ETV Bharat / state

Cm Gehlot in Abu Road: गहलोत ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा- घबराकर कॉमन सिविल कोड क़ानून ले आई..आप को भी घेरा

सीएम अशोक गहलोत रविवार को आबूरोड (Cm Ashok Gehlot in Abu Road) पहुंचे. जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. गहलोत ने आम आदमी पार्टी पर भी हमला बोला.

सीएम गहलोत पहुंचे आबूरोड
सीएम गहलोत पहुंचे आबूरोड
author img

By

Published : Oct 30, 2022, 6:34 PM IST

Updated : Oct 30, 2022, 10:15 PM IST

सिरोही. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गुजरात में चुनावी सभा में भाग लेने के बाद रविवार शाम आबूरोड (Cm Ashok Gehlot Reached abu road) के मानपुर हवाई पट्टी पहुंचे. जहां पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. हैलीपेड पर मीडिया से बातचीत करते हुए सीएम अशोक गहलोत ने भाजपा की गुजरात सरकार Cm Gehlot target BJP पर निशाना साधा.

उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार गुजरात में होने वाले जनमत से घबराकर आनन फानन में कॉमन सिविल कोड क़ानून लेकर आई है. प्रधानमंत्री हर 7 दिन में गुजरात का दौरा कर रहे हैं और रुक रहे हैं. गुजरात में कांग्रेस अच्छा प्रदर्शन कर रही है. उन्होंने भाजपा और आम आदमी पार्टी को भी आड़े हाथ लेते हुए कहा कि भाजपा अपना जनमत प्रदेश में खो चुकी है तो आम आदमी पार्टी ने अपने पोस्टर से महात्मा गांधी तक को हटा दिया है. ऐसे में आम आदमी पार्टी को गुजरात में घुसने का अधिकार नहीं है.

सीएम अशोक गहलोत का बयान

पढ़ें: DA Hike in Rajasthan : 8 लाख राज्य कर्मचारियों को सीएम का तोहफा, मिलेगा बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता

युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़: उन्होंने कहा कि हम भी भगत सिंह, बाबा साहेब अम्बेडकर का सम्मान करते हैं पर देश में गांधी का अपना अलग स्थान है. गुजरात के गांधी को अपने पोस्टर से हटा दिया ऐसे में उनको तो गुजरात में घुसने नहीं दिया जाना चाहिए. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुजरात में व्याप्त अव्यवस्थाओं के बारे में बोलते हुए कहा कि गुजरात में अब तक 22 बार विभिन्न भर्ती के परीक्षा पत्र आउट हो चुके हैं. जिसके चलते युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ हुआ है. उन्होंने कहा कि राजस्थान में पेपर लीक होने पर उसमें शामिल लोगों को जेल तक भेजने का काम करने के साथ ही कानून बना चुके हैं.

सीएम अशोक गहलोत

आमजन समर्पित बजट पेश होगा: मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि कुछ ही दिनों में आम बजट को लेकर बैठक प्रारंभ करने वाले हैं. इस बार आमजन को समर्पित बजट प्रस्तुत किया जाएगा. आमजन की छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी समस्याओं को बजट में शामिल किया जाएगा. आबूरोड नगर पालिका में 18 बार अधिशासी अधिकारी बदलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि आबूरोड में अतिरिक्त ध्यान देने की आवश्यकता है. हम भी ध्यान देंगे और आप लोग भी ध्यान दें. मीडिया की जिम्मेदारी ज्यादा है कि वह इस तरह की समस्याओं को सरकार के सामने लाए. मीडिया को चाहिए कि वह सरकार की भी खिंचाई करें. सरकार को मालूम है कि आबूरोड में कोई न कोई समस्या हमेशा बनी रहती है फिर भी उसके निराकरण को लेकर कार्रवाई करेंगे.

माउंट आबू को दूर करने का करेंगे प्रयास: उन्होंने कहा कि आबूरोड को माउंट आबू से मेरा लगाव है. बहुत जल्द ही समस्याओं का दूर करने के लिए उचित कदम उठाएंगे. माउंट आबू में जोनल मास्टर प्लान लगने के बाद आमजन को कोई राहत नहीं मिलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जल्दी सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा. इस दौरान राज्यसभा सांसद नीरज डांगी, कांग्रेसी नेता रतन देवासी, राकेश रावल, हरीश चौधरी, निखिल जोशी सहित सैकड़ों पदाधिकारी और कार्यकर्त्ता मौजूद रहे.

सिरोही. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गुजरात में चुनावी सभा में भाग लेने के बाद रविवार शाम आबूरोड (Cm Ashok Gehlot Reached abu road) के मानपुर हवाई पट्टी पहुंचे. जहां पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. हैलीपेड पर मीडिया से बातचीत करते हुए सीएम अशोक गहलोत ने भाजपा की गुजरात सरकार Cm Gehlot target BJP पर निशाना साधा.

उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार गुजरात में होने वाले जनमत से घबराकर आनन फानन में कॉमन सिविल कोड क़ानून लेकर आई है. प्रधानमंत्री हर 7 दिन में गुजरात का दौरा कर रहे हैं और रुक रहे हैं. गुजरात में कांग्रेस अच्छा प्रदर्शन कर रही है. उन्होंने भाजपा और आम आदमी पार्टी को भी आड़े हाथ लेते हुए कहा कि भाजपा अपना जनमत प्रदेश में खो चुकी है तो आम आदमी पार्टी ने अपने पोस्टर से महात्मा गांधी तक को हटा दिया है. ऐसे में आम आदमी पार्टी को गुजरात में घुसने का अधिकार नहीं है.

सीएम अशोक गहलोत का बयान

पढ़ें: DA Hike in Rajasthan : 8 लाख राज्य कर्मचारियों को सीएम का तोहफा, मिलेगा बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता

युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़: उन्होंने कहा कि हम भी भगत सिंह, बाबा साहेब अम्बेडकर का सम्मान करते हैं पर देश में गांधी का अपना अलग स्थान है. गुजरात के गांधी को अपने पोस्टर से हटा दिया ऐसे में उनको तो गुजरात में घुसने नहीं दिया जाना चाहिए. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुजरात में व्याप्त अव्यवस्थाओं के बारे में बोलते हुए कहा कि गुजरात में अब तक 22 बार विभिन्न भर्ती के परीक्षा पत्र आउट हो चुके हैं. जिसके चलते युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ हुआ है. उन्होंने कहा कि राजस्थान में पेपर लीक होने पर उसमें शामिल लोगों को जेल तक भेजने का काम करने के साथ ही कानून बना चुके हैं.

सीएम अशोक गहलोत

आमजन समर्पित बजट पेश होगा: मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि कुछ ही दिनों में आम बजट को लेकर बैठक प्रारंभ करने वाले हैं. इस बार आमजन को समर्पित बजट प्रस्तुत किया जाएगा. आमजन की छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी समस्याओं को बजट में शामिल किया जाएगा. आबूरोड नगर पालिका में 18 बार अधिशासी अधिकारी बदलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि आबूरोड में अतिरिक्त ध्यान देने की आवश्यकता है. हम भी ध्यान देंगे और आप लोग भी ध्यान दें. मीडिया की जिम्मेदारी ज्यादा है कि वह इस तरह की समस्याओं को सरकार के सामने लाए. मीडिया को चाहिए कि वह सरकार की भी खिंचाई करें. सरकार को मालूम है कि आबूरोड में कोई न कोई समस्या हमेशा बनी रहती है फिर भी उसके निराकरण को लेकर कार्रवाई करेंगे.

माउंट आबू को दूर करने का करेंगे प्रयास: उन्होंने कहा कि आबूरोड को माउंट आबू से मेरा लगाव है. बहुत जल्द ही समस्याओं का दूर करने के लिए उचित कदम उठाएंगे. माउंट आबू में जोनल मास्टर प्लान लगने के बाद आमजन को कोई राहत नहीं मिलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जल्दी सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा. इस दौरान राज्यसभा सांसद नीरज डांगी, कांग्रेसी नेता रतन देवासी, राकेश रावल, हरीश चौधरी, निखिल जोशी सहित सैकड़ों पदाधिकारी और कार्यकर्त्ता मौजूद रहे.

Last Updated : Oct 30, 2022, 10:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.