ETV Bharat / state

सीएम अशोक गहलोत ने कहा- राजस्थान में जीत रही कांग्रेस, कार्यशाला से सचिन पायलट ने काटी कन्नी, गैरहाजिरी पर चर्चाओं का बाजार गर्म - Congress Workshop in Jaipur

राजधानी जयपुर स्थित बिरला ऑडिटोरियम में (Congress Workshop in Jaipur) प्रदेश कांग्रेस की ओर से बुधवार को आयोजित कार्यशाला में एक साथ कई चीजें देखने को मिली. एक ओर पायलट की गैरहाजिरी के बावजूद मंच पर उनकी नेमप्लेट की सीट लगी रही तो वहीं, दूसरी ओर सीएम गहलोत ने एक बार फिर से जीत का दावा किया.

Congress Workshop in Jaipur
Congress Workshop in Jaipur
author img

By

Published : Apr 19, 2023, 4:51 PM IST

Updated : Apr 19, 2023, 8:20 PM IST

राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा.

जयपुर. राजस्थान कांग्रेस की ओर से बुधवार को राजधानी के बिरला ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यशाला में एक साथ कई चीजें देखने को मिली. इस कार्यशाला में भले ही राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट शामिल नहीं हुए, लेकिन उनको लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म रहा. दरअसल, सचिन पायलट इस कार्यशाला में नहीं आए, लेकिन उनके नाम की नेमप्लेट वाली सीट मंच पर प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा के बगल में लगी दिखी. साथ ही सबसे खास बात तो यह रही कि पायलट की गैरहाजिरी के बावजूद उनके नाम की नेमप्लेट को मंच से नहीं हटाया गया. इसको लेकर प्रदेश प्रभारी रंधावा ने इशारों-इशारों में कई बार संकेत भी दिए और इसे हटाने से मना कर दिया.

दूसरी चौंकाने वाली घटना मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की एंट्री के दौरान देखने को मिली. जैसे ही सीएम बिरला ऑडिटोरियम में प्रवेश किए वैसे ही मंत्री राजेंद्र गुढ़ा वहां से रवाना हो गए. इससे पहले मंत्री राजेंद्र गुढ़ा जब बिरला ऑडिटोरियम पहुंचे तो उस समय भी उन्होंने मीडिया से अनौपचारिक बात में यह कहा था कि हो सकता है कि ये उनकी आखिरी मीटिंग हो.

पढ़ेंः गोविंद सिंह डोटासरा ने राजेंद्र राठौड़ पर कसा तंज, बुढ़ापे में हुई है उनकी राजनीतिक शादी

पायलट के बयान पर डोटासरा का तंज - उधर, इस बैठक में सबसे पहले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने अपनी बात रखी. उन्होंने सचिन पायलट के झुंझुनू में दिए गए उस बयान पर तंज कसा, जिसमें उन्होंने अपने विरोधियों का धुआं निकालने की बात कही थी. डोटासरा ने कहा कि इस बिरला ऑडिटोरियम में बैठा कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता ताकतवर है. ये सभी भाजपा की धुआं निकाल सकते हैं.

जयपुर में कांग्रेस की कार्यशाला

15 दिन में होगा संगठन का विस्तार - डोटासरा ने आगे कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि अगले 15 दिनों में प्रदेश कांग्रेस संगठन का विस्तार हो जाएगा. उन्होंने कहा कि पीसीसी के साथ ही डीसीसी का भी विस्तार किया जाएगा. जिसकी तैयारी हो चुकी है और रंधावा दिल्ली से पूरी ताकत लेकर आए हैं. चुनाव में टिकट को लेकर डोटासरा ने कहा कि जो व्यक्ति सर्वे में बेहतर पाया जाएगा, उसे ही पार्टी टिकट देगी. जिनका प्रदर्शन खराब होगा उनका टिकट कटना तय है.

सीएम ने किया बड़ा दावा - वहीं, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा हमारे सर्वे में कांग्रेस जीत रही है. असल में सभागार में मुख्यमंत्री को शाम चार बजे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करना था. लेकिन उनका भाषण पहले ही आ गया. जिसकी प्रमुख बातें दो घंटे पहले ही 2 बजे भेज दी गई. जिसमें कराए गए सर्वे का हवाला देते हुए कहा गया कि पार्टी दोबारा सत्ता में आ रही है. साथ ही पार्टी के कार्यकर्ताओं को महंगाई राहत कैंप के जरिए जागरूकता फैलाने की बात कही गई.

राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा.

जयपुर. राजस्थान कांग्रेस की ओर से बुधवार को राजधानी के बिरला ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यशाला में एक साथ कई चीजें देखने को मिली. इस कार्यशाला में भले ही राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट शामिल नहीं हुए, लेकिन उनको लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म रहा. दरअसल, सचिन पायलट इस कार्यशाला में नहीं आए, लेकिन उनके नाम की नेमप्लेट वाली सीट मंच पर प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा के बगल में लगी दिखी. साथ ही सबसे खास बात तो यह रही कि पायलट की गैरहाजिरी के बावजूद उनके नाम की नेमप्लेट को मंच से नहीं हटाया गया. इसको लेकर प्रदेश प्रभारी रंधावा ने इशारों-इशारों में कई बार संकेत भी दिए और इसे हटाने से मना कर दिया.

दूसरी चौंकाने वाली घटना मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की एंट्री के दौरान देखने को मिली. जैसे ही सीएम बिरला ऑडिटोरियम में प्रवेश किए वैसे ही मंत्री राजेंद्र गुढ़ा वहां से रवाना हो गए. इससे पहले मंत्री राजेंद्र गुढ़ा जब बिरला ऑडिटोरियम पहुंचे तो उस समय भी उन्होंने मीडिया से अनौपचारिक बात में यह कहा था कि हो सकता है कि ये उनकी आखिरी मीटिंग हो.

पढ़ेंः गोविंद सिंह डोटासरा ने राजेंद्र राठौड़ पर कसा तंज, बुढ़ापे में हुई है उनकी राजनीतिक शादी

पायलट के बयान पर डोटासरा का तंज - उधर, इस बैठक में सबसे पहले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने अपनी बात रखी. उन्होंने सचिन पायलट के झुंझुनू में दिए गए उस बयान पर तंज कसा, जिसमें उन्होंने अपने विरोधियों का धुआं निकालने की बात कही थी. डोटासरा ने कहा कि इस बिरला ऑडिटोरियम में बैठा कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता ताकतवर है. ये सभी भाजपा की धुआं निकाल सकते हैं.

जयपुर में कांग्रेस की कार्यशाला

15 दिन में होगा संगठन का विस्तार - डोटासरा ने आगे कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि अगले 15 दिनों में प्रदेश कांग्रेस संगठन का विस्तार हो जाएगा. उन्होंने कहा कि पीसीसी के साथ ही डीसीसी का भी विस्तार किया जाएगा. जिसकी तैयारी हो चुकी है और रंधावा दिल्ली से पूरी ताकत लेकर आए हैं. चुनाव में टिकट को लेकर डोटासरा ने कहा कि जो व्यक्ति सर्वे में बेहतर पाया जाएगा, उसे ही पार्टी टिकट देगी. जिनका प्रदर्शन खराब होगा उनका टिकट कटना तय है.

सीएम ने किया बड़ा दावा - वहीं, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा हमारे सर्वे में कांग्रेस जीत रही है. असल में सभागार में मुख्यमंत्री को शाम चार बजे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करना था. लेकिन उनका भाषण पहले ही आ गया. जिसकी प्रमुख बातें दो घंटे पहले ही 2 बजे भेज दी गई. जिसमें कराए गए सर्वे का हवाला देते हुए कहा गया कि पार्टी दोबारा सत्ता में आ रही है. साथ ही पार्टी के कार्यकर्ताओं को महंगाई राहत कैंप के जरिए जागरूकता फैलाने की बात कही गई.

Last Updated : Apr 19, 2023, 8:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.