ETV Bharat / state

1528 करोड़ से 2642 नगरीय सड़कों की होगी मरम्मत और निर्माण, सीएम ने क्वालिटी को लेकर जताई चिंता - ईटीवी भारत राजस्थान न्यूज

सीएम अशोक गहलोत ने 232 नगर निकायों में 4101 सड़क विकास (Ashok Gehlot laid the foundation stone ) कार्यों का शिलान्यास किया. इस दौरान सीएम ने साफ कहा कि सड़कों की गुणवत्ता को लेकर कोई समझौता नहीं होना चाहिए.

CM Ashok Gehlot,  Ashok Gehlot laid the foundation stone
सीएम ने क्वालिटी को लेकर जताई चिंता.
author img

By

Published : Jul 15, 2023, 8:38 PM IST

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के 232 नगर निकायों में 4 हजार 101 सड़क विकास कार्यों का शिलान्यास किया. 1528 करोड़ रुपए की लागत से राज्य में 2642 किमी लंबी सड़कों का निर्माण होगा. गहलोत ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान कहा कि किसी भी प्रदेश की प्रगति में मजबूत सड़क तंत्र का महत्वपूर्ण योगदान होता है.

इसी भावना के अनुरूप राज्य सरकार की ओर से सड़कों के सुदृढ़ीकरण और नवीनीकरण कार्य किया जा रहा है. 250 से ज्यादा जनसंख्या वाले ट्राइबल-डेजर्ट क्षेत्र और 350 से ज्यादा जनसंख्या वाले अन्य क्षेत्रों को भी सड़कों से जोड़ा जा रहा है. इस दौरान सीएम ने अधिकारियों को सड़कों की गुणवत्ता के साथ कार्यों को समय पर पूरा कराने के निर्देश दिए. उन्होंने सीकर में सड़क के गड्ढे में गिरने से बच्चे की मौत पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होना चाहिए. विशेषज्ञों और थर्ड पार्टी के अलावा जिला प्रशासन के अधिकारी और जनप्रतिनिधि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता पर निगरानी रखें.

  • वी.सी. के माध्यम से स्थानीय निकायों में सड़क सम्बन्धी विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास समारोह। https://t.co/oo3B7cE0VS

    — Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) July 15, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ेंः राजस्थान के लोगों को अशोक गहलोत का गिफ्ट, अब बिजली बिल में 200 यूनिट तक मिलेंगे ये बड़े फायदे

दुर्घटनाएं रोकने पर विशेष ध्यानः गहलोत ने कहा कि सड़क निर्माण के साथ-साथ सड़क दुर्घटनाएं रोकने पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है. प्रदेश के 1 हजार 548 ब्लैक स्पॉट को चिह्नित कर 1 हजार 365 को दुरूस्त कर दिया गया है. विशेषज्ञों की ओर से निरीक्षण के साथ ही अब सड़क बनाने वाली कम्पनी की जिम्मेदारी भी 5 साल कर दी गई है. वहीं, जयपुर में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर रोड एंड बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन के निर्माण के लिए 55 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं. सीएम ने कहा कि प्रदेश में शाहजहांपुर से अजमेर, बर से बिलाड़ा और सीकर से बीकानेर सड़क मार्गों को सड़क दुर्घटना मुक्त कराने के लिए विशेषज्ञों से ऑडिट कराई गई है. इन्हें दुर्घटना मुक्त बनाने की पहल की गई है, जिसका काम जल्द पूरा हो जाएगा।. इस दौरान सीएम ने नई राहत कैंप में 1.79 करोड़ पंजीकृत परिवारों को राहत मिलने और प्रशासन शहरों/गांवों के संग अभियान में साढ़े 8 लाख से ज्यादा पट्टे जारी करने की भी बात कही.

धारीवाल बोले, मजबूत हो रहा आधारभूत ढांचाः इससे पहले यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि नगर निकायों में सड़कों के कार्य हर वर्ष बढ़ाकर आधारभूत ढांचे को मजबूत बनाया जा रहा है. ये काम जनप्रतिनिधियों और स्थानीय जनता की राय लेकर हो रहे हैं. वहीं कार्यक्रम में हेरिटेज नगर निगम से जुड़े मंत्री महेश जोशी ने कहा कि शहर के वॉल सिटी में भी किसी तरह की कमी नहीं आने दी. अकेले हवामहल विधानसभा क्षेत्र में 5 नए कॉलेज खोले गए, सेटेलाइट हॉस्पिटल, गणगौरी अस्पताल का एक्सटेंशन, स्कूलों को क्रमोन्नत जैसे काम किए. उन्होंने कहा कि आज करीब 20 करोड़ की सड़कों की सौगात दी गई है. उन्होंने माना कि निगम के पास पैसे की कमी है और यही स्थिति सभी स्थानीय निकायों की रहती है. लेकिन सरकार के सहयोग से इस क्षेत्र में रहने वाले लोगों को सड़कों का लाभ मिलेगा, परेशानियां कम होंगी. उन्होंने कहा कि सड़कें बनाते वक्त सीएम के निर्देशों की पालना की जाएगी. अभी बारिश के दौरान सड़क बनाना पैसे की बर्बादी होगा, इसलिए मानसून के बाद करीब 15 सितंबर से सड़कों के निर्माण कार्य को शुरू किया जाएगा. हाल ही में जो सड़के बनी हैं, उनमें भी कुछ प्रॉब्लम रही है. इसके संबंध में पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर्स को सड़कों की क्वालिटी चेक कराने के निर्देश दिए हैं.

वहीं हेरिटेज निगम महापौर मुनेश गुर्जर ने कहा कि पार्षद सीधे जनता से जुड़ा होता है. उसे अपने क्षेत्र की प्राथमिकता पता होती है. उनकी प्राथमिकता के आधार पर यदि सड़कों का निर्माण होगा, तो स्थानीय लोगों को फायदा मिलेगा. उन्होंने कहा कि निगम के आर्थिक हालात कमजोर रहते हैं, सड़कों के लिए बजट दिया है, ये बड़ी सौगात है.

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के 232 नगर निकायों में 4 हजार 101 सड़क विकास कार्यों का शिलान्यास किया. 1528 करोड़ रुपए की लागत से राज्य में 2642 किमी लंबी सड़कों का निर्माण होगा. गहलोत ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान कहा कि किसी भी प्रदेश की प्रगति में मजबूत सड़क तंत्र का महत्वपूर्ण योगदान होता है.

इसी भावना के अनुरूप राज्य सरकार की ओर से सड़कों के सुदृढ़ीकरण और नवीनीकरण कार्य किया जा रहा है. 250 से ज्यादा जनसंख्या वाले ट्राइबल-डेजर्ट क्षेत्र और 350 से ज्यादा जनसंख्या वाले अन्य क्षेत्रों को भी सड़कों से जोड़ा जा रहा है. इस दौरान सीएम ने अधिकारियों को सड़कों की गुणवत्ता के साथ कार्यों को समय पर पूरा कराने के निर्देश दिए. उन्होंने सीकर में सड़क के गड्ढे में गिरने से बच्चे की मौत पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होना चाहिए. विशेषज्ञों और थर्ड पार्टी के अलावा जिला प्रशासन के अधिकारी और जनप्रतिनिधि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता पर निगरानी रखें.

  • वी.सी. के माध्यम से स्थानीय निकायों में सड़क सम्बन्धी विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास समारोह। https://t.co/oo3B7cE0VS

    — Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) July 15, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ेंः राजस्थान के लोगों को अशोक गहलोत का गिफ्ट, अब बिजली बिल में 200 यूनिट तक मिलेंगे ये बड़े फायदे

दुर्घटनाएं रोकने पर विशेष ध्यानः गहलोत ने कहा कि सड़क निर्माण के साथ-साथ सड़क दुर्घटनाएं रोकने पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है. प्रदेश के 1 हजार 548 ब्लैक स्पॉट को चिह्नित कर 1 हजार 365 को दुरूस्त कर दिया गया है. विशेषज्ञों की ओर से निरीक्षण के साथ ही अब सड़क बनाने वाली कम्पनी की जिम्मेदारी भी 5 साल कर दी गई है. वहीं, जयपुर में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर रोड एंड बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन के निर्माण के लिए 55 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं. सीएम ने कहा कि प्रदेश में शाहजहांपुर से अजमेर, बर से बिलाड़ा और सीकर से बीकानेर सड़क मार्गों को सड़क दुर्घटना मुक्त कराने के लिए विशेषज्ञों से ऑडिट कराई गई है. इन्हें दुर्घटना मुक्त बनाने की पहल की गई है, जिसका काम जल्द पूरा हो जाएगा।. इस दौरान सीएम ने नई राहत कैंप में 1.79 करोड़ पंजीकृत परिवारों को राहत मिलने और प्रशासन शहरों/गांवों के संग अभियान में साढ़े 8 लाख से ज्यादा पट्टे जारी करने की भी बात कही.

धारीवाल बोले, मजबूत हो रहा आधारभूत ढांचाः इससे पहले यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि नगर निकायों में सड़कों के कार्य हर वर्ष बढ़ाकर आधारभूत ढांचे को मजबूत बनाया जा रहा है. ये काम जनप्रतिनिधियों और स्थानीय जनता की राय लेकर हो रहे हैं. वहीं कार्यक्रम में हेरिटेज नगर निगम से जुड़े मंत्री महेश जोशी ने कहा कि शहर के वॉल सिटी में भी किसी तरह की कमी नहीं आने दी. अकेले हवामहल विधानसभा क्षेत्र में 5 नए कॉलेज खोले गए, सेटेलाइट हॉस्पिटल, गणगौरी अस्पताल का एक्सटेंशन, स्कूलों को क्रमोन्नत जैसे काम किए. उन्होंने कहा कि आज करीब 20 करोड़ की सड़कों की सौगात दी गई है. उन्होंने माना कि निगम के पास पैसे की कमी है और यही स्थिति सभी स्थानीय निकायों की रहती है. लेकिन सरकार के सहयोग से इस क्षेत्र में रहने वाले लोगों को सड़कों का लाभ मिलेगा, परेशानियां कम होंगी. उन्होंने कहा कि सड़कें बनाते वक्त सीएम के निर्देशों की पालना की जाएगी. अभी बारिश के दौरान सड़क बनाना पैसे की बर्बादी होगा, इसलिए मानसून के बाद करीब 15 सितंबर से सड़कों के निर्माण कार्य को शुरू किया जाएगा. हाल ही में जो सड़के बनी हैं, उनमें भी कुछ प्रॉब्लम रही है. इसके संबंध में पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर्स को सड़कों की क्वालिटी चेक कराने के निर्देश दिए हैं.

वहीं हेरिटेज निगम महापौर मुनेश गुर्जर ने कहा कि पार्षद सीधे जनता से जुड़ा होता है. उसे अपने क्षेत्र की प्राथमिकता पता होती है. उनकी प्राथमिकता के आधार पर यदि सड़कों का निर्माण होगा, तो स्थानीय लोगों को फायदा मिलेगा. उन्होंने कहा कि निगम के आर्थिक हालात कमजोर रहते हैं, सड़कों के लिए बजट दिया है, ये बड़ी सौगात है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.