ETV Bharat / state

भाजपा विधायक दल की बैठक : वसुंधरा-किरोड़ी नहीं हुए शामिल, सीएम ने विधायकों से कही बड़ी बात - BJP MEETING

भाजपा विधायक दल की बैठक में विपक्ष के खिलाफ रणनीति बनी. सीएम ने कहा- विधायक सरकार की उपलब्धियों को सदन में मजबूती के साथ रखें.

BJP Legislature Party Meeting
भाजपा विधायक दल की बैठक (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 30, 2025, 8:08 PM IST

जयपुर: 31 जनवरी से राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र शुरू होने जा रहा है. बजट सत्र को लेकर गुरुवार को भाजपा विधायक दल की बैठक हुई. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री निवास पर हुई इस बैठक में सरकार का मजबूती पक्ष रखने की रणनीति बनी. हालांकि, बैठक में मंत्री किरोड़ी लाल मीणा नहीं आए तो वहीं पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे महाकुंभ में होने की वजह से उपस्थित नहीं हो पाईं.

बैठक में इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मौजूद सभी विधायकों-मंत्रियों को सदन में मजबूती और तथ्यों के साथ तैयारी के साथ आने को कहा तो वहीं बैठक में मुख्यमंत्री ने विपक्ष के हमलों का कारगर जवाब देने की रणनीति पर भी मंथन किया. बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें सभी वरिष्ठ विधायकों का साथ मिला है तो संभागवार वरिष्ठ विधायकों से अपने-अपने क्षेत्र के विधायकों को प्रशिक्षण दें.

50 से 55 प्रतिशत वादे पूरे कर चुके : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार संकल्प पत्र में 50 से 55 प्रतिशत वादे पूरे कर चुकी है. हमने किसान, महिला, युवा एवं मजदूर सहित हर वर्ग के लिए काम किए हैं. इसके साथ इतने कम समय में सभी काम धरातल पर उतर भी रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेशवासियों की आवश्यकताओं को पूरा करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. हमारा गत एक वर्ष का परफॉर्मेंस अच्छा रहा है. ऐसे में विधानसभा के आगामी सत्र में सरकार की इन सभी उपलब्धियों को सदन में मजबूती के साथ रखें.

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा राजस्थान की प्राथमिकताओं को समझते हुए पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए जहां संशोधित पीकेसी-ईआरसीपी, यमुना जल समझौता, देवास परियोजना जैसे निर्णय लिए गए हैं. वहीं, बिजली की निर्बाध आपूर्ति तथा किसानों को दिन में बिजली देने के संकल्प को पूरा करने के लिए राज्य में ऊर्जा क्षेत्र में निरंतर निवेश लाया जा रहा है. इन निर्णयों से राजस्थान का किसान और आमजन खुशहाल है.

पढ़ें : खनिज ब्लॉक की ई-नीलामी की अधिसूचना होगी जारी, सीएम भजनलाल ने दी अनुमति - E AUCTION OF MINERAL BLOCKS

लूट और झूठ की कांग्रेस पार्टी : मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता आमजन के प्रत्येक सुख-दुख में शामिल होता है. लूट और झूठ की कांग्रेस पार्टी का पिछला कार्यकाल पेपरलीक, भ्रष्टाचार और घोटालों में लिप्त रहा. यही कारण है कि वर्तमान में भाजपा का पूरे देश में सबसे ज्यादा वोट प्रतिशत है और हमारे कार्यकर्ता का यह समर्पित भाव आगे भी जारी रहेगा. सीएम ने कहा कि नए विधायकों को सदन में पूरा मौका मिले, साथ ही सीनियर विधायकों के अनुभव का उपयोग करते हुए सदन की स्वस्थ परम्पराएं कायम रखें. मुख्यमंत्री ने विधायकों से विधानसभा में अपनी नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने, सदन में सरकार के निर्णयों को मजबूती से रखने, विधानसभा के नियम-प्रक्रियाओं का समुचित अध्ययन सहित विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की.

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि भजनलाल सरकार आमजन की सरकार है. मुख्यमंत्री भजनलाल के नेतृत्व में राजस्थान नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है, साथ ही राज्य सरकार के लिए राज्य का विकास ही सबसे ऊपर है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी प्रदेश में खजाना खाली छोड़ कर गई थी, लेकिन अब मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में विकास के लिए किसी भी तरह के वित्तीय संसाधनों की कमी नहीं आने दी जाएगी.

राठौड़ ने पार्टी के सभी मंत्रि-विधायक को विधानसभा में नियमित उपस्थिति देते हुए राज्य सरकार के विजन को सदन में रखने के लिए कहा. इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी, उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा, संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल, मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग सहित मंत्रीगण एवं भारतीय जनता पार्टी के सभी विधायक गण उपस्थित रहे है. इस दौरान प्रयागराज महाकुंभ में हुए हादसे में श्रद्धालुओं की मौत पर दो मिनट का मौन रखकर शोक व्यक्त किया गया.

जयपुर: 31 जनवरी से राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र शुरू होने जा रहा है. बजट सत्र को लेकर गुरुवार को भाजपा विधायक दल की बैठक हुई. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री निवास पर हुई इस बैठक में सरकार का मजबूती पक्ष रखने की रणनीति बनी. हालांकि, बैठक में मंत्री किरोड़ी लाल मीणा नहीं आए तो वहीं पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे महाकुंभ में होने की वजह से उपस्थित नहीं हो पाईं.

बैठक में इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मौजूद सभी विधायकों-मंत्रियों को सदन में मजबूती और तथ्यों के साथ तैयारी के साथ आने को कहा तो वहीं बैठक में मुख्यमंत्री ने विपक्ष के हमलों का कारगर जवाब देने की रणनीति पर भी मंथन किया. बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें सभी वरिष्ठ विधायकों का साथ मिला है तो संभागवार वरिष्ठ विधायकों से अपने-अपने क्षेत्र के विधायकों को प्रशिक्षण दें.

50 से 55 प्रतिशत वादे पूरे कर चुके : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार संकल्प पत्र में 50 से 55 प्रतिशत वादे पूरे कर चुकी है. हमने किसान, महिला, युवा एवं मजदूर सहित हर वर्ग के लिए काम किए हैं. इसके साथ इतने कम समय में सभी काम धरातल पर उतर भी रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेशवासियों की आवश्यकताओं को पूरा करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. हमारा गत एक वर्ष का परफॉर्मेंस अच्छा रहा है. ऐसे में विधानसभा के आगामी सत्र में सरकार की इन सभी उपलब्धियों को सदन में मजबूती के साथ रखें.

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा राजस्थान की प्राथमिकताओं को समझते हुए पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए जहां संशोधित पीकेसी-ईआरसीपी, यमुना जल समझौता, देवास परियोजना जैसे निर्णय लिए गए हैं. वहीं, बिजली की निर्बाध आपूर्ति तथा किसानों को दिन में बिजली देने के संकल्प को पूरा करने के लिए राज्य में ऊर्जा क्षेत्र में निरंतर निवेश लाया जा रहा है. इन निर्णयों से राजस्थान का किसान और आमजन खुशहाल है.

पढ़ें : खनिज ब्लॉक की ई-नीलामी की अधिसूचना होगी जारी, सीएम भजनलाल ने दी अनुमति - E AUCTION OF MINERAL BLOCKS

लूट और झूठ की कांग्रेस पार्टी : मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता आमजन के प्रत्येक सुख-दुख में शामिल होता है. लूट और झूठ की कांग्रेस पार्टी का पिछला कार्यकाल पेपरलीक, भ्रष्टाचार और घोटालों में लिप्त रहा. यही कारण है कि वर्तमान में भाजपा का पूरे देश में सबसे ज्यादा वोट प्रतिशत है और हमारे कार्यकर्ता का यह समर्पित भाव आगे भी जारी रहेगा. सीएम ने कहा कि नए विधायकों को सदन में पूरा मौका मिले, साथ ही सीनियर विधायकों के अनुभव का उपयोग करते हुए सदन की स्वस्थ परम्पराएं कायम रखें. मुख्यमंत्री ने विधायकों से विधानसभा में अपनी नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने, सदन में सरकार के निर्णयों को मजबूती से रखने, विधानसभा के नियम-प्रक्रियाओं का समुचित अध्ययन सहित विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की.

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि भजनलाल सरकार आमजन की सरकार है. मुख्यमंत्री भजनलाल के नेतृत्व में राजस्थान नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है, साथ ही राज्य सरकार के लिए राज्य का विकास ही सबसे ऊपर है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी प्रदेश में खजाना खाली छोड़ कर गई थी, लेकिन अब मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में विकास के लिए किसी भी तरह के वित्तीय संसाधनों की कमी नहीं आने दी जाएगी.

राठौड़ ने पार्टी के सभी मंत्रि-विधायक को विधानसभा में नियमित उपस्थिति देते हुए राज्य सरकार के विजन को सदन में रखने के लिए कहा. इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी, उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा, संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल, मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग सहित मंत्रीगण एवं भारतीय जनता पार्टी के सभी विधायक गण उपस्थित रहे है. इस दौरान प्रयागराज महाकुंभ में हुए हादसे में श्रद्धालुओं की मौत पर दो मिनट का मौन रखकर शोक व्यक्त किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.