जयपुर. आराध्य गोविंददेवजी मंदिर में सोमवार को होलिका दहन के मौके पर गुलाल होली खेली गई. राजभोग की झांकी में ठाकुर जी के समक्ष अबीर, गुलाल और पुष्प अर्पित किए गए. इस दौरान हजारों की संख्या में भक्त अपने भगवान के साथ होली खेलने के लिए पहुंचे. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी मंदिर पहुंचीं और श्री जी के रंग में रंगी नजर आईं.
राधे-राधे की धुन पर झूमे भक्त : मंदिर महंत अंजन गोस्वामी ने आरती के बाद ठाकुर जी और राधा रानी को अबीर-गुलाल अर्पित किए. इस दौरान गुलाल, पुष्प और पिचकारी की विशेष झांकी सजाई गई. मंदिर प्रांगण में पहुंचे भक्तों ने कोल्ड फायर, स्मोक फायर और ब्लास्टर चलाकर माहौल को सतरंगी बना दिया. साथ ही पिचकारियों से रंगों की बौछार की गई. पूरा मंदिर प्रांगण ठाकुर जी और राधा रानी के जयकारों से गुंजायमान हो उठा. श्रद्धालु भी राधे-राधे की धुन पर झूमते हुए नजर आए.
पढ़ें. बीकानेर में राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव में दिखे कई रंग...देखें Video
फागोत्सव आयोजन समिति से जुड़े गौरव धामाणी ने बताया कि पहले फाग उत्सव, होलिकोत्सव, पुष्प फाग उत्सव का आयोजन हुआ. इसके बाद होलिका दहन के अवसर पर हर बार की तरह इस बार भी गोविंददेवजी मंदिर प्रांगण में राजभोग की झांकी के दौरान गुलाल होली खेली गई. हजारों की संख्या में भक्त भगवान के साथ होली खेलने के लिए पहुंचे. ऐसा नजारा सालों बाद मंदिर में देखने को मिला है.
पूर्व सीएम ने की राजस्थान की सुख-समृद्धि की कामना : पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे अपने बेटे सांसद दुष्यंत सिंह के साथ ठाकुर जी के दर्शन के लिए पहुंचीं. उनके साथ सांसद रामचरण बोहरा, पूर्व विधायक सुरेंद्र पारीक, पूर्व शहर अध्यक्ष संजय जैन के साथ कई बीजेपी कार्यकर्ता भी मौजूद रहे. वसुंधरा राजे ने कहा कि होली जयपुर का एक अनूठा त्योहार है, जिसमें भगवान के साथ सभी भक्तों को होली खेलने का मौका मिलता है. होली के रंगों के रूप में भगवान का आशीर्वाद मिलता है. सभी तबके के लोग उस रंग और प्यार में रंग जाते हैं. भगवान उनको आशीर्वाद दे. उन्होंने राजस्थान की सुख, समृद्धि, तरक्की, विकास की कामना की.