जयपुर. राजधानी के जयसिंहपुरा खोर थाना क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले दिल्ली हाईवे पर खड़ी कार से जला शव मिलने से सनसनी (Burnt body found in car in Jaipur) फैल गई. उक्त घटना शुक्रवार सुबह की है. हाईवे पर जलती कार को देखने के बाद स्थानीयों ने इसकी सूचना पुलिस व दमकलकर्मियों को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने अविलंब आग पर काबू पा लिया. वहीं, कार से एक शव बरामद हुआ. जिसकी (Police engaged in investigation) सूचना के बाद मौके का मुआयना करने पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अस्पताल भेज दिया. हालांकि, अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है.
थाना अधिकारी सत्यपाल यादव ने बताया कि शुक्रवार सुबह फायर ब्रिगेड की ओर से सूचना दी गई कि मानबाग के पास दिल्ली हाईवे पर मोटर गैराज के बाहर कार में आग लग गई थी. आग को बुझाने के बाद कार से एक शख्स का शव बरामद हुआ, जो हादसे में बुरी तरह से जल चुका था. सूचना मिलते ही पुलिस (car parked on highway in jaipur ) मौके पर पहुंची. स्पेशल टीम को भी मौके पर बुलवाया गया. एफएसएल टीम ने घटनास्थल से कई साक्ष्य एकत्रित किए हैं. साथ ही शव की शिनाख्त करने की कोशिश की जा रही है.
इसे भी पढ़ें -उदयपुर में चलती कार में लगी भीषण आग, देखें वीडियो
इधर, घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं. स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है. आसपास के लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक सुबह कार में एक शख्स बैठा था. कुछ देर बाद कार से धुआं निकलने लगा और देखते-देखते कार में आग (Sensation after finding burnt dead body in car) लग गई. जिसके बाद इसकी सूचना दमकलकर्मियों की दी गई. सूचना मिलते ही दमकल ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, तब तक कार में बैठा शख्स पूरी तरह से जल चुका था और इस घटना में उसकी मौत हो गई.
पुलिस की मानें तो कार भी बुरी तरह से जल चुकी है. ऐसे में मृतक की पहचान से संबंधित किसी प्रकार का कोई भी सुबूत फिलहाल तक हाथ नहीं लगा है. खैर, पुलिस पूरे मामले को लेकर अलग-अलग पहलुओं से जांच कर रही है. वहीं, जल्द ही मामले में मृतक की शिनाख्त करके खुलासा किया जाएगा. फिलहाल मृतक के शव को सवाई मानसिंह अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है.