जयपुर. देश के पूर्वी तटों पर कोहराम मचा देने वाले फानी तूफान से प्रभावित राज्यों के लिए भारतीय रेलवे एक अच्छी पहल करने जा रहा है. प्रभावित राज्यों में रेल द्वारा निशुल्क राहत सामग्री भेजी जा सकेगी.
पिछले दिनों चक्रवात फानी तूफान से पश्चिम बंगाल, ओडिशा और आंध्र प्रदेश में जानमाल का काफी नुकसान हुआ है. इन राज्यों के निवासियों को पशु, धन और संपत्ति का भी नुकसान हुआ है. ऐसी विपरीत परिस्थितियों में भारतीय रेलवे ने तूफान प्रभावित क्षेत्रों के लोगों की सहायता के लिए सराहनीय कदम उठाया है. भारतीय रेल राज्य सरकार की एजेंसियों, सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम और अन्य सरकारी एजेंसियों के माध्यम से चक्रवात प्रभावित क्षेत्रों के लिए निशुल्क राहत सामग्री का परिवहन कर रही है.
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा ने बताया कि उत्तर पश्चिम रेलवे पर चक्रवात प्रभावित क्षेत्रों में किसी भी स्टेशन को भेजे जाने वाली सहायता व राहत सामग्री के परिवहन के लिए कोई भाड़ा नहीं लिया जा रहा है. यह सुविधा मालगाड़ी के साथ-साथ पार्सल वाहन पर भी लागू है. राहत सामग्री को भेजने और पाने वाले स्टेशनों के संबंधित जिला मजिस्ट्रेट या उपायुक्त के नाम पर बुक करनी होगी. सभी सरकारी संगठन और मंडल रेल प्रबंधक द्वारा अनुमोदित अन्य संगठन राहत सामग्री निशुल्क बुक कर सकते हैं. इसके संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए चारों मंडलों के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक से संपर्क कर सकते है. यह सुविधा 2 जून तक दी जा रही है.