ETV Bharat / state

इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना : सीएम गहलोत 14 लाख परिवारों के खातों में ट्रांसफर करेंगे 60 करोड़ रुपए

इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के तहत सीएम अशोक गहलोत सोमवार को 14 लाख परिवारों के खातों 60 करोड़ रुपए ट्रांसफर करेंगे. प्रदेश में उज्जवल योजना के तहत 1 अप्रैल, 2023 से यह योजना लागू की जा चुकी है.

Indira Gandhi Gas Cylinder Subsidy Scheme
इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना
author img

By

Published : Jun 4, 2023, 8:40 PM IST

जयपुर. प्रदेश के 14 लाख परिवारों के लिए अच्छी खबर है. इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना को लेकर सोमवार को प्रदेश के सभी 33 जिलों में लाभार्थी उत्सव का आयोजन किया जाएगा. जयपुर के राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बटन दबाकर एक साथ 14 लाख लाभार्थियों के बैंक खातों में 60 करोड़ रुपए का लाभ हस्तांतरित करेंगे.

14 परिवारों के खातों में सीधा लाभ : इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के पात्र उपभोक्ताओं में से 22 लाख उपभोक्ताओं ने इस वर्ष अप्रैल माह में रिफिल बुक कराया. इनमें से महंगाई राहत कैम्पों में पंजीयन करा चुके 14 लाख उपभोक्ताओं के खाते में सीएम गहलोत 500 रुपए सब्सिडी के ट्रांसफर करेंगे. इसके साथ मुख्यमंत्री 10 लाभार्थियों से संवाद भी करेंगे. कार्यक्रम में महंगाई राहत कैम्पों और इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना पर आधारित वीडियो फिल्म भी दिखाई जाएगी. जिला स्तरीय कार्यक्रमों में राज्य सरकार के मंत्री के साथ ही विधायक, अधिकारी और योजना के लाभार्थी उपस्थित रहेंगे. वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए राज्य स्तरीय लाभार्थी उत्सव से जुड़ेंगे.

पढ़ें. LPG Cylinder New Price: जून के पहले दिन मिली राहत, रसोई गैस सिलेंडर हुआ सस्ता, जानें नए रेट

मात्र 500 रुपए में मिल रहा गैस सिलेंडर : बता दें कि इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के अंतर्गत राज्य सरकार की ओर से 76 लाख उपभोक्ताओं को केवल 500 रुपये में गैस सिलेंडर उपलब्ध करवाया जा रहा है. उज्ज्वला योजना में चयनित परिवारों के साथ ही बीपीएल श्रेणी के गैस कनेक्शनधारक परिवार इस योजना के पात्र हैं. सम्पूर्ण राज्य में 1 अप्रैल, 2023 से यह योजना लागू की जा चुकी है. वर्तमान में महंगाई राहत शिविरों में पंजीकरण के माध्यम से योजना का लाभ दिया जा रहा है. अब तक करीब 48.63 लाख परिवार योजना में अपना पंजीकरण करवा चुके हैं. इस योजना में गैस सिलेंडर पंजीयन करवाने के बाद गैस कम्पनियों से प्राप्त ट्रांजेक्शन डाटा के आधार पर माह में दो बार अर्थात् पाक्षिक आधार पर अंतर राशि उपभोक्ता के जनाधार से लिंक खाते में स्वतः जमा करने का प्रावधान रखा गया है.

10 जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेशवासियों को महंगाई से राहत देने के लिए राज्य बजट 2023-24 में 19 हजार करोड़ के महंगाई राहत पैकेज की घोषणा की थी. आमजन को महंगाई से तत्काल राहत देने के लिए 24 अप्रैल से प्रदेश भर में महंगाई राहत कैम्पों का आयोजन भी किया जा रहा है, जिनमें 10 जनकल्याणकारी योजनाओं में पंजीकरण कर गारंटी कार्ड प्रदान किए जा रहे हैं. प्रदेश के करीब 1.43 करोड़ परिवार इन कैम्पों में अपना रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं.

पढे़ं. महंगाई राहत कैम्प के जरिए गहलोत सरकार की 73 लाख लोगों को साधने की कोशिश! 500 रुपए में मिलेंगे गैस सिलेंडर

इतने लाभार्थियों को लाभ हस्तांतरण : लाभार्थी उत्सव के दौरान अजमेर के 54694, अलवर के 59514, बांसवाड़ा के 25615, बारां के 29246, बाड़मेर के 67362, भरतपुर के 58515, भीलवाड़ा के 52064, बीकानेर के 54626, बूंदी के 26613, चित्तौड़गढ़ के 41445, चूरू के 56618, दौसा के 41532, धौलपुर के 25918, डूंगरपुर के 19718, हनुमानगढ़ के 36979, जयपुर के 80100, जैसलमेर के 17584, जालोर के 38115 और झालावाड़ के 39115 उपभोक्ताओं के खातों में लाभ हस्तांतरित किया जाएगा. इसी प्रकार झुंझुनू के 47181, जोधपुर के 65767, करौली के 28460, कोटा के 27509, नागौर के 70517, पाली के 40731, प्रतापगढ़ के 15005, राजसमंद के 27873, सवाई माधोपुर के 26499, सीकर के 61153, सिरोही के 18817, श्रीगंगानगर के 45200, टोंक के 38950 और उदयपुर के 51553 उपभोक्ताओं को प्रत्यक्ष लाभ का हस्तांतरण किया जाएगा.

(प्रेस नोट)

जयपुर. प्रदेश के 14 लाख परिवारों के लिए अच्छी खबर है. इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना को लेकर सोमवार को प्रदेश के सभी 33 जिलों में लाभार्थी उत्सव का आयोजन किया जाएगा. जयपुर के राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बटन दबाकर एक साथ 14 लाख लाभार्थियों के बैंक खातों में 60 करोड़ रुपए का लाभ हस्तांतरित करेंगे.

14 परिवारों के खातों में सीधा लाभ : इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के पात्र उपभोक्ताओं में से 22 लाख उपभोक्ताओं ने इस वर्ष अप्रैल माह में रिफिल बुक कराया. इनमें से महंगाई राहत कैम्पों में पंजीयन करा चुके 14 लाख उपभोक्ताओं के खाते में सीएम गहलोत 500 रुपए सब्सिडी के ट्रांसफर करेंगे. इसके साथ मुख्यमंत्री 10 लाभार्थियों से संवाद भी करेंगे. कार्यक्रम में महंगाई राहत कैम्पों और इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना पर आधारित वीडियो फिल्म भी दिखाई जाएगी. जिला स्तरीय कार्यक्रमों में राज्य सरकार के मंत्री के साथ ही विधायक, अधिकारी और योजना के लाभार्थी उपस्थित रहेंगे. वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए राज्य स्तरीय लाभार्थी उत्सव से जुड़ेंगे.

पढ़ें. LPG Cylinder New Price: जून के पहले दिन मिली राहत, रसोई गैस सिलेंडर हुआ सस्ता, जानें नए रेट

मात्र 500 रुपए में मिल रहा गैस सिलेंडर : बता दें कि इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के अंतर्गत राज्य सरकार की ओर से 76 लाख उपभोक्ताओं को केवल 500 रुपये में गैस सिलेंडर उपलब्ध करवाया जा रहा है. उज्ज्वला योजना में चयनित परिवारों के साथ ही बीपीएल श्रेणी के गैस कनेक्शनधारक परिवार इस योजना के पात्र हैं. सम्पूर्ण राज्य में 1 अप्रैल, 2023 से यह योजना लागू की जा चुकी है. वर्तमान में महंगाई राहत शिविरों में पंजीकरण के माध्यम से योजना का लाभ दिया जा रहा है. अब तक करीब 48.63 लाख परिवार योजना में अपना पंजीकरण करवा चुके हैं. इस योजना में गैस सिलेंडर पंजीयन करवाने के बाद गैस कम्पनियों से प्राप्त ट्रांजेक्शन डाटा के आधार पर माह में दो बार अर्थात् पाक्षिक आधार पर अंतर राशि उपभोक्ता के जनाधार से लिंक खाते में स्वतः जमा करने का प्रावधान रखा गया है.

10 जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेशवासियों को महंगाई से राहत देने के लिए राज्य बजट 2023-24 में 19 हजार करोड़ के महंगाई राहत पैकेज की घोषणा की थी. आमजन को महंगाई से तत्काल राहत देने के लिए 24 अप्रैल से प्रदेश भर में महंगाई राहत कैम्पों का आयोजन भी किया जा रहा है, जिनमें 10 जनकल्याणकारी योजनाओं में पंजीकरण कर गारंटी कार्ड प्रदान किए जा रहे हैं. प्रदेश के करीब 1.43 करोड़ परिवार इन कैम्पों में अपना रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं.

पढे़ं. महंगाई राहत कैम्प के जरिए गहलोत सरकार की 73 लाख लोगों को साधने की कोशिश! 500 रुपए में मिलेंगे गैस सिलेंडर

इतने लाभार्थियों को लाभ हस्तांतरण : लाभार्थी उत्सव के दौरान अजमेर के 54694, अलवर के 59514, बांसवाड़ा के 25615, बारां के 29246, बाड़मेर के 67362, भरतपुर के 58515, भीलवाड़ा के 52064, बीकानेर के 54626, बूंदी के 26613, चित्तौड़गढ़ के 41445, चूरू के 56618, दौसा के 41532, धौलपुर के 25918, डूंगरपुर के 19718, हनुमानगढ़ के 36979, जयपुर के 80100, जैसलमेर के 17584, जालोर के 38115 और झालावाड़ के 39115 उपभोक्ताओं के खातों में लाभ हस्तांतरित किया जाएगा. इसी प्रकार झुंझुनू के 47181, जोधपुर के 65767, करौली के 28460, कोटा के 27509, नागौर के 70517, पाली के 40731, प्रतापगढ़ के 15005, राजसमंद के 27873, सवाई माधोपुर के 26499, सीकर के 61153, सिरोही के 18817, श्रीगंगानगर के 45200, टोंक के 38950 और उदयपुर के 51553 उपभोक्ताओं को प्रत्यक्ष लाभ का हस्तांतरण किया जाएगा.

(प्रेस नोट)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.