ETV Bharat / state

सीएम का युवाओं पर फोकस, छात्रों को मुख्यमंत्री आवास बुलाकर गिनाई योजनाएं, कराया भोजन - मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत रविवार को सीएम निवास पर छात्रों से मुलाकात किए और उन्हें भोजन कराया. इस दौरान सीएम ने छात्रों को राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में (Chief Minister Ashok Gehlot met students) भी बताया.

Chief Minister Ashok Gehlot met students
Chief Minister Ashok Gehlot met students
author img

By

Published : Apr 2, 2023, 10:15 PM IST

जयपुर. कांग्रेस सरकार का पूरा फोकस इन दिनों युवाओं पर है. चुनावी वर्ष को ध्यान में रखते हुए पहले युवाओं पर केंद्रित बजट पेश किया गया. इसके बाद से सीएम अशोक गहलोत युवाओं से जुड़ने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. बीते दिनों सीएम राजस्थान यूनिवर्सिटी पहुंचे थे तो वहीं रविवार को प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आए छात्रों से मुलाकात की. युवाओं से जुड़ने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अनूठी पहल की. पहली मर्तबा बड़ी संख्या में छात्रों को मुख्यमंत्री निवास पर बुलाकर भोजन कराया गया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि युवा देश का भविष्य है.

राज्य सरकार युवाओं और विद्यार्थियों के लिए संकल्पित होकर कार्य कर रही है. शिक्षा राज्य सरकार की मुख्य प्राथमिकताओं में है. अच्छी शिक्षा से ही समाज में गुणवत्तापूर्ण मानव संसाधन विकसित होता है. इस दौरान सीएम गहलोत ने राज्य सरकार की ओर से युवाओं से जुड़ी विभिन्न योजनाओं का भी जिक्र किया. उन्होंने अनुप्रति कोचिंग योजना, दिल्ली में बनाए जा रहे नेहरू यूथ ट्रांजिट हॉस्टल एंड फैसिलिटेशन सेंटर, हर जिले में मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज और आईटीआई का निर्माण जी जानकारी दी. साथ ही निर्माणाधीन महात्मा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ गवर्नेंस एंड सोशल साइंसेज का भी जिक्र किया.

  • युवा शक्ति ही प्रदेश की ऊर्जा और विकास का आधार है। अनुप्रति कोचिंग, मेगा जॉब फेयर, स्कॉलरशिप, विदेशों में पढ़ाई और एक्जाम में वन टाइम रजिस्ट्रेशन सहित कई फैसले आज राजस्थान के नौजवानों के सपनों को साकार कर रहे हैं। pic.twitter.com/47TB5s3Hxj

    — Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) April 2, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

राज्य में शोधार्थियों छात्रवृत्ति, छात्रों को विदेश में निशुल्क पढ़ाई के लिए राजीव गांधी स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस और राजस्थान विश्वविद्यालय में विभिन्न सुविधाओं के विकास के लिए 50 करोड़ रुपए का बजट आवंटन की भी जानकारी दी. गहलोत ने कहा कि राजीव गांधी को याद करते हुए कहा कि उन्होंने आईटी के जरिए देश को 21वीं सदी से जोड़ने का सपना देखा था.

इसे भी पढ़ें - खुशखबरी : प्रतापगढ़, जालोर और राजसमंद में खुलेंगे नए मेडिकल कॉलेज, मुख्यमंत्री ने दी स्वीकृति

इसी का परिणाम है कि आज प्रदेश में 80 हजार ई-मित्र केन्द्रों पर 600 सरकारी सेवाएं उपलब्ध हो रही हैं. इस वर्ष रक्षाबंधन से 40 लाख से ज्यादा महिलाओं को 3 साल का फ्री इंटरनेट के साथ स्मार्टफोन उपलब्ध कराया जाएगा. इस दौरान उन्होंने केन्द्र सरकार से कानून बनाकर सामाजिक सुरक्षा देने की अपील की. इस दौरान लॉ के स्टूडेंट्स ने एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट बनाने के लिए सीएम का धन्यवाद भी ज्ञापित किया.

इस दौरान मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार की ओर से संचालित है चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, महिलाओं के लिए संचालित उड़ान योजना और हाल ही में घोषित किए गए 19 नए जिलों के गठन की बात भी युवाओं के समक्ष रखी. इस मौके पर मंत्री ममता भूपेश, गोविन्द राम मेघवाल, भजनलाल जाटव, टीकाराम जूली और एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक चौधरी सहित बड़ी संख्या में छात्र मौजूद रहे.

जयपुर. कांग्रेस सरकार का पूरा फोकस इन दिनों युवाओं पर है. चुनावी वर्ष को ध्यान में रखते हुए पहले युवाओं पर केंद्रित बजट पेश किया गया. इसके बाद से सीएम अशोक गहलोत युवाओं से जुड़ने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. बीते दिनों सीएम राजस्थान यूनिवर्सिटी पहुंचे थे तो वहीं रविवार को प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आए छात्रों से मुलाकात की. युवाओं से जुड़ने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अनूठी पहल की. पहली मर्तबा बड़ी संख्या में छात्रों को मुख्यमंत्री निवास पर बुलाकर भोजन कराया गया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि युवा देश का भविष्य है.

राज्य सरकार युवाओं और विद्यार्थियों के लिए संकल्पित होकर कार्य कर रही है. शिक्षा राज्य सरकार की मुख्य प्राथमिकताओं में है. अच्छी शिक्षा से ही समाज में गुणवत्तापूर्ण मानव संसाधन विकसित होता है. इस दौरान सीएम गहलोत ने राज्य सरकार की ओर से युवाओं से जुड़ी विभिन्न योजनाओं का भी जिक्र किया. उन्होंने अनुप्रति कोचिंग योजना, दिल्ली में बनाए जा रहे नेहरू यूथ ट्रांजिट हॉस्टल एंड फैसिलिटेशन सेंटर, हर जिले में मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज और आईटीआई का निर्माण जी जानकारी दी. साथ ही निर्माणाधीन महात्मा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ गवर्नेंस एंड सोशल साइंसेज का भी जिक्र किया.

  • युवा शक्ति ही प्रदेश की ऊर्जा और विकास का आधार है। अनुप्रति कोचिंग, मेगा जॉब फेयर, स्कॉलरशिप, विदेशों में पढ़ाई और एक्जाम में वन टाइम रजिस्ट्रेशन सहित कई फैसले आज राजस्थान के नौजवानों के सपनों को साकार कर रहे हैं। pic.twitter.com/47TB5s3Hxj

    — Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) April 2, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

राज्य में शोधार्थियों छात्रवृत्ति, छात्रों को विदेश में निशुल्क पढ़ाई के लिए राजीव गांधी स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस और राजस्थान विश्वविद्यालय में विभिन्न सुविधाओं के विकास के लिए 50 करोड़ रुपए का बजट आवंटन की भी जानकारी दी. गहलोत ने कहा कि राजीव गांधी को याद करते हुए कहा कि उन्होंने आईटी के जरिए देश को 21वीं सदी से जोड़ने का सपना देखा था.

इसे भी पढ़ें - खुशखबरी : प्रतापगढ़, जालोर और राजसमंद में खुलेंगे नए मेडिकल कॉलेज, मुख्यमंत्री ने दी स्वीकृति

इसी का परिणाम है कि आज प्रदेश में 80 हजार ई-मित्र केन्द्रों पर 600 सरकारी सेवाएं उपलब्ध हो रही हैं. इस वर्ष रक्षाबंधन से 40 लाख से ज्यादा महिलाओं को 3 साल का फ्री इंटरनेट के साथ स्मार्टफोन उपलब्ध कराया जाएगा. इस दौरान उन्होंने केन्द्र सरकार से कानून बनाकर सामाजिक सुरक्षा देने की अपील की. इस दौरान लॉ के स्टूडेंट्स ने एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट बनाने के लिए सीएम का धन्यवाद भी ज्ञापित किया.

इस दौरान मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार की ओर से संचालित है चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, महिलाओं के लिए संचालित उड़ान योजना और हाल ही में घोषित किए गए 19 नए जिलों के गठन की बात भी युवाओं के समक्ष रखी. इस मौके पर मंत्री ममता भूपेश, गोविन्द राम मेघवाल, भजनलाल जाटव, टीकाराम जूली और एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक चौधरी सहित बड़ी संख्या में छात्र मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.