गिरजाघरों में विशेष प्रार्थना सभाओं का दौर, मोमबत्ती जलाकर और एक दूसरे को केक खिलाकर दी क्रिसमस की बधाई - Rajasthan Hindi news
Christmas 2023, राजस्थान के विभिन्न जिलों में क्रिसमस पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. इसी क्रम में जयपुर, अजमेर और बारां के चर्चों में विशेष प्रार्थना सभाओं का आयोजन किया गया. लोगों ने एक दूसरे को केक खिलाकर क्रिसमस की बधाई दी और देश अमन-चैन की कामना की.
Published : Dec 25, 2023, 5:49 PM IST
जयपुर/अजमेर/बारां. दुनिया को प्रेम, शांति और मेल-मिलाप का संदेश देने वाले ईसा मसीह के जन्मोत्सव को सोमवार को देशभर में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. रात को घड़ी में 12 बजने के साथ ही क्रिसमस की शुभकामनाएं देने का दौर शुरू हुआ. वहीं, सुबह से गिरजाघरों में विशेष प्रार्थना सभाओं का दौर शुरू हुआ. इस दौरान ईसाई धर्मावलंबियों ने चर्च से लेकर अपने घरों में भी विशेष साज-सज्जा की. राजस्थान के भी विभिन्न जिलों में क्रिसमस का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. क्रिसमस पर सभी चर्च रंगीन रोशनियों से जगमगा रहे हैं.
जयपुर में विशेष प्रार्थना सभाओं का आयोजन: जयपुर में क्रिसमस पर गिरजाघरों को खास तौर पर सजाया गया है. घर-घर क्रिसमस ट्री लगाए गए हैं, क्रिसमस केक भी तैयार किए गए. ईसाई धर्म के अलावा अन्य समाज के लोगों ने भी ईसा मसीह को याद कर एक-दूसरे को केक खिलाकर क्रिसमस की बधाई दी. गिरजाघरों में यीशु के जन्म को दर्शाती हुई झांकियां सजाई गईं और विशेष प्रार्थना सभाओं का भी आयोजन किया गया.
पढ़ें. Christmas 2023 : गिरजाघरों में जश्न का माहौल, जन्मदिन पर प्रभु ईसा मसीह को किया गया याद
चांदपोल स्थित सेंट एंड्रयूज चर्च के पादरी दीपक बेरिस्टो ने बताया कि गिरजाघरों में विशेष आराधना और सभाएं हुईं. इसमें ईसा मसीह के जन्म के बारे में समझाया गया. उनके जन्म के उद्देश्य को समझाया गया. उन्होंने बताया कि "बाइबल में पढ़ते हैं तो पता चलता है कि वो प्रेम, शांति का संदेश देने स्वर्ग का सिंहासन छोड़ इस पृथ्वी पर आए थे". देश के प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और प्रदेश के नए सीएम के लिए भी विशेष प्रार्थना की कि वो मानव हित और मानव कल्याण के लिए अच्छा काम करें.
अजमेर में की गई शांति, भाईचारा और खुशहाली की प्रार्थना : अजमेर के समस्त प्राचीन चर्च में क्रिसमस पर्व पर आराधना और उसके बाद प्रार्थना सभाएं हुईं. मसीह समाज के लोगों ने घर परिवार में खुशहाली और शांति के साथ-साथ देश में भाईचारा, शांति और खुशहाली के लिए भी प्रार्थना की. नए कपड़ों में सजे धजे मसीह समाज के लोग आराधना के लिए चर्च पंहुचे. अराधना में बाइबल के प्रवचन हुए. इसके बाद प्रार्थना सभाएं हुईं. प्रार्थना में मसीह समाज के लोगों ने घर परिवार में खुशहाली और शांति की प्रार्थना की. इसके अलावा बीमारों के बेहतर स्वास्थ्य और दिवंगत लोगों की आत्मा की शांति और दुखी परिवारों के लिए संबल देने के लिए भी प्रार्थनाएं की.
बारां में क्रिसमस की धूम : हाड़ौती की क्रिश्चियन गांव पिपलोद में प्रभु ईशु का जन्मदिन बड़े हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है. इस दौरान ईसाई समाज के लोग पिपलोद पहुंचे और चर्च में प्रार्थना की. इस अवसर पर एक दिवसीय मेला भी लगाया गया, जहां सभी धर्मों के लोगों ने पहुंचकर भागीदारी निभाई.
जिले के एक मात्र यूरोपियन गांव पिपलोद : जिले का यहां एक मात्र चर्च है. इस गांव में ईसाई धर्म के लोग बहुतायत संख्या में हैं. यहां रहने वाले लोग पारंपरिक रूप से हिंदू धर्म के लोगों में घुले मिले हैं. इस गांव में 300 परिवारों के 1500 लोग ईसाई धर्म को मानने वाले निवास करते हैं. सोमवार को चर्च में इंचार्ज रेवरेन्ट रीना मेसी ने प्रेयर करवाकर विश्व शांति व खुशहाली की प्रार्थना की.