जयपुर. पुलिस मुख्यालय जयपुर की सीआईडी क्राइम ब्रांच ने शुक्रवार को पाली जिले में कार्रवाई करते हुए शातिर हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है. उसके कब्जे से दो अवैध पिस्टल और पांच जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. वह मध्यप्रदेश से हथियार लेकर आया था.
एडीजी (क्राइम) दिनेश एमएन ने बताया कि सीआईडी क्राइम ब्रांच की टीम की ओर से सक्रिय अवैध हथियार रखने व बेचने वाले हथियार तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. क्राइम ब्रांच की टीम ने गुरुवार को पाली में औद्योगिक क्षेत्र पुलिस थाने की टीम के साथ कार्रवाई करते हुए पाली के प्रताप नगर निवासी सोहन भाट को गिरफ्तार किया है. उसके पास बैग में दो अवैध पिस्टल (9 एमएम) और पांच जिंदा कारतूस मिले हैं. उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है.
मध्यप्रदेश से लाया हथियारः उन्होंने बताया कि मुखबिर की सूचना पर टीम ने पाली में औद्योगिक थाना क्षेत्र इलाके में नाकाबंदी की. इस दौरान बताए गए हुलिए का व्यक्ति आता दिखाई दिया. उसे रुकने का इशारा करने पर वह घबराकर भागने लगा, लेकिन टीम ने उसे दबोच लिया. उसने पूछताछ में बताया कि वह मध्यप्रदेश के मुरैना जिले से मंगल सिंह नाम के व्यक्ति से हथियार खरीदकर लाया है. उसके खिलाफ पाली के औद्योगिक क्षेत्र थाने में आठ मुकदमे दर्ज हैं. एडीजी क्राइम ने बताया कि सीआईडी क्राइम ब्रांच के आईजी प्रफुल्ल कुमार के सुपरविजन में व एएसपी नरोत्तम वर्मा के समन्वय में एसआई सुभाष सिंह तंवर के नेतृत्व में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है.