशारा करते हुए कहा कि पिछली बार जो प्रोग्राम हुआ तब लाहोटी ने बहुत तारीफ की थी. आज कंजूसी कर दी. क्योंकि पिछली बार तारीफ की तो पार्टी नेताओं ने इनकी क्लास ले ली थी. उन्होंने कहा कि आपकी पार्टी की सरकार आती है तो वो हमारे जनप्रतिनिधियों को इनवाइट तक नहीं करते. जबकि हम पूर्व एमपी गिरधारी लाल भार्गव को भी बुलाते थे. ये आपकी और हमारी पार्टी में अंतर है. दिल्ली में आज बीजेपी की सरकार है, लेकिन सोच सकारात्मक होना दूसरी बात है.
वहीं सीएम ने मंच से शांति धारीवाल की तारीफ करते हुए कहा कि धारीवाल ने कोटा का हुलिया बदल दिया है. इसी वजह से उन्होंने पहले भी कहा था कि अगली सरकार में भी वो यूडीएच मंत्री का पदभार संभालेंगे. आज इस मंच से भी यही कह रहा हूं, धारीवाल जैसा मंत्री मिलना मुश्किल है. वहीं सीएम ने 1998 के बाद से अब तक कांग्रेस की सरकार में जयपुर में विकास होने की बात कहते हुए, मेट्रो, घाट की गुनी टनल, जेएलएन मार्ग और दूसरे कई प्रोजेक्ट गिनाए. साथ ही कहा कि फाइव स्टार होटल बने जिससे पर्यटक आए. और पर्यटक आए इसलिए फाइव स्टार होटल भी आगे बढ़ रहे हैं. अभी सिटी पार्क का आधा बना है, जब ये पूरा बन जाएगा तो मानसरोवर वासियों को बड़ी सौगात मिल जाएगी.
पढ़ें: वसुंधरा कह रहीं 2023 में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है : डोटासरा
वहीं आवासन मंडल की तारीफ करते हुए कहा कि 14 हजार से ज्यादा मकान बिक गए. भले ही किस्तों में बिके हो. 2 साल में ये पार्क तैयार हुआ, जबकि कोरोना काल था. ये एक बड़ा जज्बा है. उन्होंने अपेक्षा जताई कि मंडल अब बाकी जो शहर बचे गए हैं जहां डिमांड है, वहां भी पहुंचेगा. साथ ही चौपड़ से ट्रांसपोर्ट नगर और मानसरोवर से अजमेर रोड की तरफ मेट्रो बनाने का वादा दोहराते हुए कहा कि इसकी डीपीआर बन चुकी है. टेंडर होने बाकी है. जल्द वो काम भी आगे बढ़ेगा. सपना ये है कि जयपुर के आगे की स्थित क्षेत्रों में भी मेट्रो पहुंचे. बगरू, चौमूं, चाकसू, बस्सी तक मेट्रो जाए.
'लाहोटी कांग्रेस के आदमी, बीजेपी में डेपुटेशन पर': सीएम से पहले यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने लाहोटी पर जमकर चुटकी ली. उन्होंने कहा कि मंडल को राष्ट्रीय—अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई पुरस्कार मिले. जबकि पिछली गवर्नमेंट आवासन मंडल पर ताला लगाना चाहती थी. उन्होंने लाहोटी को सम्बोधित करते हुए कहा कि 'आप तो हमारे आदमी हो, बीजेपी में हमने आपको डेपुटेशन पर भेजा हुआ है', 'जिस पार्टी में आजकल काम कर रहे हो उन लोगों को समझाओ कि उन्होंने 5 साल में एक पौधा नहीं लगाया. इन लोगों को सिर्फ राज को झपटने का शौक है, लेकिन राज चलाने का तरीका नहीं है. आप इस बात का बुरा मत मानना और आप तो बुरा मानेंगे भी नहीं, क्योंकि आप तो डेपुटेशन पर हैं.'