जयपुर. राजधानी जयपुर में सेना भर्ती परीक्षा के जौरान एक युवक के पास से मोबाइल बरामद किया गया है. जयपुर के ग्रेनेडियर ग्राउंड प्रिंस रोड पर सेना भर्ती परीक्षा चल रही थी, जहां एक अभ्यर्थी बार-बार बाथरूम जा रहा था. संदिग्ध लगने पर ड्यूटी पर तैनात वीक्षक ने परीक्षार्थी का पीछा किया तो परीक्षार्थी वॉशरूम में फोन पर बात करता हुआ पाया गया. सोमवार देर शाम को सूबेदार कृष्णकांत ने वैशाली नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है.
डीसीपी वेस्ट वंदिता राणा ने बताया कि रविवार को भर्ती परीक्षा के दौरान हरियाणा के हिसार से व्यक्ति जयपुर के वैशाली नगर में एक परीक्षार्थी को मोबाइल फोन की मदद से नकल करवा रहा था. परीक्षा के दौरान अभ्यर्थी बार-बार वॉशरूम जा रहा था. शक होने के बाद परीक्षा केंद्र में वीक्षक ने उसे पकड़ लिया. पुलिस को सूचना दी गई. सूचना मिलते ही वैशाली नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. वैशाली नगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी है. परीक्षा वैशाली नगर में सेना की डिफेंस सिविलियन की भर्ती परीक्षा चल रही थी.
पढ़ें. CET Exam: ब्लूटूथ ईयरफोन से कर रहा था चीटिंग, उड़नदस्ते ने ऐसे पकड़ा
पूछताछ करने पर आरोपी सुरेश ने बताया कि हरियाणा के हिसार से उमेद सिंह नाम का व्यक्ति उसे प्रश्नों के उत्तर बता रहा था. सूबेदार ने सोमवार देर शाम को वैशाली नगर थाने में मामला दर्ज करवाया है. वैशाली नगर थाना पुलिस ने आरोपी परीक्षार्थी को गिरफ्तार कर लिया है. फोन पर प्रश्नों के उत्तर बताने वाले आरोपी को भी गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है.