जयपुर. राजधानी के मालवीय नगर थाना इलाके में पेंसिल बनाने का कारखाना लगाने, मशीन बेचने और प्रति पेंसिल कमीशन देने के नाम पर करोड़ों रुपए की ठगी करने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. पीड़ितों के शिकायत दर्ज करने पर भी अब तक प्रशासन की ओर से किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है.
बता दें कि कारखाना खोलने का झांसा देने वाले तीन व्यक्ति करोड़ों रुपए की रकम बटोर कर शहर छोड़ कर फरार हो गए हैं. इसके चलते सैकड़ों की संख्या में पीड़ितों ने आज मंगलवार को मालवीय नगर थाने पहुंचकर एफआईआर दर्ज करवाया. पीड़ितों का कहना है कि इससे पूर्व भी कुछ लोग ठगी की शिकायत दर्ज करवा चुके हैं. लेकिन प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.
पढ़ें- कांग्रेस ने कैडर तैयार करने के लिए कसी कमर
पीड़ित ने बताया कि रविंद्र गुर्जर ने अपने दो अन्य परिचित तुलसी और वर्मा के साथ मिलकर पेंसिल का कारखाना खोलने का झांसा दिया. इसके बाद 15000 रुपए के मशीन 70 हजार रुपए में लोगों को बेची गई और प्रति पेंसिल 75 पैसे कमीशन 3 साल तक देने की बात तय हुई.
पढ़ें- प्रदेश की मंडी में सब्जियों के दामों में आई तेजी, जानें भाव
ऐसे में अनेक लोगों से करोड़ों रुपए लेने के बाद कारखाना खोलने का झांसा देने वाले तीनों व्यक्ति शहर छोड़कर फरार हो गए है. जिसके बाद पीड़ितों ने मालवीय नगर थाने पहुंचकर हंगामा कर शिकायत दर्ज करवाई. पीड़ितों का कहना है कि आरोपियों ने 5 से 7 करोड रुपए की ठगी की वारदात को अंजाम दिया है.