जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जयपुर मेट्रो के विस्तार के लिए 204.81 करोड़ रुपए स्वीकृत किए (Approves funds for Jaipur Metro expansion) हैं. सीएम गहलोत ने ये पैसा फेज-1 के डी पार्ट यानी मानसरोवर से अजमेर रोड चौराहे तक मेट्रो ट्रैक के निर्माण के लिए मंजूर किया है. मानसरोवर से अजमेर रोड तक एलिवेटेड मेट्रो ट्रैक का निर्माण किया जाएगा. जिसमें एक ही एलिवेटेड स्टेशन प्रस्तावित है.
अशोक गहलोत ने जयपुरवासियों के लिए मेट्रो सुविधा को और अधिक सुलभ बनाने की दिशा में जयपुर मेट्रो के फेज-1 डी (मानसरोवर से अजमेर रोड चौराहा) के निर्माण के लिए 204.81 करोड़ रुपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है. दरअसल, गहलोत ने बजट वर्ष 2022-23 में जयपुर मेट्रो का विस्तार करते हुए बड़ी चौपड़ से दिल्ली-आगरा हाईवे पर ट्रांसपोर्ट नगर को (फेज-1-सी) और मानसरोवर से अजमेर रोड चौराहा (फेज-1-डी) को मेट्रो से जोड़ने की घोषणा की थी.
हालांकि, जेएमआरसी ने राज्य सरकार को फेस-1 के सी और डी पार्ट के लिए करीब 1185 करोड़ की डीपीआर तैयार कर भेजी थी. लेकिन फिलहाल सरकार ने महज फेस वन के डी पार्ट के लिए 204.81 करोड़ रुपए स्वीकृत किए हैं. वर्तमान में जयपुर के मानसरोवर से बड़ी चौपड़ तक मेट्रो संचालित है. इससे पहले सीएम गहलोत ने जयपुर में मेट्रो ट्रेन को लेकर कहा था कि मेट्रो का जो फेज सीतापुरा से अंबाबाड़ी बनना था, उसकी डीपीआर में देरी हो गई है. मेट्रो में उन्हें भारत सरकार का सहयोग नहीं मिल सका. उन्होंने मेट्रो के मामले में भारत सरकार को आगे आकर के राज्यों को मदद करने की अपील की थी.