विराटनगर (जयपुर). कोरोना संक्रमण ने विराटनगर नगर पालिका क्षेत्र में भी दस्तक दे दी है. नगरपालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर 16 निवासी में दिल्ली से आए एक युवक को संदिग्ध मानकर प्रशासन ने होम क्वॉरेंटाइन में रहने को पाबंद किया था. लेकिन जब विभाग क्रॉस चेक करने युवक के घर पहुंचा तो वह दूसरे इलाके में घूमता हुआ मिला. जिसकी बुधवार को रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
विराटनगर ब्लॉक सीएमएचओ सुनील कुमार के मुताबिक 24 मई को एक युवक के कोरोना संदिग्ध पाए जाने पर उसे 25 मई से होम क्वॉरेंटाइन किया गया था. वहीं 1 जून को युवक की तबियत ज्यादा बिगड़ने पर उसकी दुबारा से जांच की गई. युवक की दूसरी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मरीज को जयपुर के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. साथ ही युवक के परिजनों और संपर्क में आए अन्य लोगों को भी क्वॉरेंटाइन किया गया है. जिनमें 22 लोग शामिल हैं.
यह भी पढे़ं- कोरोना संकट में आत्महत्या जैसे कदम उठा रहे राजस्थान के पुलिसकर्मी, ADG ट्रेनिंग के दिए तनाव कम करने के 11 टिप्स
थाना प्रभारी विराटनगर राजेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया युवक को 3 जून तक होम क्वॉरेंटाइन अवधि पूरी करनी थी. लेकिन युवक नियमों का उल्लंघन कर घर से बाहर चला गया. प्रशासन ने एहतियात के तौर पर पॉजिटिव युवक के घर के क्षेत्र को सील कर दिया है और युवक के खिलाफ नियमों का उल्लघंन करने के आरोप में मामला दर्ज किया है.