ETV Bharat / state

विदेशी युवती के साथ जयपुर में छेड़छाड़, आरोपी गिरफ्तार, शिनाख्त के बाद होगी आगे की कार्रवाई - brazil girl molestation case in jaipur rajasthan

जयपुर में ब्राजील की एक युवती के साथ छेड़छाड़ की खबर सामने आई है. राजस्थान पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आज रविवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. युवती के साथ छेड़छाड़ की घटना शनिवार दोपहर की बतायी जा रही है.

Foreigner molestated in Jaipur Rajasthan
विदेशी युवती के साथ जयपुर में छेड़छाड़
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 8, 2023, 6:53 PM IST

Updated : Oct 8, 2023, 7:06 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर में ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र में विदेशी युवती के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. पीड़ित युवती ब्राजील देश की नागरिक है. ब्राजील की एक युवती जब घूमने निकली तो एक युवक ने उसके साथ छेड़छाड़ की. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे (आरोपी) गिरफ्तार कर लिया है. अब पुलिस उस युवती से आरोपी की शिनाख्त करवाएगी. दरअसल, यह घटना शनिवार दिन की है. आज यानी रविवार को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

ब्रह्मपुरी थानाधिकारी राजेंद्र गोदारा ने बताया कि ब्राजील की रहने वाली 26 वर्षीय युवती ने छेड़छाड़ की शिकायत दी थी. जिसमें उसने आरोप लगाया कि शनिवार को वह जोरावर सिंह गेट के आसपास घूमने निकली थी. उस दौरान एक शख्स ने उसके साथ छेड़छाड़ की. उसकी शिकायत का त्वरित संज्ञान लेते हुए पुलिस की एक टीम तत्काल घटनास्थल पर भेजी गई. लेकिन तब तक छेड़छाड़ का आरोपी शख्स वहां से भाग निकला था. राजस्थान पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले और ब्राजील की युवती से छेड़छाड़ के आरोप में एक व्यक्ति को धर दबोचा है. जिसका नाम मलखान उर्फ सुल्तान है और वह मध्य प्रदेश के विदिशा जिले का निवासी है. थानाधिकारी गोदारा ने बताया कि वह (आरोपी) यहां दिहाड़ी मजदूरी करता है और अक्सर शराब के नशे में धुत्त रहता है. उसे गिरफ्तार कर पुलिस ने कोर्ट में पेश किया. कोर्ट के आदेश से उसे हिरासत में भेज दिया गया है.

पढ़ें विदेशी महिला के साथ छेड़छाड़ करने वाला मनचला गिरफ्तार, पुलिस से बचने के लिए बदला हुलिया

शिनाख्त के बाद होगी आगे की कार्रवाई : थानाधिकारी राजेंद्र गोदारा ने बताया कि युवती की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है. अब युवती से आरोपी की शिनाख्त करवाई जाएगी. उसके बाद ही आगे कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें गुलाल लगाने के बहाने थाईलैंड की युवती से छेड़छाड़, बुजुर्ग गिरफ्तार

जयपुर. राजधानी जयपुर में ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र में विदेशी युवती के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. पीड़ित युवती ब्राजील देश की नागरिक है. ब्राजील की एक युवती जब घूमने निकली तो एक युवक ने उसके साथ छेड़छाड़ की. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे (आरोपी) गिरफ्तार कर लिया है. अब पुलिस उस युवती से आरोपी की शिनाख्त करवाएगी. दरअसल, यह घटना शनिवार दिन की है. आज यानी रविवार को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

ब्रह्मपुरी थानाधिकारी राजेंद्र गोदारा ने बताया कि ब्राजील की रहने वाली 26 वर्षीय युवती ने छेड़छाड़ की शिकायत दी थी. जिसमें उसने आरोप लगाया कि शनिवार को वह जोरावर सिंह गेट के आसपास घूमने निकली थी. उस दौरान एक शख्स ने उसके साथ छेड़छाड़ की. उसकी शिकायत का त्वरित संज्ञान लेते हुए पुलिस की एक टीम तत्काल घटनास्थल पर भेजी गई. लेकिन तब तक छेड़छाड़ का आरोपी शख्स वहां से भाग निकला था. राजस्थान पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले और ब्राजील की युवती से छेड़छाड़ के आरोप में एक व्यक्ति को धर दबोचा है. जिसका नाम मलखान उर्फ सुल्तान है और वह मध्य प्रदेश के विदिशा जिले का निवासी है. थानाधिकारी गोदारा ने बताया कि वह (आरोपी) यहां दिहाड़ी मजदूरी करता है और अक्सर शराब के नशे में धुत्त रहता है. उसे गिरफ्तार कर पुलिस ने कोर्ट में पेश किया. कोर्ट के आदेश से उसे हिरासत में भेज दिया गया है.

पढ़ें विदेशी महिला के साथ छेड़छाड़ करने वाला मनचला गिरफ्तार, पुलिस से बचने के लिए बदला हुलिया

शिनाख्त के बाद होगी आगे की कार्रवाई : थानाधिकारी राजेंद्र गोदारा ने बताया कि युवती की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है. अब युवती से आरोपी की शिनाख्त करवाई जाएगी. उसके बाद ही आगे कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें गुलाल लगाने के बहाने थाईलैंड की युवती से छेड़छाड़, बुजुर्ग गिरफ्तार

Last Updated : Oct 8, 2023, 7:06 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.