जयपुर. कृष्ण जन्माष्टमी चांदपोल बाजार के व्यापारियों के लिए खुशियों की सौगात लेकर आई. रविवार को भगवान कृष्ण की शोभा यात्रा चांदपोल बाजार से होकर गुजरने वाली है. ऐसे में व्यापारी इस रास्ते को खोलने की मांग कर रहे थे. जिस पर स्मार्ट सिटी के अधीक्षक अभियंता अमिताभ शर्मा ने अधूरे काम के बीच ही इस रोड को वाहन चालकों के लिए खोल दिया.
पढ़ें- नाबालिग छात्रा को मकान दिखाने के बहाने युवक ने किया दुष्कर्म
चांदपोल बाजार से छोटी चौपड़ जाने वाले रास्ते को दुपहिया, तिपहिया और चौपहिया वाहनों के लिए खोल दिया गया है. हालांकि चांदपोल बाजार का काम अभी भी अधूरा ही है. यहां एक तरफ जो रोड 60 दिन में बनने वाली थी, वो 80 दिन के बाद भी पूरी नहीं हो सकी है. यहां नॉन मोटराइज्ड व्हीकल जोन, पार्किंग और फुटपाथ का काम अभी भी अधूरा ही पड़ा है. इसी के चलते मुख्य मार्ग पर भी चौपहिया वाहन खड़े हैं. हालांकि रास्ता खुलने से अब व्यापारियों ने राहत की सांस जरूर ली है.
पढ़ें- अलवर: घर-घर में मनाया गया भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव
वहीं, स्मार्ट सिटी के अधिकारियों की मानें तो बचा हुआ काम जल्द शुरू किया जा रहा है. ड्रेनेज नालियां, साइड कार पार्किंग को तैयार करने में अब ज्यादा समय नहीं लगेगा. आपको बता दें कि चांदपोल बाजार में 6 जनवरी स्मार्ट रोड बनाने के लिए डक्ट डालने का काम शुरू किया गया था. वहीं स्मार्ट रोड का काम 28 मई को शुरू हुआ था. लेकिन काम की धीमी रफ्तार के चलते इसकी डेडलाइन कई बार बीत गई. और व्यापारी परेशान होते रहे. जिन्हें अब कुछ राहत जरूर मिलेगी.