ETV Bharat / state

न्यायिक कर्मचारियों का आंदोलन जारी, सीएम के नाम देंगे ज्ञापन

author img

By

Published : Nov 22, 2022, 8:46 PM IST

शहर की निचली अदालत में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के (agitation of judicial employees continues) न्यायिक अधिकारी के घर आत्मदाह के मामले में कर्मचारी चौथे दिन भी सामूहिक अवकाश पर रहे. कर्मचारी बुधवार को सीएम के नाम कलेक्टर को ज्ञापन देंगे.

Judicial employee committed self immolation,  CBI investigation requested
न्यायिक कर्मचारियों का आंदोलन जारी.

जयपुर. शहर की निचली अदालत में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के न्यायिक अधिकारी के (agitation of judicial employees continues) घर आत्मदाह से जुड़े मामले में अधीनस्थ अदालतों के कर्मचारियों ने मंगलवार को चौथे दिन भी सामूहिक अवकाश जारी रखा. कर्मचारी घटना की सीबीआई जांच और न्यायिक अधिकारी के खिलाफ विभागीय जांच की मांग कर रहे हैं. साथ ही मृतक कर्मचारी के आश्रितों को 50 लाख रुपए का मुआवजा और एक सदस्य को सरकारी नौकरी की मांग करते हुए बीते चार दिनों से सामूहिक अवकाश पर हैं. वहीं दो दिनों से कर्मचारियों का क्रमिक अनशन भी चल रहा है.

कर्मचारियों ने मंगलवार को अपनी मांगे दोहराते हुए सेशन कोर्ट परिसर में रैली निकालकर नारेबाजी की. वहीं कलेक्ट्रेट सर्किल पर एकत्रित होकर कैंडल मार्च किया. संघर्ष समिति के अध्यक्ष बद्रीलाल चौधरी ने बताया कि बुधवार को मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा. बता दें कि एनडीपीएस मामलों की विशेष अदालत में पदस्थापित कर्मचारी सुभाष मेहरा ने गत दस नवंबर को न्यायिक अधिकारी के घर की छत पर आत्मदाह कर लिया था. सुभाष देरी होने पर न्यायिक अधिकारी के घर की छत पर बने कमरे में रुकता था. वहीं कर्मचारियों का कहना है कि उसकी हत्या की गई है. ऐसे में प्रकरण की सीबीआई जांच कराई जाए.

जयपुर. शहर की निचली अदालत में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के न्यायिक अधिकारी के (agitation of judicial employees continues) घर आत्मदाह से जुड़े मामले में अधीनस्थ अदालतों के कर्मचारियों ने मंगलवार को चौथे दिन भी सामूहिक अवकाश जारी रखा. कर्मचारी घटना की सीबीआई जांच और न्यायिक अधिकारी के खिलाफ विभागीय जांच की मांग कर रहे हैं. साथ ही मृतक कर्मचारी के आश्रितों को 50 लाख रुपए का मुआवजा और एक सदस्य को सरकारी नौकरी की मांग करते हुए बीते चार दिनों से सामूहिक अवकाश पर हैं. वहीं दो दिनों से कर्मचारियों का क्रमिक अनशन भी चल रहा है.

कर्मचारियों ने मंगलवार को अपनी मांगे दोहराते हुए सेशन कोर्ट परिसर में रैली निकालकर नारेबाजी की. वहीं कलेक्ट्रेट सर्किल पर एकत्रित होकर कैंडल मार्च किया. संघर्ष समिति के अध्यक्ष बद्रीलाल चौधरी ने बताया कि बुधवार को मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा. बता दें कि एनडीपीएस मामलों की विशेष अदालत में पदस्थापित कर्मचारी सुभाष मेहरा ने गत दस नवंबर को न्यायिक अधिकारी के घर की छत पर आत्मदाह कर लिया था. सुभाष देरी होने पर न्यायिक अधिकारी के घर की छत पर बने कमरे में रुकता था. वहीं कर्मचारियों का कहना है कि उसकी हत्या की गई है. ऐसे में प्रकरण की सीबीआई जांच कराई जाए.

पढ़ेंः जज के घर में कर्मचारी ने किया आत्मदाह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.