ETV Bharat / state

कोरोना की मारः लॉकडाउन के बीच बसों के थमे पहिए, सिंधी कैंप पर पसरा सन्नाटा - Roadways buses stopped operating

प्रदेश में कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है. कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए राज्य सरकार की ओर से 10 मई से 24 मई तक प्रदेश में लॉकडाउन लगाया गया है. इस बीच सभी तरह की निजी और सार्वजनिक परिवहन सेवा को बंद कर दिया गया है.

जयपुर न्यूज,  राजस्थान में 24 मई तक लॉकडाउन,  रोडवेज बसों का संचालन बंद,  राजस्थान रोडवेज,  rajasthan hindi news,  jaipur news,  राजस्थान हिंदी समाचार,  Roadways buses stopped operating,  सिंधी कैंप पर सन्नाटा
रोडवेज बसों का संचालन बंद
author img

By

Published : May 10, 2021, 4:57 PM IST

जयपुर. प्रदेश में बढ़ते संक्रमण के बीच राज्य सरकार ने 24 मई तक के लिए लॉकडाउन लागू किया है. इसके तहत सार्वजनिक और निजी परिवहन को भी बंद कर दिया गया है. इस निर्णय के बाद जयपुर के सिंधी कैंप बस स्टैंड पर सन्नाटा पसरा हुआ है.

रोडवेज बसों का संचालन बंद

रोडवेज बसों का संचालन बंद होने से सभी बसें डिपो में खड़ी करवा दी गई हैं. ऐसे में सिंधी कैंप बस स्टैंड पर केवल स्टाफ ही मौजूद है. बस स्टैंड के गेट पर बैरिकेड लगाकर बंद कर दिया गया है. लॉकडाउन के पहले दिन बिना जानकारी के कई यात्री सिंधी कैंप बस स्टैंड पर पहुंचे, जिन्हें वापस लौटा दिया गया. राज्य सरकार की ओर से चलाई गई मोक्ष कलश निशुल्क बस सेवा को लेकर अभी तक कोई निर्देश नहीं मिले हैं. ऐसे में सरकार की ओर से निर्देशों का इंतजार किया जा रहा है. मोक्ष कलश निशुल्क बस सेवा के संचालन के लिए आदेश मिलते ही बस सेवा हरिद्वार के लिए शुरू कर दी जाएगी. जिस बस से यात्रियों को ले जाया जाएगा, उसी बस से दोबारा लाने की व्यवस्था रहेगी. इस संबंध में उत्तराखंड सरकार से भी वार्ता की जा रही है, वहीं यात्रियों के लिए आरटी पीसीआर टेस्ट अनिवार्य होगा.

यह भी पढ़ें - Reality Check : कांग्रेस कंट्रोल रूम से फोन पर रिस्पांस तो मिल रहा, लेकिन जरूरतमंद का नहीं जारी किया जा रहा कोई नंबर

सिंधी कैंप बस स्टैंड के ट्रैफिक मैनेजर डॉ हितेश जांगिड़ ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान 10 मई से 24 मई तक बसों का संचालन बंद करने के निर्देश मिले हैं. ट्रेनों से आने वाले यात्रियों को जानकारी नहीं थी, इसलिए कई यात्री सुबह सिंधी कैंप बस स्टैंड पर पहुंचे. लेकिन उन्हें वापस भेज दिया गया. अभी तक मोक्ष कलश निशुल्क बस सेवा के संचालन को लेकर निर्देश नहीं मिले हैं. ऐसे में सरकार की ओर से निर्देश प्राप्त होने के बाद मोक्ष कलश बस सेवा को वापस शुरू किया जा सकेगा. मोक्ष कलश निशुल्क बस सेवा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया चालू है.

जयपुर. प्रदेश में बढ़ते संक्रमण के बीच राज्य सरकार ने 24 मई तक के लिए लॉकडाउन लागू किया है. इसके तहत सार्वजनिक और निजी परिवहन को भी बंद कर दिया गया है. इस निर्णय के बाद जयपुर के सिंधी कैंप बस स्टैंड पर सन्नाटा पसरा हुआ है.

रोडवेज बसों का संचालन बंद

रोडवेज बसों का संचालन बंद होने से सभी बसें डिपो में खड़ी करवा दी गई हैं. ऐसे में सिंधी कैंप बस स्टैंड पर केवल स्टाफ ही मौजूद है. बस स्टैंड के गेट पर बैरिकेड लगाकर बंद कर दिया गया है. लॉकडाउन के पहले दिन बिना जानकारी के कई यात्री सिंधी कैंप बस स्टैंड पर पहुंचे, जिन्हें वापस लौटा दिया गया. राज्य सरकार की ओर से चलाई गई मोक्ष कलश निशुल्क बस सेवा को लेकर अभी तक कोई निर्देश नहीं मिले हैं. ऐसे में सरकार की ओर से निर्देशों का इंतजार किया जा रहा है. मोक्ष कलश निशुल्क बस सेवा के संचालन के लिए आदेश मिलते ही बस सेवा हरिद्वार के लिए शुरू कर दी जाएगी. जिस बस से यात्रियों को ले जाया जाएगा, उसी बस से दोबारा लाने की व्यवस्था रहेगी. इस संबंध में उत्तराखंड सरकार से भी वार्ता की जा रही है, वहीं यात्रियों के लिए आरटी पीसीआर टेस्ट अनिवार्य होगा.

यह भी पढ़ें - Reality Check : कांग्रेस कंट्रोल रूम से फोन पर रिस्पांस तो मिल रहा, लेकिन जरूरतमंद का नहीं जारी किया जा रहा कोई नंबर

सिंधी कैंप बस स्टैंड के ट्रैफिक मैनेजर डॉ हितेश जांगिड़ ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान 10 मई से 24 मई तक बसों का संचालन बंद करने के निर्देश मिले हैं. ट्रेनों से आने वाले यात्रियों को जानकारी नहीं थी, इसलिए कई यात्री सुबह सिंधी कैंप बस स्टैंड पर पहुंचे. लेकिन उन्हें वापस भेज दिया गया. अभी तक मोक्ष कलश निशुल्क बस सेवा के संचालन को लेकर निर्देश नहीं मिले हैं. ऐसे में सरकार की ओर से निर्देश प्राप्त होने के बाद मोक्ष कलश बस सेवा को वापस शुरू किया जा सकेगा. मोक्ष कलश निशुल्क बस सेवा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया चालू है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.