जयपुर. पूर्ववर्ती सरकार ने लॉ यूनिवर्सिटी और पत्रकारिता विश्वविद्यालय को बंद कर दिया था. लेकिन कांग्रेस सरकार ने (Dr Bhimrao Ambedkar Law University in Jaipur) आते ही इसे दोबारा शुरू भी किया, और अब 380 करोड़ की लागत से विश्वविद्यालय का भवन भी बनाया जा रहा है. बुधवार को डॉ भीमराव अंबेडकर विधि विश्वविद्यालय का शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान सीएम ने मंच से ये बात कही. साथ ही उन्होंने कहा कि आजादी के समय भी वकीलों की बड़ी भूमिका थी. आज भी देश में वकील समुदाय की बड़ी भूमिका है. जिससे कि देश में कानून का राज स्थापित रहे.
डॉ भीमराव अंबेडकर विधि विश्वविद्यालय का बुधवार को शिलान्यास कार्यक्रम में सीएम अशोक गहलोत ने विधि विधान के साथ यहां आधारशिला रखी. इस दौरान सार्वजनिक निर्माण विभाग मंत्री भजन लाल जाटव, उच्च शिक्षा मंत्री राजेंद्र यादव, विधायक गंगा देवी भी मौजूद रही. इस दौरान सीएम ने कहा कि उन्होंने एक सपना देखा था, वो आज साकार हो रहा है. उनका मानना है कि लोकतंत्र में सरकार बदल जाती है, लेकिन जनता के काम रुकने नहीं चाहिए.
380 करोड़ की लागत से बन रहा विवि : सीएम ने कहा कि दुर्भाग्य से पिछली सरकार ने विधि विश्वविद्यालय (CM Gehlot laid Foundation stone of Law University) और पत्रकारिता विश्वविद्यालय को बंद कर दिया. तब उन्होंने फैसला लिया था कि यदि तीसरी बार प्रदेश की जनता ने मौका दिया, तो दोनों विश्वविद्यालयों को शुरू करेंगे और कांग्रेस की सरकार बनने के साथ ही उन्होंने दोनों विश्वविद्यालयों को शुरू किया. आज 380 करोड़ की लागत से विधि विश्वविद्यालय बन रहा है. जिसके लिए करीब 119 करोड़ स्वीकृत किए जा चुके हैं.
उन्होंने बाबासाहेब को याद करते हुए कहा कि संविधान निर्माण करते वक्त उन्होंने जो सपना देखा था, उससे सभी को समानता का अधिकार मिला. आजादी के साथ ही महिलाओं और पुरुषों को बराबर अधिकार मिले हुए हैं. जबकि अमेरिका जैसे देश में महिलाओं को वोट डालने का अधिकार 100 साल बाद मिला था. पहले थाने में एफआईआर दर्ज नहीं होती थी. आज उन्हीं स्थानों में स्वागत कक्ष बनवाए गए हैं. राजस्थान में एफआईआर दर्ज करना कंपलसरी किया गया है. विपक्ष कहता है कि प्रदेश में अपराध बढ़े हैं. लेकिन न्याय सुनिश्चित करने के लिए एफआईआर की संख्या बढ़ाई गई है.
गांधी के देश में जुडिशरी पर दबाव : उन्होंने बीते दिनों प्रदेश में आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जिक्र करते (Foundation stone of Law University in Jaipur) हुए कहा कि पीएम मोदी यहां आए थे, तो उनसे यही बात कही थी कि उनका जो विदेशों में सम्मान हो रहा है वो इस कारण हो रहा है कि वो गांधी के देश से आते हैं. लेकिन दुर्भाग्य की बात ये है कि उसी गांधी के देश में आज जुडिशरी पर दबाव है, ईडी, इनकम टैक्स पर दबाव है, महंगाई-बेरोजगारी भयंकर है.
उन्होंने कहा कि आजादी की जंग में भी वकीलों की भूमिका बहुत बड़ी थी. मोतीलाल नेहरू, महात्मा गांधी, पंडित जवाहरलाल नेहरू ये सभी वकील थे. आज भी वकील समुदाय की देश में बड़ी भूमिका है. जिससे कि देश में कानून का राज स्थापित रहे. क्योंकि कहीं न्याय नहीं मिले, पुलिस सनवाई नहीं करें, तो कानून के पास जाएंगे, ये सोच आज भी बनी हुई है. इस दौरान उन्होंने बताया कि उन्हें विश्वास दिलाया गया है कि हरिदेव जोशी पत्रकारिता विश्वविद्यालय और डॉ भीमराव अंबेडकर विधी विश्वविद्यालय का नया सत्र नई बिल्डिंग से ही शुरू होगा.
सोनिया गांधी ने क्षेत्र को गोद लिया : गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार चिकित्सा क्षेत्र में काम कर रही है. गरीब छात्र कोचिंग जा सके, विदेश जा सके ये व्यवस्था सुनिश्चित की गई है. उनका तो सपना है कि मेट्रो रेल बगरू तक आए. जहां तक बीसलपुर के पानी की मांग है, तो इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं. फिलहाल बीसलपुर में पानी कम है, लेकिन सरकार का प्रयास जारी है. इससे पहले विधायक गंगा देवी ने बताया कि सोनिया गांधी ने इस क्षेत्र को गोद लिया था और आज यहां चार यूनिवर्सिटी खुल गई.
उन्होंने मंच से बीसलपुर के पानी की मांग उठाई साथ ही बताया कि गरीब से गरीब आदमी यहां प्रत्येक महीने 1500 रुपए का पानी डलवाता है. उन्होंने कहा कि रिंग रोड में जिन लोगों की जमीन अधिग्रहण हुई है, उन्हें आज भी पट्टे लेने के लिए भटकना पड़ रहा है. मंत्री राजेंद्र यादव ने कहा कि वो चाहते हैं कि ग्रेजुएशन के सभी कोर्स के साथ एक सब्जेक्ट ऐसा हो जिसमें कानून का बेसिक ज्ञान हो. इस दौरान विधि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ देव स्वरूप ने बताया कि वर्तमान में विश्व विद्यालय से 84 कॉलेज संबद्ध हैं. ये अपनी तरह का देश का तीसरा विश्वविद्यालय है. उनकी कोशिश यही है कि नए सत्र में इसी स्थान पर विधि विश्वविद्यालय संचालित हो.