जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को जेएलएन मार्ग रोड स्थित आरएएस अफसरों के नवनिर्मित RAS क्लब का उद्घाटन किया. इस मौके पर सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि 'मुझे पता है कि आरएएस किस तरह से फील्ड में काम करते हैं, लेकिन इनके काम को पहचान कम मिलती है. जबकि आईएएस अफसरों के काम को ज्यादा जल्दी पहचान मिलती हैं. लेकिन आरएएस अधिकारी जहां भी कार्यरत रहते हैं, वे महत्वपूर्ण कार्य को पूरी जिम्मेदारी के साथ पूरा करते है.
गहलोत ने कहा कि आरएएस अफसरों की जो भी समस्याएं है, उन सभी समस्याओं का समाधान जल्दी होगा. सीएम गहलोत ने कहा कि आरएएस से आईएएस में पदोन्नति पर मुहर लग गई है और मुख्य सचिव जल्द दिल्ली बात कर पदोन्नति के मसले को हल कराएंगे. गहलोत ने कहा कि जहां तक उपखंड कार्यालय में रिक्त चल रहे पदों का मामला है तो प्रशासनिक सुधार विभाग के माध्यम से जल्द ही भर्ती की जाएगी.
उद्घाटन सत्र में एसोसिएशन के अध्यक्ष पवन अरोड़ा ने कहा कि आरएएस अफसरों की पहली कड़ी उपखंड अधिकारी होता है, लेकिन आज उपखंड अधिकारी बहुत ही खराब परिस्थितियों में काम कर रहे हैं. उपखंड कार्यालयों में ना तो स्टाफ है और ना ही पर्याप्त संसाधन है. बजरी माफिया लगातार उपखंड अधिकारियों पर हमला कर रहे हैं. आरएएस अफसरों को सुपर टाइम स्केल और हायर सुपर टाइम स्केल में पदोन्नति के अवसर पूरे नहीं मिलते है.
अरोड़ा ने सीएम से मांग की है कि अगर पद रिक्त है तो आरएएस अवसरों को पदोन्नति दे दी जाए, उन्हें अनुभव की सीमा में नहीं बांधा जाए. इसके साथ ही अरोड़ा ने कहा कि जब तक आरएएस अधिकारियों को फील्ड में संसाधन नहीं मिलेंगे, वे मजबूती से काम नहीं कर पाएंगे.
मुख्य सचिव डीबी गुप्ता ने कहा कि एसोसिएशन अपनी मांगों की लिस्ट लेकर आए और इस माह में होने वाली बैठक में उस पर चर्चा की जाएगी. उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास रहना चाहिए कि हम जो भी काम करें, उसमें गुड गवर्नेंस दिखे. डीबी गुप्ता ने आरएएस भवन की तारीफ की और कहा कि आईएएस एसोसिएशन की बात करें तो अभी तो उनके पास जमीन ही नहीं है, भवन तो बाद की बात है. वहीं आरएएस एसोसिएशन के कई पदाधिकारी आईएएस बन चुके है तो आईएएस भवन की जिम्मेदारी भी उनको दे दी जाएगी.
मौजूदा अध्यक्ष पवन अरोड़ा ने मंच से ही नए अध्यक्ष शाहीन अली का नाम पुकारा. अरोड़ा ने कहा कि हमने पहले ही तय कर लिया था कि अध्यक्ष सर्वसम्मति से ही बनेगा. सीएम गहलोत ने मंच से शाहीन अली को बुलाया और उनको शुभकामनाएं दी. शाहीन अली ने कहा कि संगठन को मजबूत बनाकर जनता की बेहतर सेवा करेंगे.