ETV Bharat / state

तीन महीने बाद फिर सचिवालय में लौटने लगी रौनक, चार मंत्रियों ने संभाला पदभार  - Cabinet ministers

मंत्री पद की शपथ लेने के बाद अब मंत्रियों ने पदभार भी संभालना शुरू कर दिया. सोमवार को कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़, जोगाराम पटेल, जवाहर सिंह बेढम और अविनाश गहलोत ने पदभार संभाला. इस दौरान मंत्रियों ने प्रदेश संकल्प पत्र की घोषणाओं को पूरा करते हुए प्रदेश के विकास को गति देने की बात कही.

चार मंत्रियों ने संभाला पदभार
चार मंत्रियों ने संभाला पदभार
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 1, 2024, 8:05 PM IST

चार मंत्रियों ने संभाला पदभार

जयपुर. राजस्थान सचिवालय में लगभग तीन महीने के अंतराल के बाद फिर से रौनक लौटने लगी है. 2023 विधानसभा चुनाव को लेकर लगी आदर्श आचार संहिता के बाद मुख्यमंत्री और मंत्रियों ने दफ्तर आना छोड़ दिया था. उसके बाद से सचिवालय के गलियारों में सन्नाटा सा दिखाई देता था, लेकिन अब एक बार फिर सचिवालय में रौनक दिखने लगी है. भजनलाल सरकार में मंत्री पद की शपथ लेने के बाद अब मंत्रियों ने पदभार संभालना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़,जोगाराम पटेल, जवाहर सिंह बेढम और अविनाश गहलोत ने पदभार संभाला.

विकसित भारत का संकल्प हम पूरा करेंगे : कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़ ने पदभार ग्रहण करने के बाद कहा कि प्रदेश में राम राज्य की स्थापना करेंगे. भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो विकसित भारत का सपना देखा है, उसको हम पूरा करेंगे. राजस्थान विकसित भारत की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगा. राठौड़ ने कहा कि जनता ने सेवा के लिए बड़ी जिम्मेदारी दी है. पीएम मोदी और सीएम भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में पूरे दमखम से राजस्थान का उत्थान करेंगे.

विभाग को लेकर राठौड़ ने कहा कि कोई भी विभाग मिले, मिलकर काम करेंगे. प्राथमिकताएं हमारा संकल्प पत्र स्पष्ट करता है, 5 साल की समस्याओं से मुक्ति दिलानी है, पेपर लीक, भ्रष्टाचार, महिला अपराध पर अंकुश लगाएंगे. मोदी सरकार पूरे देश को साथ में लेकर चलती है. इंडिया अलायन्स का विपक्ष कमजोर और दृष्टिहीन है. हमारा संकल्प साफ है. हमारी चुनौती भ्रष्टाचार के खिलाफ काम करना है और आगामी लोकसभा चुनाव में 25 में से 25 सीटें जीतेंगे. विभागों के बंटवारे को लेकर कहा कि बीजेपी हड़बड़ाहट ,जल्दी से अच्छा है सोच समझ कर तैयारी करना, इसी लिए हर फैसला सोच समझ कर लिया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें-कांग्रेस विधायक ने की ओम बिरला की तारीफ, कहा- तीसरी बार भी आपका तोड़ नहीं

भ्रष्टाचार से मुक्त प्रदेश बनाना है : कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल ने मंत्री पद देने के लिए शीर्ष और प्रदेश नेतृत्व का आभार जताया. उन्होंने कहा कि एक छोटे से कार्यकर्ता को जो जिम्मेदारी दी गई है, उसे पूरी निष्ठा से निभाऊंगा. उन्होंने कहा कि हमें राजस्थान को अपराध और भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश बनाना है. इस प्राथमिकता को लेकर सीएम भजनलाल शर्मा ने कार्य करना भी शुरू कर दिया है. अपराधियों में भय पैदा करने के लिए उन्होंने पुलिस के माध्यम से अपराधियों की धर पकड़ शुरू कर दी है. राजस्थान को भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश बनाना है. प्रदेश की सरकार ने आमजन के हित में योजनाओं को देखते हुए उन्होंने गैस सिलेंडर के दाम घटाए हैं. महिलाओं को ₹450 में गैस सिलेंडर दे रहे हैं.

100 दिन की कार्य योजना पर काम करेंगे : कैबिनेट मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने कहा कि मेरे जैसे एक साधारण कार्यकर्ता को बहुत बड़ी जिम्मेदारी दी है. भारतीय जनता पार्टी ने जो संकल्प पत्र प्रस्तुत किया है उसे प्राथमिकता में रख कर काम करेंगे. सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास और सबके विकास की परिकल्पना पर काम करेंगे. मुख्यमंत्री भजनलाल ने जो 100 दिन की कार्य योजना तय की है, इसके अलावा उन्होंने जो अपराध मुक्त राजस्थान करने की बात कही है उस पर काम करेंगे. बेढम ने कहा कि सीएम भजनलाल ने गरीब कल्याण की योजनाओं की शुरुआत महिलाओं को सस्ता सिलेंडर देकर की है. महिलाओं को सुरक्षित माहौल के लिए अपराधियों की धरपकड़ हो रही है. जो भाजपा सरकार की सर्वांगीण विकास की परिकल्पना है उस पर काम करेंगे.

चार मंत्रियों ने संभाला पदभार

जयपुर. राजस्थान सचिवालय में लगभग तीन महीने के अंतराल के बाद फिर से रौनक लौटने लगी है. 2023 विधानसभा चुनाव को लेकर लगी आदर्श आचार संहिता के बाद मुख्यमंत्री और मंत्रियों ने दफ्तर आना छोड़ दिया था. उसके बाद से सचिवालय के गलियारों में सन्नाटा सा दिखाई देता था, लेकिन अब एक बार फिर सचिवालय में रौनक दिखने लगी है. भजनलाल सरकार में मंत्री पद की शपथ लेने के बाद अब मंत्रियों ने पदभार संभालना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़,जोगाराम पटेल, जवाहर सिंह बेढम और अविनाश गहलोत ने पदभार संभाला.

विकसित भारत का संकल्प हम पूरा करेंगे : कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़ ने पदभार ग्रहण करने के बाद कहा कि प्रदेश में राम राज्य की स्थापना करेंगे. भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो विकसित भारत का सपना देखा है, उसको हम पूरा करेंगे. राजस्थान विकसित भारत की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगा. राठौड़ ने कहा कि जनता ने सेवा के लिए बड़ी जिम्मेदारी दी है. पीएम मोदी और सीएम भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में पूरे दमखम से राजस्थान का उत्थान करेंगे.

विभाग को लेकर राठौड़ ने कहा कि कोई भी विभाग मिले, मिलकर काम करेंगे. प्राथमिकताएं हमारा संकल्प पत्र स्पष्ट करता है, 5 साल की समस्याओं से मुक्ति दिलानी है, पेपर लीक, भ्रष्टाचार, महिला अपराध पर अंकुश लगाएंगे. मोदी सरकार पूरे देश को साथ में लेकर चलती है. इंडिया अलायन्स का विपक्ष कमजोर और दृष्टिहीन है. हमारा संकल्प साफ है. हमारी चुनौती भ्रष्टाचार के खिलाफ काम करना है और आगामी लोकसभा चुनाव में 25 में से 25 सीटें जीतेंगे. विभागों के बंटवारे को लेकर कहा कि बीजेपी हड़बड़ाहट ,जल्दी से अच्छा है सोच समझ कर तैयारी करना, इसी लिए हर फैसला सोच समझ कर लिया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें-कांग्रेस विधायक ने की ओम बिरला की तारीफ, कहा- तीसरी बार भी आपका तोड़ नहीं

भ्रष्टाचार से मुक्त प्रदेश बनाना है : कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल ने मंत्री पद देने के लिए शीर्ष और प्रदेश नेतृत्व का आभार जताया. उन्होंने कहा कि एक छोटे से कार्यकर्ता को जो जिम्मेदारी दी गई है, उसे पूरी निष्ठा से निभाऊंगा. उन्होंने कहा कि हमें राजस्थान को अपराध और भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश बनाना है. इस प्राथमिकता को लेकर सीएम भजनलाल शर्मा ने कार्य करना भी शुरू कर दिया है. अपराधियों में भय पैदा करने के लिए उन्होंने पुलिस के माध्यम से अपराधियों की धर पकड़ शुरू कर दी है. राजस्थान को भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश बनाना है. प्रदेश की सरकार ने आमजन के हित में योजनाओं को देखते हुए उन्होंने गैस सिलेंडर के दाम घटाए हैं. महिलाओं को ₹450 में गैस सिलेंडर दे रहे हैं.

100 दिन की कार्य योजना पर काम करेंगे : कैबिनेट मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने कहा कि मेरे जैसे एक साधारण कार्यकर्ता को बहुत बड़ी जिम्मेदारी दी है. भारतीय जनता पार्टी ने जो संकल्प पत्र प्रस्तुत किया है उसे प्राथमिकता में रख कर काम करेंगे. सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास और सबके विकास की परिकल्पना पर काम करेंगे. मुख्यमंत्री भजनलाल ने जो 100 दिन की कार्य योजना तय की है, इसके अलावा उन्होंने जो अपराध मुक्त राजस्थान करने की बात कही है उस पर काम करेंगे. बेढम ने कहा कि सीएम भजनलाल ने गरीब कल्याण की योजनाओं की शुरुआत महिलाओं को सस्ता सिलेंडर देकर की है. महिलाओं को सुरक्षित माहौल के लिए अपराधियों की धरपकड़ हो रही है. जो भाजपा सरकार की सर्वांगीण विकास की परिकल्पना है उस पर काम करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.