ETV Bharat / state

Notice to teachers: 10वीं-12वीं में कम परीक्षा परिणाम पर 519 शिक्षकों को नोटिस - Notice to teachers

10वीं और 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम कम रहने पर माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने 519 शिक्षकों को नोटिस दिए हैं. इनके जवाब 15 दिनों में नहीं देने पर 17 सीसीए की कार्रवाई की जाएगी.

Clarification sought from teachers for poor result
10वीं-12वीं में कम परीक्षा परिणाम पर 519 शिक्षकों को नोटिस
author img

By

Published : Feb 6, 2023, 5:41 PM IST

जयपुर. माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने शिक्षा सत्र 2020-21 में 10वीं और 12वीं में न्यून (कम) परीक्षा परिणाम रहने पर 519 शिक्षकों को नोटिस थमाए हैं. विभाग ने शिक्षकों पर कार्रवाई करने से पहले 15 दिनों में स्पष्टीकरण मांगा है. निर्धारित समय पर न्यून परीक्षा परिणाम का स्पष्टीकरण नहीं देने पर संबंधित के खिलाफ 17 सीसीए की चार्जशीट में कार्रवाई होगी. निदेशक माध्यमिक शिक्षा गौरव अग्रवाल ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं.

शिक्षा विभाग ने न्यून परीक्षा परिणाम को लेकर मापदंड निर्धारित कर रखे हैं. इसमें व्याख्याताओं के लिए 12वीं कक्षा में विषय का परीक्षा परिणाम 70 प्रतिशत या उससे न्यून होने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया जाता है. इसी तरह 10वीं का विषय परिणाम 60 प्रतिशत या उससे कम होने पर नोटिस जारी किया जाता है. जबकि संस्था प्रधान के लिए 10वीं का परिणाम 50 प्रतिशत या उससे कम और कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम 60 प्रतिशत या उससे कम रहने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया जाता है. विभाग ने ऐसे 519 व्याख्याताओं की सूची जारी की है. उसमें से 146 को 12वीं का परीक्षा परिणाम कम रहने पर और शेष को 10वीं परीक्षा का परिणाम कम रहने पर नोटिस देते हुए 15 दिन में जवाब मांगा गया है.

पढ़ें: 60 शिक्षकों को कम परिणाम के लिये विभाग ने भेजा नोटिस

12वीं बोर्ड परीक्षा में न्यून परिणाम रहने पर जिलेवार नोटिस: अजमेर के 11, बांसवाड़ा के 8, बारां के 2, बाड़मेर के 2, भरतपुर के 6, भीलवाड़ा के 14, बीकानेर के 5, बूंदी के 1, दौसा के 3, चित्तौड़ के 1, धौलपुर के 2, डूंगरपुर के 3, श्रीगंगानगर के 3, जयपुर के 7, जैसलमेर के 1, जालौर के 3, झालावाड़ के 1, झुंझुनू के 1, जोधपुर के 10, कोटा के 5, नागौर में 4, पाली के 10, राजसमंद के 4, सवाई माधोपुर के 5, सीकर के 2, सिरोही के 2, टोंक के 2 और उदयपुर के 27 शिक्षकों को नोटिस दिया गया है.

पढ़ें: शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक का स्कूल में औचक निरीक्षण, शिक्षकों को थमाये नोटिस

10वीं बोर्ड परीक्षा में न्यून परिणाम रहने पर जिलेवार नोटिस: अजमेर के 31, अलवर के 12, बांसवाड़ा के 7, बारां के 10, बाड़मेर के 7, भरतपुर के 16, भीलवाड़ा के 13, बीकानेर के 9, बूंदी के 10, चित्तौड़ के 32, चूरू के 1, दौसा के 6, धौलपुर के 10, डूंगरपुर के 2, श्रीगंगानगर के 2, हनुमानगढ़ के 4, जयपुर के 13, जैसलमेर के 10, जालौर के 10, झालावाड़ के 21, झुंझुनू के 2, जोधपुर के 6, करौली के 13, कोटा के 7, नागौर के 9, पाली के 24, प्रतापगढ के 11, राजसमंद के 11, सवाई माधोपुर के 11, सीकर के 3, सिरोही के 8, टोंक के 3 और उदयपुर के 36 शिक्षकों को नोटिस दिया गया है.

जयपुर. माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने शिक्षा सत्र 2020-21 में 10वीं और 12वीं में न्यून (कम) परीक्षा परिणाम रहने पर 519 शिक्षकों को नोटिस थमाए हैं. विभाग ने शिक्षकों पर कार्रवाई करने से पहले 15 दिनों में स्पष्टीकरण मांगा है. निर्धारित समय पर न्यून परीक्षा परिणाम का स्पष्टीकरण नहीं देने पर संबंधित के खिलाफ 17 सीसीए की चार्जशीट में कार्रवाई होगी. निदेशक माध्यमिक शिक्षा गौरव अग्रवाल ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं.

शिक्षा विभाग ने न्यून परीक्षा परिणाम को लेकर मापदंड निर्धारित कर रखे हैं. इसमें व्याख्याताओं के लिए 12वीं कक्षा में विषय का परीक्षा परिणाम 70 प्रतिशत या उससे न्यून होने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया जाता है. इसी तरह 10वीं का विषय परिणाम 60 प्रतिशत या उससे कम होने पर नोटिस जारी किया जाता है. जबकि संस्था प्रधान के लिए 10वीं का परिणाम 50 प्रतिशत या उससे कम और कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम 60 प्रतिशत या उससे कम रहने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया जाता है. विभाग ने ऐसे 519 व्याख्याताओं की सूची जारी की है. उसमें से 146 को 12वीं का परीक्षा परिणाम कम रहने पर और शेष को 10वीं परीक्षा का परिणाम कम रहने पर नोटिस देते हुए 15 दिन में जवाब मांगा गया है.

पढ़ें: 60 शिक्षकों को कम परिणाम के लिये विभाग ने भेजा नोटिस

12वीं बोर्ड परीक्षा में न्यून परिणाम रहने पर जिलेवार नोटिस: अजमेर के 11, बांसवाड़ा के 8, बारां के 2, बाड़मेर के 2, भरतपुर के 6, भीलवाड़ा के 14, बीकानेर के 5, बूंदी के 1, दौसा के 3, चित्तौड़ के 1, धौलपुर के 2, डूंगरपुर के 3, श्रीगंगानगर के 3, जयपुर के 7, जैसलमेर के 1, जालौर के 3, झालावाड़ के 1, झुंझुनू के 1, जोधपुर के 10, कोटा के 5, नागौर में 4, पाली के 10, राजसमंद के 4, सवाई माधोपुर के 5, सीकर के 2, सिरोही के 2, टोंक के 2 और उदयपुर के 27 शिक्षकों को नोटिस दिया गया है.

पढ़ें: शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक का स्कूल में औचक निरीक्षण, शिक्षकों को थमाये नोटिस

10वीं बोर्ड परीक्षा में न्यून परिणाम रहने पर जिलेवार नोटिस: अजमेर के 31, अलवर के 12, बांसवाड़ा के 7, बारां के 10, बाड़मेर के 7, भरतपुर के 16, भीलवाड़ा के 13, बीकानेर के 9, बूंदी के 10, चित्तौड़ के 32, चूरू के 1, दौसा के 6, धौलपुर के 10, डूंगरपुर के 2, श्रीगंगानगर के 2, हनुमानगढ़ के 4, जयपुर के 13, जैसलमेर के 10, जालौर के 10, झालावाड़ के 21, झुंझुनू के 2, जोधपुर के 6, करौली के 13, कोटा के 7, नागौर के 9, पाली के 24, प्रतापगढ के 11, राजसमंद के 11, सवाई माधोपुर के 11, सीकर के 3, सिरोही के 8, टोंक के 3 और उदयपुर के 36 शिक्षकों को नोटिस दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.