कोटपुतली/जयपुर. देश भर में अमन, शांति व एकता का संदेश देने के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर कांग्रेस सेवा दल की ओर से निकाली जा रही आजादी गौरव यात्रा के कोटपूतली पहुंचने (Azadi Gaurav Yatra in Kotputli) पर शनिवार को विशाल जनसभा का आयोजन किया गया. इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने संबोधन में कहा कि जहां भाजपा देश का धर्म और जाति में बांटने का काम कर रही (CM Gehlot targets BJP in Kotputli) है, वहीं कांग्रेस संविधान और लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई लड़ रही है.
गहलोत ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का हमेशा से ही त्याग, तपस्या, कुर्बानी व बलिदान का इतिहास रहा है. आजादी के संघर्ष में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने अनेकों यात्रा भारतवासियों को अंग्रेजी सरकार के अत्याचार से मुक्ति दिलाने के लिए की. वहीं आजादी के तुरन्त बाद प्रथम प्रधानमंत्री पं. जवाहर लाल नेहरू ने सभी जाति, वर्ग, धर्म के लोगों को साथ लेकर एक आधुनिक भारत की नींव रखी तो वहीं पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इन्दिरा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी ने देश की एकता व अखण्डता को बरकरार रखने के लिए अपने प्राणों की आहुति दी. भारतीय जनता पार्टी उसी एकता व अखण्डता को खतरे में डालकर देशवासियों को धर्म व जाति के नाम पर बांटकर राज करना चाहती है. जबकि कांग्रेस पार्टी एकता, अखण्डता व भाईचारे में विश्वास रखती है. कांग्रेस पार्टी देश भर में संविधान व लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई लड़ रही है.
सभा को सम्बोधित करते हुए पीसीसी अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने भी भारतीय जनता पार्टी को जमकर आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता अपनी एकजुटता के साथ आगामी 2023 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की सरकार बनाने व वर्ष 2024 में केन्द्र की मोदी सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लें. साथ ही उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर भी वंशवाद का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा नेतृत्व जवाब दें कि प्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री राजे के पुत्र, केन्द्र में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के पुत्र साथ ही अन्य नेताओं के पुत्र व पुत्रियों को टिकिट क्यों दी है. आठ साल से लगातार भाजपा के 25 सांसद राजस्थान से दो बार निर्वाचित हो चुके हैं, बावजूद इसके भी एक रुपए की जनकल्याणकारी योजना राजस्थान को नहीं दी गई.
पढ़ें: महंगाई के विरुद्ध कांग्रेस के दबाव से केन्द्र को पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम करनी पड़ी- गहलोत
उच्च शिक्षा व गृह राज्यमंंत्री राजेन्द्र सिंह यादव ने भी जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री की कोटपूतली समेत आसपास के क्षेत्रों पर विशेष कृपा रही है. उन्होंने कोटपूतली को जल्द से जल्द जिला बनाने की मांग करते हुए कोटपूतली को विभिन्न जनकल्याणकारी योजनायें देने पर धन्यवाद् भी ज्ञापित किया. यादव ने कहा कि जोधपुर, करौली जैसी घटनाओं के माध्यम से युवाओं को भटकाने का कार्य किया जाता है. जिससे हमें सतर्क रहने की जरूरत है. कांग्रेस सेवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजी देसाई ने कहा कि आजादी गौरव यात्रा विगत 6 अप्रैल को गुजरात की राजधानी अहमदाबाद के पास स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के साबरमती आश्रम से शुरू हुई थी. जो कि आगामी 1 जून को नई दिल्ली स्थित महात्मा गांधी के समाधि स्थल राजघाट पहुंचकर विसर्जित होगी.
कोटपूतली जिले की मांग पुरानी: वहीं कोटपूतली को जिला बनाने की मांग पर जनता की ओर से आये जबरदस्त उल्लास पर मुख्यमंत्री गहलोत मुस्कुराने लगे. उन्होंने कहा कि जानता हूूं कि कोटपूतली की जिले की मांग वर्षो पुरानी है. गहलोत ने कहा कि नीमकाथाना के विधायक सुरेश मोदी व शाहपुरा विधायक आलोक बेनीवाल की ओर से भी जिले की मांग की गई है. हमने इसको लेकर कमेटी का गठन किया है. जिसका जल्द ही सकारात्मक निर्णय आप सभी को सुनने को मिलेगा.
पढ़ें: पीएम मोदी के 25 साल की तैयारी को गहलोत ने बताया घमंड...खुद कह चुके हैं अगली बार मैं ही बनाऊंगा सरकार
कोटपूतली के लिए दी सौगातें: इस दौरान गहलोत ने क्षेत्रीय विधायक व गृह राज्यमंत्री राजेन्द्र सिंह यादव की मांग पर कस्बा स्थित श्रीमती पानादेवी मोरीजावाला राजकीय कन्या महाविधालय को स्नात्तक से स्नातकोत्तर में क्रमोन्नत किये जाने एवं कोटपूतली कस्बे की शहरी पेयजल योजना के लिए दो टंकियों के निर्माण के लिए 10 करोड़ रुपए दिये जाने की घोषणा भी की. सभा को कैबिनेट मंत्री लालचंद कटारिया, शकुन्तला रावत समेत अन्य नेताओं ने भी सम्बोधित किया.