जयपुर. राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' (Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra) को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व कम्युनिकेशन प्रमुख जयराम रमेश ने बुधवार को संयुक्त प्रेसवार्ता की. हालांकि, इस दौरान नेटवर्क की खासा दिक्कतें पेश आई. जिसके कारण सीएम की बातें जनता तक पहुंचने में वक्त लगा. बहरहाल, प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान में बीते चार सालों में लागू की गई योजनाओं की जानकारी दी. जिसमें उड़ान योजना, चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना, बिजली बिलों में राहत और संविदाकर्मियों के लिए बनाए गए काडर शामिल रहे.
इस बीच सीएम गहलोत ने आम जनता के बीच हो रही उस चर्चा का भी जिक्र किया, जिसमें कहा जा रहा है कि 2024 के बाद देश में चुनाव नहीं होंगे. गहलोत ने कहा कि उन्हें भरोसा है कि देश की जनता इसे स्वीकार नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि मोदी का मॉडल चुनाव जीतने का मॉडल हो (CM Ashok Gehlot targets central government) सकता है और धर्म के नाम पर भले ही ये सत्ता में आ गए हों, लेकिन राहुल गांधी चाहते हैं कि लोकतंत्र में प्रिंसिपल, पॉलिसी और प्रोग्राम के आधार पर राजनीति होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और राहुल गांधी संविधान के अनुसार राजनीति और देश चलाने में विश्वास करते हैं.
वहीं, इस बीच गहलोत ने अपनी सरकार की योजनाओं का जमकर बखान भी किया. उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार की योजनाओं ने महंगाई से त्रस्त आम जनता को (Rahul Gandhi with democracy) राहत दी है. चाहे वो उड़ान योजना हो, इंदिरा रसोई योजना हो, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना हो या फिर किसान कर्ज माफी के साथ ही 8 लाख लोगों के बिजली बिल फ्री कर हमने आम जनता को राहत पहुंचाने का काम किया है.
संविदाकर्मियों के लिए बने रूल्स: इस दौरान गहलोत ने संविदाकर्मियों के लिए बनाए गए सर्विस रूल्स के बारे में भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि प्रदेश में जो संविदाकर्मी लगे हुए हैं उनके लिए सरकार के नई रूल्स से 110000 लोगों को सीधा फायदा होने जा रहा है, क्योंकि अब संविदाकर्मियों के लिए राजस्थान में कॉन्ट्रैक्ट सर्विस रूल बना दिया गया है. गहलोत ने कहा कि जो संविदाकर्मी पांच साल काम करेगा, उसको परमानेंट कर दिया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि क्योंकि सरकारी नौकरी में आरक्षण का प्रावधान होता है, लेकिन इसमें आरक्षण का प्रावधान नहीं है. बावजूद इसके जैसे-जैसे जगह खाली होगी, वैसे-वैसे इसमें आरक्षण का प्रावधान किए जाएंगे.
सरकार की चौथी वर्षगांठ पर नहीं होगा अनावश्यक खर्च: मुख्यमंत्री ने कहा कि 17 दिसंबर को सरकार के 4 साल पूरे होने जा रहे हैं, लेकिन इस बार हमने निर्णय लिया है कि सरकार अपनी चौथी वर्षगांठ सादगी से मनाएगी. इसमें कोई अनावश्यक खर्च नहीं किया जाएगा.
ईस्टर्न कैनाल परियोजना पर बोले सीएम: मुख्यमंत्री ने उक्त मसले को लकेर जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि गजेंद्र सिंह इस पर बयान तो देते हैं, लेकिन इस योजना को आगे बढ़ाने की दिशा में कोई काम नहीं करते हैं.