जयपुर. लोकसभा चुनाव के बाद बंद की गई राजस्थान कांग्रेस सेवा दल की कार्यकारिणी अब नए रूप में सामने आने वाली है. हालांकि पहले यह कार्यकारिणी 15 जुलाई तक घोषित कर देनी थी. लेकिन क्योंकि राजस्थान में अभी विधानसभा सत्र चल रहा है. ऐसे में सत्र के समापन के बाद ही सेवादल की नई कार्यकारिणी सामने होगी और कहा जा रहा है कि 15 अगस्त तक सेवा दल की कार्यकारिणी की घोषणा भी कर दी जाएगी.
सेवादल की नई कार्यकारिणी के लिए कहा जा रहा है कि लंबे समय से पदों पर बैठे नेताओं के स्थान पर अब युवाओं को मौका दिया जाएगा ताकि ज्यादा बड़ी संख्या में युवाओं को मौका मिल सके. वहीं कहा जा रहा है कि इस बार सेवादल के परंपरागत चले आ रहे संगठनात्मक ढांचे में भी बदलाव किया गया है.
प्रदेश कांग्रेस सेवादल के मुख्य संगठक अब प्रदेश अध्यक्ष कहलाएंगे तो वही प्रदेश संगठन और संगठन मंत्री सचिव और संयुक्त सचिव कहलाएंगे. वहीं इस बार कांग्रेस सेवा दल में उपाध्यक्ष और महासचिव के नए पद भी सुजीत किए गए हैं. कांग्रेस सेवादल में इस बार 3 उपाध्यक्ष साथ महासचिव 42 सचिव और 42 संयुक्त सचिव बनाए जाने हैं. इसके अलावा एक समन्वयक का पद सोशल मीडिया कोऑर्डिनेटर एक कोषाध्यक्ष और एक ध्वज वंदन प्रभारी का पद कार्यकारिणी में सर्जित किया जाएगा. दरअसल 24 जून तक पर्यवेक्षकों ने अपने प्रभात जिलों में जाकर कार्यकर्ताओं से जमीनी फीडबैक लेकर योग्य कार्यकर्ताओं की लिस्ट बनाकर प्रदेश नेतृत्व को भेज दी है. जिसे प्रदेश नेतृत्व ने भी अपने आला नेतृत्व को भेज दिया है.