ETV Bharat / state

CHO Recruitment Exam Paper Leak: किरोड़ी लाल मीणा ने गहलोत सरकार से पूछा सवाल, किसकी छत्रछाया में हो रहे पेपर लीक

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड 19 फरवरी को 3 शहरों में आयोजित सीएचओ भर्ती परीक्षा सवालों के घेरे में आ गई है. दावा किया जा रहा है कि सीएचओ भर्ती परीक्षा के पेपर लीक हो गए थे. हालांकि, अभी तक इस घटना की कोई पुष्टी नहीं हो पाई है.

CHO Recruitment Exam Paper Leak
किरोड़ी लाल मीणा ने गहलोत सरकार से पूछा सवाल
author img

By

Published : Feb 23, 2023, 3:56 PM IST

Updated : Feb 23, 2023, 4:40 PM IST

किरोड़ी लाल मीणा ने गहलोत सरकार से पूछा सवाल

जयपुर. राज्य में राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आयोजित सीएचओ भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने की खबर सामने आ रही है. दरअसल, दावा किया जा रहा है कि सीएचओ भर्ती परीक्षा का पेपर परीक्षार्थियों के पास 3 घंटे पहले ही पहुंच गया था. अब इस मामले में राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने गहलोत सरकार पर सवाल खड़े किए हैं.

बीजेपी सांसद ने किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि राजस्थान में पेपर लीक एक परंपरा बन गई है, जिसके चलते एक पेपर के बाद दूसरा पेपर लीक हो रहा है. मीणा ने कहा कि इससे भी ज्यादा अफसोस की बात यह है कि अब तो राजस्थान में संविदा पर होने वाली भर्तियों के पेपर भी लीक होना शुरू हो गए हैं. उन्होंने कहा कि सरकार सत्य, कानून और ऐसे आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की बात तो कर रही है, लेकिन यह बात समझ से परे है कि तमाम कोशिशों के बावजूद किस की छत्रछाया में पेपर लीक हो रहे हैं.

पढ़ें: CHO Recruitment Exam : सीएचओ भर्ती परीक्षा में 88.63 प्रतिशत रही उपस्थिति, अभ्यर्थियों में दिखा उत्साह

किरोड़ी ने कहा कि इस बार जो पेपर संविदा कर्मी पोस्ट के लिए था वह भी लीक हो जाना शर्मनाक घटना है. किरोड़ी ने कहा कि स्पष्ट प्रमाण होने के बावजूद राजस्थान सरकार अभी तक इस पेपर को निरस्त करने के लिए विचार ही कर रही है, जो छात्रों की आंखों में धूल झोंकने जैसा है. किरोड़ी ने कहा कि हकीकत यह है कि पेपर लीक हुआ था और परीक्षार्थियों के पास 3 घंटे पहले ही पहुंच गया था. उन्होंने ने राज्य सरकार से सीएचओ परीक्षा को निरस्त कर दोबारा परीक्षा करवाने की मांग की है.

किरोड़ी लाल मीणा ने गहलोत सरकार से पूछा सवाल

जयपुर. राज्य में राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आयोजित सीएचओ भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने की खबर सामने आ रही है. दरअसल, दावा किया जा रहा है कि सीएचओ भर्ती परीक्षा का पेपर परीक्षार्थियों के पास 3 घंटे पहले ही पहुंच गया था. अब इस मामले में राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने गहलोत सरकार पर सवाल खड़े किए हैं.

बीजेपी सांसद ने किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि राजस्थान में पेपर लीक एक परंपरा बन गई है, जिसके चलते एक पेपर के बाद दूसरा पेपर लीक हो रहा है. मीणा ने कहा कि इससे भी ज्यादा अफसोस की बात यह है कि अब तो राजस्थान में संविदा पर होने वाली भर्तियों के पेपर भी लीक होना शुरू हो गए हैं. उन्होंने कहा कि सरकार सत्य, कानून और ऐसे आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की बात तो कर रही है, लेकिन यह बात समझ से परे है कि तमाम कोशिशों के बावजूद किस की छत्रछाया में पेपर लीक हो रहे हैं.

पढ़ें: CHO Recruitment Exam : सीएचओ भर्ती परीक्षा में 88.63 प्रतिशत रही उपस्थिति, अभ्यर्थियों में दिखा उत्साह

किरोड़ी ने कहा कि इस बार जो पेपर संविदा कर्मी पोस्ट के लिए था वह भी लीक हो जाना शर्मनाक घटना है. किरोड़ी ने कहा कि स्पष्ट प्रमाण होने के बावजूद राजस्थान सरकार अभी तक इस पेपर को निरस्त करने के लिए विचार ही कर रही है, जो छात्रों की आंखों में धूल झोंकने जैसा है. किरोड़ी ने कहा कि हकीकत यह है कि पेपर लीक हुआ था और परीक्षार्थियों के पास 3 घंटे पहले ही पहुंच गया था. उन्होंने ने राज्य सरकार से सीएचओ परीक्षा को निरस्त कर दोबारा परीक्षा करवाने की मांग की है.

Last Updated : Feb 23, 2023, 4:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.