ETV Bharat / state

महंगाई राहत कैम्प के जरिए गहलोत सरकार की 73 लाख लोगों को साधने की कोशिश! 500 रुपए में मिलेंगे गैस सिलेंडर

राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले सीएम गहलोत सरकार रिपीट करने के लिए हर एक प्रयास कर रहे हैं. इसी के तहत उन्होंने महंगाई राहत कैम्प के जरिए 500 रुपए में गैस सिलेंडर देकर 73 लाख लोगों को साधने की कोशिश की है.

CM Ashok Gehlot Targets 73 Lakh People
CM Ashok Gehlot Targets 73 Lakh People
author img

By

Published : Apr 24, 2023, 9:48 AM IST

Updated : Apr 24, 2023, 11:04 AM IST

जयपुर. विधानसभा चुनाव से ठीक पहले गहलोत सरकार ने 73 लाख लोगों को साधने की कोशिश की है. जिसके लिए रविवार को सीएम गहलोत ने महंगाई राहत कैम्प का पोर्टल लॉन्च किया. इसके जरिए आमजन सोमवार से रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे. महंगाई राहत कैम्प में रजिस्ट्रेशन के साथ ही उज्जवला योजना पात्र महिलाओं को 500 रुपए में घरेलू गैस सिलेंडर मिलेगा. इस दौरान सीएम अशोक गहलोत ने केंद्र सरकार से भी राजस्थान की तर्ज पर सस्ता गैस सिलेंडर देने की मांग की.

500 रुपए में सिलेंडर दें केंद्र सरकार : गहलोत सरकार की ओर से अपने आखिरी बजट में की गई घोषणाओं को आज से पूरा करना शुरू किया जाएगा. सीएम ने उज्जवला योजना के लाभार्थियों को 500 रुपए में गैस सिलेंडर देने की घोषणा की थी, जो आज से मिलनी शुरू हो जाएगी. पॉर्टल लॉन्चिंग के दौरान सीएम गहलोत ने कहा कि राजस्थान में प्रदेश सरकार की ओर से मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर योजना के तहत 73 लाख उज्ज्वला और बीपीएल परिवारों को 500 रुपए में गैस सिलेंडर देने का प्रावधान किया गया है. केंद्र सरकार को भी गरीबों को राहत देने के लिए राजस्थान की तरह पूरे देश में 500 रुपए में गैस सिलेंडर उपलब्ध करवाना चाहिए.

पढ़ें. सीएम आज करेंगे महंगाई राहत कैम्प की शुुरुआत, जानिए कैसे मिलेगा इन 10 योजनाओं का लाभ

आयुष्मान भारत योजना का दायरा बढ़े : गहलोत ने कहा कि देश के हर नागरिक को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिलना चाहिए. राजस्थान सरकार ने जिस तरह से मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत 25 लाख रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा का प्रावधान किया है, उसी तर्ज पर केंद्र सरकार को आयुष्मान भारत योजना के दायरे को बढ़ाना चाहिए. इसे सामाजिक, आर्थिक, जातिगत गणना के आधार पर नहीं बल्कि सभी को एक गणना में जोड़ते हुए 25 लाख रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा लागू करना चाहिए.

देशभर में लागू करें शहरी रोजगार गारंटी योजना : अशोक गहलोत ने राजस्थान की तर्ज पर देश भर में शहरी रोजगार गारंटी योजना लागू करने की मांग केंद्र सरकार से की है. सीएम गहलोत ने कहा कि बेरोजगारों की बढ़ती समस्या को देखते हुए शहरी रोजगार गारंटी योजना राजस्थान की तर्ज पर केंद्र सरकार को भी लागू करनी चाहिए, ताकि बेरोजगारों को राहत मिल सके. राजस्थान में शहरी क्षेत्रों के बेरोजगारों को राहत देने के लिए मनरेगा की तर्ज पर इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना संचालित की जा रही है. इसके साथ गहलोत ने पशुपालकों को लंपी रोग में मृत दुधारू पशुओं के लिए आर्थिक सहायता लागू करने की भी केंद्र सरकार मांग की है.

जयपुर. विधानसभा चुनाव से ठीक पहले गहलोत सरकार ने 73 लाख लोगों को साधने की कोशिश की है. जिसके लिए रविवार को सीएम गहलोत ने महंगाई राहत कैम्प का पोर्टल लॉन्च किया. इसके जरिए आमजन सोमवार से रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे. महंगाई राहत कैम्प में रजिस्ट्रेशन के साथ ही उज्जवला योजना पात्र महिलाओं को 500 रुपए में घरेलू गैस सिलेंडर मिलेगा. इस दौरान सीएम अशोक गहलोत ने केंद्र सरकार से भी राजस्थान की तर्ज पर सस्ता गैस सिलेंडर देने की मांग की.

500 रुपए में सिलेंडर दें केंद्र सरकार : गहलोत सरकार की ओर से अपने आखिरी बजट में की गई घोषणाओं को आज से पूरा करना शुरू किया जाएगा. सीएम ने उज्जवला योजना के लाभार्थियों को 500 रुपए में गैस सिलेंडर देने की घोषणा की थी, जो आज से मिलनी शुरू हो जाएगी. पॉर्टल लॉन्चिंग के दौरान सीएम गहलोत ने कहा कि राजस्थान में प्रदेश सरकार की ओर से मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर योजना के तहत 73 लाख उज्ज्वला और बीपीएल परिवारों को 500 रुपए में गैस सिलेंडर देने का प्रावधान किया गया है. केंद्र सरकार को भी गरीबों को राहत देने के लिए राजस्थान की तरह पूरे देश में 500 रुपए में गैस सिलेंडर उपलब्ध करवाना चाहिए.

पढ़ें. सीएम आज करेंगे महंगाई राहत कैम्प की शुुरुआत, जानिए कैसे मिलेगा इन 10 योजनाओं का लाभ

आयुष्मान भारत योजना का दायरा बढ़े : गहलोत ने कहा कि देश के हर नागरिक को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिलना चाहिए. राजस्थान सरकार ने जिस तरह से मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत 25 लाख रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा का प्रावधान किया है, उसी तर्ज पर केंद्र सरकार को आयुष्मान भारत योजना के दायरे को बढ़ाना चाहिए. इसे सामाजिक, आर्थिक, जातिगत गणना के आधार पर नहीं बल्कि सभी को एक गणना में जोड़ते हुए 25 लाख रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा लागू करना चाहिए.

देशभर में लागू करें शहरी रोजगार गारंटी योजना : अशोक गहलोत ने राजस्थान की तर्ज पर देश भर में शहरी रोजगार गारंटी योजना लागू करने की मांग केंद्र सरकार से की है. सीएम गहलोत ने कहा कि बेरोजगारों की बढ़ती समस्या को देखते हुए शहरी रोजगार गारंटी योजना राजस्थान की तर्ज पर केंद्र सरकार को भी लागू करनी चाहिए, ताकि बेरोजगारों को राहत मिल सके. राजस्थान में शहरी क्षेत्रों के बेरोजगारों को राहत देने के लिए मनरेगा की तर्ज पर इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना संचालित की जा रही है. इसके साथ गहलोत ने पशुपालकों को लंपी रोग में मृत दुधारू पशुओं के लिए आर्थिक सहायता लागू करने की भी केंद्र सरकार मांग की है.

Last Updated : Apr 24, 2023, 11:04 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.