जयपुर. गुरुवार शाम नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री की शपथ लेंगे. ऐसे में मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में सीएम अशोक गहलोत शामिल नहीं होगों. सीएम गहलोत ने जयपुर से नरेंद्र मोदी को धन्यवाद अर्पित कर दिया. साथ ही गहलोत ने कटाक्ष करते हुए कहा कि शपथ से पहले ही केंद्र सरकार, 3 राज्यों में चुनी गई सरकार को अस्थिर करने की कोशिश कर रही है.
देश के प्रधानमंत्री के तौर पर नरेंद्र मोदी गुरुवार दूसरी बार अपने पद की शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण के दौरान देशभर के वीआईपी गेस्ट भी मौजूद रहेंगे. इनमें देश के राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल हैं. लेकिन राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शरीक नहीं होंगे.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नई सरकार को धन्यवाद तो दिया है, लेकिन इसके साथ ही उन्होंने भाजपा की नई चुनी हुई सरकार पर जबरदस्त हमला भी किया है. गुरुवार एक ट्वीट करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लिखा की शपथ लेने से पहले ही भाजपा की नई चुनी हुई सरकार विपक्षी दलों की राज्य सरकारों को अस्थिर करने का प्रयास कर रही है. गहलोत ने अपनी ट्वीट में लिखा है कि नई चुनी हुई सरकार पश्चिम बंगाल, कर्नाटक और मध्य प्रदेश जैसे विपक्षी दलों की राज्य सरकारों को शपथ लेने से पहले ही अस्थिर करने का प्रयास कर रही है.