चौमूं (जयपुर). कोरोना वायरस से जन्मे संकट से जहां देश और दुनिया के लोग डरे सहमे हैं. वहीं जयपुर के चौमूं में एक चौकाने वाला मामला सामने आया है. जहां कुछ लोग मोहल्ले वासियों को हड्डियों और कंकाल के जरिए डराने का काम कर रहे हैं.
दरअसल चौमूं के वार्ड नंबर 11 के पटवारियों के मोहल्ले में पिछले 3 दिन से लगातार घरों के बाहर जानवरों की हड्डियां और कंकाल मिल रहे हैं. इससे लोगों में दहशत का माहौल है. सोमवार को भी एक मकान के बाहर हड्डियां और कंकाल मिले हैं. इसकी सूचना लोगों ने स्थानीय पुलिस को दी है. पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है.
जानकारी के अनुसार इस तरह का काम कोई असामाजिक तत्व कर रहा है. जो लोगों को डराने की साजिश रच रहा है. हालांकि इस घटना के बाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची है और जांच में जुट गई है . सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस जल्द ही इस वारदात का खुलासा करेगी कि आखिरकार इस बुरे वक्त में यह काम कौन कर रहा है.
पढ़ें: उत्तर प्रदेश और राजस्थान पुलिस की तकरार का वीडियो वायरल
स्थानीय निवासी विपिन अग्रवाल ने बताया कि पिछले 3 दिन से मोहल्ले में इस तरह की घटना सामने आ रही है. हालांकि दो बार तो पुलिस को हमने जानकारी नहीं दी. लेकिन सोमवार को तीसरी बार जब घटना घटी तो हमने पुलिस को जानकारी दी और पुलिस मौके पर पहुंची है. थानाधिकारी हेमराज सिंह गुर्जर ने कहा कि जल्द ही इस वारदात का खुलासा किया जाएगा.