ETV Bharat / state

Bhajanlal Oath Ceremony : जयपुर में यातायात व्यवस्था में बदलाव, जानिए कहां रहेगा यातायात डायवर्ट - Rajasthan Oath Ceremony

गुलाबी नगरी जयपुर में स्थित अल्बर्ट हॉल के सामने शुक्रवार को नए सीएम का शपथ ग्रहण समारोह होगा. इसके चलते शहर की यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है. कई रूटों पर ट्रैफिक डायवर्ट किया जा रहा है.

Changes in Jaipur traffic system
जयपुर में यातायात व्यवस्था में बदलाव
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 15, 2023, 9:29 AM IST

जयपुर. राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज शुक्रवार को गुलाबी नगरी जयपुर के अल्बर्ट हॉल के सामने भव्य समारोह में शपथ लेंगे. उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी और डॉ. प्रेमचंद बैरवा भी इस कार्यकर्म में शपथ लेंगे. समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी सहित देश की कई राजनीतिक हस्तियां शिरकत करेंगी. ऐसे में शहर की यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है. कई रूटों पर यातायात को डायवर्ट किया गया है.

डीसीपी (ट्रैफिक) लक्ष्मण दास के मुताबिक, त्रिमूर्ति सर्किल, जेएलएन मार्ग की तरफ से आने वाले सामान्य यातायात को आरोग्य पथ तिराहा से सूचना केंद्र की तरफ डायवर्ट किया गया है. समारोह में आने वाले वाहनों को ही त्रिमूर्ति सर्किल से आरोग्य पथ तिराहा से रामनिवास बाग की तरफ आने दिया जा रहा है. एमडी रोड से म्यूजियम रोड होकर रामनिवास बाग में सभी वाहनों का प्रवेश निषेध होगा. घाटगेट, सांगानेरी गेट से रामनिवास बाग की तरफ आने वाले सामान्य यातायात को सांगानेरी गेट से जौहरी बाजार की तरफ डायवर्ट किया गया है. सांगानेरी गेट से रविंद्र रंगमंच की ओर आने वाले यातायात को रोका गया है.

Changes in Jaipur traffic system
ये रहेगी आज जयपुर की ट्रैफिक और पार्किंग व्यवस्था

इधर से कार्यक्रम में आने वालों के वाहनों को ही एंट्री दी जाएगी. चौड़ा रास्ता से न्यू गेट होते हुए रामनिवास बाग में आने वाले यातायात को डायवर्ट कर यादगार तिराहा होते हुए संचालित किया जा रहा है, जबकि छोटी चौपड़ से किशनपोल बाजार होकर अजमेरी गेट की तरफ आने वाले सामान्य यातायात को छोटी चौपड़ से संजय सर्किल, त्रिपोलिया की तरफ डायवर्ट किया गया है. एमआई रोड, यादगार तिराहे से रामनिवास बाग चौराहा की तरफ जाने वाले वाहनों को अजमेरी गेट से छोटी चौपड़ की तरफ डायवर्ट किया गया है.

पढ़ें : राजस्थान के नए मुखिया भजनलाल आज लेंगे 'शपथ', पीएम मोदी और अमित शाह सहित एक लाख से ज्यादा लोग बनेंगे साक्षी

उन्होंने बताया कि रामनिवास बाग गेट, एमजीडी की तरफ से किसी भी प्रकार का सामान्य यातायात घोड़ा सर्किल की तरफ नहीं जा सकेगा. रामबाग चौराहा से यादगार तिराहे की ओर आने वाले वाहनों को पृथ्वीराज रोड पर डायवर्ट किया जा रहा है. साथ ही यादगार से एसएमएस अस्पताल, पृथ्वीराज टी पॉइंट, आरोग्य पथ, त्रिमूर्ति सर्किल से रामनिवास बाग के पिछले गेट तक, यादगार से मिनर्वा सर्किल तक मुख्य मार्गों पर वाहनों की पार्किंग निषेध रहेगी. एमआई रोड और चारदीवारी में मुख्य मार्गों पर पार्किंग नहीं की जा सकेगी. अति आवश्यक सेवाओं के वाहनों का आवागमन निर्बाध रहेगा और एसएमएस अस्पताल में मरीज व परिजन आ सकेंगे.

पढ़ें : Rajasthan CM Oath Ceremony : जहां शपथ लेंगे राजस्थान के नए मुख्यमंत्री, जानिए उस अल्बर्ट हॉल का इतिहास

रोडवेज व निजी बसों के रूट में भी बदलाव : आगरा रोड पर संचालित होने वाली रोडवेज व निजी बसें सिंधी कैंप से वनस्थली मार्ग, गवर्नमेंट हॉस्टल, अजमेर रोड, 200 फीट बाईपास होते हुए बदरवास तिराहा, किसान मार्ग धर्म कांटा, न्यू सांगानेर रोड, बी-2 बाईपास, जवाहर सर्किल से जगतपुरा पुलिया के नीचे से गोनेर रोड होते हुए आगरा रोड तक आ जा सकेंगी. दिल्ली रूट की बसें सिंधी कैंप से झोटवाड़ा रोड, सीकर रोड, एक्सप्रेस हाइवे व चंदवाजी से दिल्ली रोड पर आ सकेंगी. अजमेर रोड की बसें यथावत संचालित होंगी, जबकि टोंक रूट की बसें सिंधी कैंप से 200 फीट बाईपास, बदरवास, न्यू सांगानेर रोड से बी-2 बाईपास होते हुए टोंक रोड पर आ सकेंगी.

मिनी बसों का यह रहेगा रूट : गवर्नमेंट हॉस्टल चौराहा से एमआई रोड की ओर जाने वाली बसों को गवर्नमेंट हॉस्टल से डायवर्ट किया जा रहा है. टोंक रोड से यादगार तिराहा आने वाली बसों को पृथ्वीराज टी पॉइंट से पृथ्वीराज रोड पर डायवर्ट किया जा रहा है. आगरा व दिल्ली रोड से से आने वाली सिटी बसों को गुरुद्वारा मोड़ से गोविंद मार्ग पर डायवर्ट किया गया है, जबकि आमेर की तरफ से आने वाली बसों को रामगढ़ मोड़ से धोबीघाट दिल्ली रोड की तरफ डायवर्ट किया जा रहा है.

जयपुर. राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज शुक्रवार को गुलाबी नगरी जयपुर के अल्बर्ट हॉल के सामने भव्य समारोह में शपथ लेंगे. उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी और डॉ. प्रेमचंद बैरवा भी इस कार्यकर्म में शपथ लेंगे. समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी सहित देश की कई राजनीतिक हस्तियां शिरकत करेंगी. ऐसे में शहर की यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है. कई रूटों पर यातायात को डायवर्ट किया गया है.

डीसीपी (ट्रैफिक) लक्ष्मण दास के मुताबिक, त्रिमूर्ति सर्किल, जेएलएन मार्ग की तरफ से आने वाले सामान्य यातायात को आरोग्य पथ तिराहा से सूचना केंद्र की तरफ डायवर्ट किया गया है. समारोह में आने वाले वाहनों को ही त्रिमूर्ति सर्किल से आरोग्य पथ तिराहा से रामनिवास बाग की तरफ आने दिया जा रहा है. एमडी रोड से म्यूजियम रोड होकर रामनिवास बाग में सभी वाहनों का प्रवेश निषेध होगा. घाटगेट, सांगानेरी गेट से रामनिवास बाग की तरफ आने वाले सामान्य यातायात को सांगानेरी गेट से जौहरी बाजार की तरफ डायवर्ट किया गया है. सांगानेरी गेट से रविंद्र रंगमंच की ओर आने वाले यातायात को रोका गया है.

Changes in Jaipur traffic system
ये रहेगी आज जयपुर की ट्रैफिक और पार्किंग व्यवस्था

इधर से कार्यक्रम में आने वालों के वाहनों को ही एंट्री दी जाएगी. चौड़ा रास्ता से न्यू गेट होते हुए रामनिवास बाग में आने वाले यातायात को डायवर्ट कर यादगार तिराहा होते हुए संचालित किया जा रहा है, जबकि छोटी चौपड़ से किशनपोल बाजार होकर अजमेरी गेट की तरफ आने वाले सामान्य यातायात को छोटी चौपड़ से संजय सर्किल, त्रिपोलिया की तरफ डायवर्ट किया गया है. एमआई रोड, यादगार तिराहे से रामनिवास बाग चौराहा की तरफ जाने वाले वाहनों को अजमेरी गेट से छोटी चौपड़ की तरफ डायवर्ट किया गया है.

पढ़ें : राजस्थान के नए मुखिया भजनलाल आज लेंगे 'शपथ', पीएम मोदी और अमित शाह सहित एक लाख से ज्यादा लोग बनेंगे साक्षी

उन्होंने बताया कि रामनिवास बाग गेट, एमजीडी की तरफ से किसी भी प्रकार का सामान्य यातायात घोड़ा सर्किल की तरफ नहीं जा सकेगा. रामबाग चौराहा से यादगार तिराहे की ओर आने वाले वाहनों को पृथ्वीराज रोड पर डायवर्ट किया जा रहा है. साथ ही यादगार से एसएमएस अस्पताल, पृथ्वीराज टी पॉइंट, आरोग्य पथ, त्रिमूर्ति सर्किल से रामनिवास बाग के पिछले गेट तक, यादगार से मिनर्वा सर्किल तक मुख्य मार्गों पर वाहनों की पार्किंग निषेध रहेगी. एमआई रोड और चारदीवारी में मुख्य मार्गों पर पार्किंग नहीं की जा सकेगी. अति आवश्यक सेवाओं के वाहनों का आवागमन निर्बाध रहेगा और एसएमएस अस्पताल में मरीज व परिजन आ सकेंगे.

पढ़ें : Rajasthan CM Oath Ceremony : जहां शपथ लेंगे राजस्थान के नए मुख्यमंत्री, जानिए उस अल्बर्ट हॉल का इतिहास

रोडवेज व निजी बसों के रूट में भी बदलाव : आगरा रोड पर संचालित होने वाली रोडवेज व निजी बसें सिंधी कैंप से वनस्थली मार्ग, गवर्नमेंट हॉस्टल, अजमेर रोड, 200 फीट बाईपास होते हुए बदरवास तिराहा, किसान मार्ग धर्म कांटा, न्यू सांगानेर रोड, बी-2 बाईपास, जवाहर सर्किल से जगतपुरा पुलिया के नीचे से गोनेर रोड होते हुए आगरा रोड तक आ जा सकेंगी. दिल्ली रूट की बसें सिंधी कैंप से झोटवाड़ा रोड, सीकर रोड, एक्सप्रेस हाइवे व चंदवाजी से दिल्ली रोड पर आ सकेंगी. अजमेर रोड की बसें यथावत संचालित होंगी, जबकि टोंक रूट की बसें सिंधी कैंप से 200 फीट बाईपास, बदरवास, न्यू सांगानेर रोड से बी-2 बाईपास होते हुए टोंक रोड पर आ सकेंगी.

मिनी बसों का यह रहेगा रूट : गवर्नमेंट हॉस्टल चौराहा से एमआई रोड की ओर जाने वाली बसों को गवर्नमेंट हॉस्टल से डायवर्ट किया जा रहा है. टोंक रोड से यादगार तिराहा आने वाली बसों को पृथ्वीराज टी पॉइंट से पृथ्वीराज रोड पर डायवर्ट किया जा रहा है. आगरा व दिल्ली रोड से से आने वाली सिटी बसों को गुरुद्वारा मोड़ से गोविंद मार्ग पर डायवर्ट किया गया है, जबकि आमेर की तरफ से आने वाली बसों को रामगढ़ मोड़ से धोबीघाट दिल्ली रोड की तरफ डायवर्ट किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.