जयपुर. क्रिसमस के दिन सैलानियों का डेस्टिनेशन वेन्यू जयपुर रहा. क्रिसमस डे पर एंजॉय करने हजारों (Christmas 2022 Celebration in Jaipur) की संख्या में पर्यटक आमेर पहुंचे. कई जगह पर्यटक सांता ड्रेस में घूमते भी नजर आए और एक दूसरे को मिलकर बधाईयां दी. सैलानियों को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो, इसके लिए महल प्रशासन की ओऱ से होमगार्ड और सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे. इसके साथ ही पर्यटन विभाग की ओर से पर्यटकों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा गया.
आमेर महल अधीक्षक पंकज धरेंद्र ने बताया कि करीब 12 हजार से ज्यादा पर्यटक (Jaipur Full with Tourists) आमेर महल घूमने के लिए पहुंचे. पर्यटकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए करीब 150 सुरक्षाकर्मी लगे हुए हैं. भीड़ ज्यादा होने पर लाइन बनवा कर अंदर भेजा गया. जयपुर शहर में कई जगह पर जाम की स्थितियां बन गई. ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने यातायात को सुचारू करने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.
पढ़ें. Christmas 2022: जयपुर में क्रिसमस की रौनक, विशेष प्रार्थना के बाद याद किए गए प्रभु यीशु
टूरिस्ट गाइड्स के मुताबिक पर्यटकों के आने से पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों को भी (Tourist on Christmas 2022) फायदा होता है. आने वाले दिनों में नववर्ष सेलिब्रेट करने के लिए भी काफी संख्या में पर्यटक जयपुर पहुंचेंगे. ऐसे में टूरिस्ट गाइड और होटल संचालकों को भी रोजगार मिलेगा. क्रिसमस पर जयपुर के जंतर मंतर, अल्बर्ट हॉल, हवामहल, नाहरगढ़ फोर्ट, जयगढ़ फोर्ट, नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क, आमेर महल सहित जलमहल पर पर्यटकों ने भ्रमण किया. राजस्थान समेत ज्यादातर पर्यटक दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, गुजरात, महाराष्ट्र, यूपी, एमपी, मुंबई सहित अन्य राज्यों से पहुंचे.
नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में पर्यटकों का सैलाब : जयपुर के नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ी. बायोलॉजिकल पार्क में आज इस सीजन की रिकॉर्ड आवक रही. बायोलॉजिकल पार्क में 4718 पर्यटक विजिट करने पहुंचे. पर्यटकों की आवक से 216970 रुपए की आय हुई. आज लॉयन सफारी करने के लिए 402 सैलानी पहुंचे. जिससे 80400 रुपए आय हुई. हाथी गांव 767 पर्यटक पहुंचे, जिससे 42600 रुपये आय हुई. झालाना और आमागढ़ लेपर्ड सफारी भी हाउस फुल रही.