ETV Bharat / state

Chaksu Police Action: हथियार सप्लायर गिरफ्तार, अवैध पिस्टल और देसी कट्टे समेत 40 जिंदा कारतूस बरामद - Jaipur latest news

जयपुर की चाकसू थाना पुलिस ने बुधवार को एक हथियार सप्लायर को गिरफ्तार (Chaksu Police caught weapon supplier) कर लिया है. बदमाश के पास से अवैध पिस्टल और देसी कट्टे के साथ ही 40 जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं.

हथियार सप्लायर गिरफ्तार
हथियार सप्लायर गिरफ्तार
author img

By

Published : Sep 21, 2022, 9:17 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर की चाकसू थाना पुलिस ने ऑपरेशन आग के तहत हथियार सप्लायर को गिरफ्तार (Chaksu Police caught weapon supplier) किया है. पुलिस ने बुधवार को हथियार सप्लायर और वारदातों को अंजाम देने में सहयोग करने वाले आरोपी बनवारी मीणा को पकड़ा है. आरोपी के कब्जे से दो पिस्टल, दो देसी कट्टे और 40 जिंदा कारतूस बरामद (police recovered pistol and 40 live cartridges) किए गए हैं. जयपुर शहर में बड़ी वारदातों को अंजाम देने के लिए हथियार खरीदे जाने की सूचना पर पुलिस ने सतर्कता बढ़ा दी है.

डीसीपी जयपुर साउथ योगेश गोयल ने बताया कि जयपुर में अवैध हथियारों के खिलाफ जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए गए ऑपरेशन आग के तहत जयपुर साउथ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम (Chaksu Police Action) दिया है. शहर की चाकसू थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शातिर बदमाश बनवारी मीणा को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है.

पढ़ें. राजस्थानः 1.5 करोड़ रुपए के स्मैक के साथ अंतरराष्ट्रीय तस्कर ओमप्रकाश बावरी गिरफ्तार

लंबे समय से साउथ पुलिस को अवैध हथियारों के दम पर अवैध वसूली की सूचनाएं मिल रहीं थीं. इस दौरान साउथ पुलिस ने सूचनाएं जुटाते हुए कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस ने शातिर बदमाश बनवारी मीणा को गिरफ्तार किया है. उसके पास से 2 पिस्टल, 2 देसी कट्टे और 40 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. आरोपी के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. उन्होंने बताया कि बनवारी मीणा के गिरोह के अन्य बदमाश मनराज गुर्जर, विक्रम भी इससे पहले पुलिस के हत्थे चढ़ चुके हैं. पुलिस आरोपी से पूछताछ की जा रही है.

माना जा रहा है कि पूछताछ में कई और खुलासे सामने आ सकते हैं. जयपुर साउथ पुलिस ने बीते 5 दिनों में ऑपरेशन आग के तहत कार्रवाई कर 6 आर्म्स एक्ट में प्रकरण दर्ज कर 4 पिस्टल, 3 देशी कट्टे और करीब 50 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं.

जयपुर. राजधानी जयपुर की चाकसू थाना पुलिस ने ऑपरेशन आग के तहत हथियार सप्लायर को गिरफ्तार (Chaksu Police caught weapon supplier) किया है. पुलिस ने बुधवार को हथियार सप्लायर और वारदातों को अंजाम देने में सहयोग करने वाले आरोपी बनवारी मीणा को पकड़ा है. आरोपी के कब्जे से दो पिस्टल, दो देसी कट्टे और 40 जिंदा कारतूस बरामद (police recovered pistol and 40 live cartridges) किए गए हैं. जयपुर शहर में बड़ी वारदातों को अंजाम देने के लिए हथियार खरीदे जाने की सूचना पर पुलिस ने सतर्कता बढ़ा दी है.

डीसीपी जयपुर साउथ योगेश गोयल ने बताया कि जयपुर में अवैध हथियारों के खिलाफ जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए गए ऑपरेशन आग के तहत जयपुर साउथ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम (Chaksu Police Action) दिया है. शहर की चाकसू थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शातिर बदमाश बनवारी मीणा को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है.

पढ़ें. राजस्थानः 1.5 करोड़ रुपए के स्मैक के साथ अंतरराष्ट्रीय तस्कर ओमप्रकाश बावरी गिरफ्तार

लंबे समय से साउथ पुलिस को अवैध हथियारों के दम पर अवैध वसूली की सूचनाएं मिल रहीं थीं. इस दौरान साउथ पुलिस ने सूचनाएं जुटाते हुए कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस ने शातिर बदमाश बनवारी मीणा को गिरफ्तार किया है. उसके पास से 2 पिस्टल, 2 देसी कट्टे और 40 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. आरोपी के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. उन्होंने बताया कि बनवारी मीणा के गिरोह के अन्य बदमाश मनराज गुर्जर, विक्रम भी इससे पहले पुलिस के हत्थे चढ़ चुके हैं. पुलिस आरोपी से पूछताछ की जा रही है.

माना जा रहा है कि पूछताछ में कई और खुलासे सामने आ सकते हैं. जयपुर साउथ पुलिस ने बीते 5 दिनों में ऑपरेशन आग के तहत कार्रवाई कर 6 आर्म्स एक्ट में प्रकरण दर्ज कर 4 पिस्टल, 3 देशी कट्टे और करीब 50 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.