चाकसू (जयपुर). कोरोना वायरस का ग्राफ बड़े ही तेजी से प्रदेश में फैल रहा है. वहीं मानसून भी जल्द ही प्रदेश में दस्तक देने वाला है. ऐसे में विधायक वेदप्रकाश सोलंकी ने शुक्रवार को चाकसू उपखंड क्षेत्र के बांध और तालाबों के रखरखाव और मरम्मत कार्यों का निरीक्षण किया.
इस दौरान विधायक के सहयोगी और मीडिया प्रभारी अवध शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि विधायक सोलंकी के साथ इस दौरान कृषि मंडी के पूर्व चेयरमैन और किसान नेता हरि नारायण चौधरी समेत सम्बंधित कार्य एजेंसी के अधिकारी जेईएन मौके पर उपस्थिति थे.
![inspection of Maintenance of ponds, तालाबों के रखरखाव का निरीक्षण](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/rj-jpr-02-chaksu-mla-news-av-rjc10066_26062020204656_2606f_1593184616_527.jpg)
पढ़ेंः PM मोदी और गृह मंत्री अमित शाह केवल कांग्रेस को लेकर चिंतित नजर आ रहे हैंः CM गहलोत
इस दौरान विधायक सोलंकी ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि किसी भी तरह के काम में कोताही ना बरती जाए और यदि कोई समस्या है, तो वे उससे अवगत करवाए. जिससे जल्द से जल्द विकास के इन कार्यों को पूर्ण किया जा सके. इस दौरे के दौरान विधायक द्वारा आम लोगों से भी चर्चा की गई. वर्तमान में कोरोना संकट के कारण उन्हें किसी भी प्रकार की कोई परेशानी तो नहीं है, इस संबंध में बातचीत की गई.
वहीं उन्होंने कहा कि जल्द ही बारिश आने वाला है, इसलिए जितने भी बांध और तालाबों के रखरखाव सुरक्षा को लेकर शुरू किए निर्माण कार्य है, उन्हे शीघ्रता से पूर्ण कर लिया जाए. जिससे आने वाले समय में किसी तरह का डर जनता में ना रहें. साथ ही किसानों को जल संचय होने से खेती में पानी एकत्रित होने से इसका लाभ मिलेगा. इसलिए जहां भी निर्माण कार्य किए जा रहे है, उसमें तेजी लाते हुए उन कार्यों को मानसून से पूर्व पूरा किया जाए. साथ ही जहां कार्य बंद पड़े हुए है, उनको शीघ्र ही प्रारंभ किया जाए. जिससे मनरेगा में काम कर रहे श्रमिकों को भी रोजगार में इसका लाभ मिल सकें.
तालाबों के रखरखाव निर्माण कार्यो में गुणवत्ता का रखा जाए ध्यान
निरीक्षण के दौरान विधायक वेदप्रकाश सोलंकी ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि तालाब के रखरखाव और सुरक्षा दीवार मरम्मत कार्यो में गुणवत्ता का पूर्णत: ध्यान रखा जाए. जिससे गुणवत्ता पूर्वक निर्माण होने से तालाब का अधिक समय तक ग्रामीणों को लाभ मिल सके.
पढ़ेंः एक्शन में ACB, अब चूरू में 1 लाख 27 हजार की रिश्वत लेते BDO और ग्राम सेवक गिरफ्तार
उन्होंने कहा कि प्रशासिनक रूप से किसी भी प्रकार की कठिनाईया आने पर वे पुर्णत: सहयोग करने के लिए तत्पर है. इस दौरान खेजड़ी स्थित बांध पहुंचकर सुरक्षा दीवार का मौका निरीक्षण किया है. वहीं तालाब की सुरक्षा दिवारी की चौड़ाई बढ़ाए जाने के लिए संबधित कार्य एजेंसी जेईएन को दिशा-निर्देश दिए है. वहीं ग्राम तामडिया में चल रहे मनरेगा कार्यो का भी अवलोकन कर श्रमिकों से सोशल डिस्टेंसिंग, मुंह पर मास्क, सरकारी गाइडलाइंस का पालन करने की अपील की गई.