ETV Bharat / state

'सरकारी योजनाओं में चोरी करने वाले चोरों पर पीएम मोदी ने लगा दी लगाम' : राज्यवर्धन सिंह राठौड़ - भारत संकल्प यात्रा

कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने झोटवाड़ा जोन में लगे विकसित भारत संकल्प यात्रा के शिविर का अवलोकन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि अब तक सरकारी योजनाओं में बहुत चोरी होती थी, लेकिन पीएम मोदी ने चोरों की चोरी बंद कर दी है.

Vikasit Bharat Sankalp yatra shivir
कैबिनेट मंत्री राठौड़ ने किया शिविर का निरीक्षण
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 6, 2024, 8:38 AM IST

Updated : Jan 6, 2024, 8:56 AM IST

जयपुर. " जैसे-जैसे अयोध्या में रामलला का प्राण प्रतिष्ठा समारोह नजदीक आ रहा है, देश में रामराज्य स्थापित होता जा रहा है. अब तक सरकारी योजनाओं में बहुत चोरी होती थी, लेकिन पीएम मोदी ने चोरों की चोरी बंद कर दी है." ये कहना है कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ का. शुक्रवार को राठौड़ ने विकसित भारत संकल्प यात्रा को झोटवाड़ा जोन में आगे बढ़ाते हुए ये बातें कही.

राजधानी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से शुरू की गई विकसित भारत संकल्प यात्रा के शहरी अभियान का मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 18 दिसम्बर को सांगानेर स्टेडियम में आगाज किया. तब से अब तक कुल 38 कैंपों का आयोजन किया जा चुका है. वहीं, शुक्रवार को कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने झोटवाड़ा जोन में लगे शिविर का अवलोकन किया. इस दौरान राठौड़ ने कहा कि योजनाओं का 100 फीसदी लाभ हर घर तक पहुंचना चाहिए. साथ ही संकल्प लेना चाहिए कि भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में अपना योगदान देंगे.

इसे भी पढ़ें : एक्शन में राज्यवर्धन सिंह राठौड़, 200 फीट बाईपास पर ट्रैफिक जाम और जल भराव से मिलेगी निजात

पीएम मोदी ने करवाई चोरियां बंद : उन्होंने कहा कि भारत का विकास करना और इस देश को विश्व का सबसे शक्तिशाली राष्ट्र बनाने की जिम्मेदारी प्रत्येक देशवासी की है. इस दौरान उन्होंने देश में राम राज्य स्थापित होने की बात कहते हुए कहा कि रामलला का प्राण प्रतिष्ठा समारोह नजदीक होने के साथ ही देश में अब रामराज्य भी स्थापित होता जा रहा है. सरकारी योजनाओं में पहले बहुत चोरियां की जाती रहीं हैं, लेकिन पीएम मोदी ने चोरों की इन चोरी पर लगाम लगा दिया.

एक दिन में 1400 से ज्यादा लोग लाभान्वित : इस दौरान मौके पर उपस्थित लाभार्थियों से उन्होंने वार्ता भी की. साथ ही, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत 4 लाभार्थियों को चैक का वितरण और प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को मौके पर ही 9 गैस कनेक्शन का वितरण भी किया गया. यहां एक दिन में 1400 से ज्यादा लोग लाभान्वित हुए. वहीं, विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत लगाए गए शिविरों का पीएमओ डायरेक्टर ललिधा लक्ष्मी ने भी निरीक्षण किया.

जयपुर. " जैसे-जैसे अयोध्या में रामलला का प्राण प्रतिष्ठा समारोह नजदीक आ रहा है, देश में रामराज्य स्थापित होता जा रहा है. अब तक सरकारी योजनाओं में बहुत चोरी होती थी, लेकिन पीएम मोदी ने चोरों की चोरी बंद कर दी है." ये कहना है कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ का. शुक्रवार को राठौड़ ने विकसित भारत संकल्प यात्रा को झोटवाड़ा जोन में आगे बढ़ाते हुए ये बातें कही.

राजधानी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से शुरू की गई विकसित भारत संकल्प यात्रा के शहरी अभियान का मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 18 दिसम्बर को सांगानेर स्टेडियम में आगाज किया. तब से अब तक कुल 38 कैंपों का आयोजन किया जा चुका है. वहीं, शुक्रवार को कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने झोटवाड़ा जोन में लगे शिविर का अवलोकन किया. इस दौरान राठौड़ ने कहा कि योजनाओं का 100 फीसदी लाभ हर घर तक पहुंचना चाहिए. साथ ही संकल्प लेना चाहिए कि भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में अपना योगदान देंगे.

इसे भी पढ़ें : एक्शन में राज्यवर्धन सिंह राठौड़, 200 फीट बाईपास पर ट्रैफिक जाम और जल भराव से मिलेगी निजात

पीएम मोदी ने करवाई चोरियां बंद : उन्होंने कहा कि भारत का विकास करना और इस देश को विश्व का सबसे शक्तिशाली राष्ट्र बनाने की जिम्मेदारी प्रत्येक देशवासी की है. इस दौरान उन्होंने देश में राम राज्य स्थापित होने की बात कहते हुए कहा कि रामलला का प्राण प्रतिष्ठा समारोह नजदीक होने के साथ ही देश में अब रामराज्य भी स्थापित होता जा रहा है. सरकारी योजनाओं में पहले बहुत चोरियां की जाती रहीं हैं, लेकिन पीएम मोदी ने चोरों की इन चोरी पर लगाम लगा दिया.

एक दिन में 1400 से ज्यादा लोग लाभान्वित : इस दौरान मौके पर उपस्थित लाभार्थियों से उन्होंने वार्ता भी की. साथ ही, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत 4 लाभार्थियों को चैक का वितरण और प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को मौके पर ही 9 गैस कनेक्शन का वितरण भी किया गया. यहां एक दिन में 1400 से ज्यादा लोग लाभान्वित हुए. वहीं, विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत लगाए गए शिविरों का पीएमओ डायरेक्टर ललिधा लक्ष्मी ने भी निरीक्षण किया.

Last Updated : Jan 6, 2024, 8:56 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.