शाहपुरा (जयपुर). राजस्थान यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष और कांग्रेस नेता मनीष यादव के जन्मदिन के उपलक्ष्य में शाहपुरा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में बड़ी संख्या में युवाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और रक्तदान किया.
इस दौरान लोगों ने कांग्रेस नेता मनीष यादव को साफा बांधकर और माला पहनाकर जन्मदिन की शुभकामनाएं भी दी. शिविर के दौरान कांग्रेस नेता मनीष यादव ने कहा कि रक्तदान के प्रति लोगों को जागरूक करने की जरूरत है. रक्त का कतरा-कतरा अमूल्य है, जो किसी को नया जीवन प्रदान कर सकता है.
रक्तदान करके हम समाज के ऐसे लोगों को जीवन दे सकते है, जो खून के अभाव में जीवन और मौत के संघर्ष में हार जाते हैं. शाहपुरा नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन बद्रीप्रसाद सैनी ने रक्तदान की महत्ता बताते हुए कहा कि आपके द्वारा किये गए रक्तदान से किसी जरूरतमंद की जान बच सकती है. इसलिए हम सबको रक्तदान करना चाहिए.
यह भी पढ़ें. जयपुरः CAA के खिलाफ पैदल मार्च पूरा कर मंच पर पहुंचे सीएम गहलोत, सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त
शाहपुरा पंचायत समिति के प्रधान नन्दलाल गोठवाल और पूर्व चेयरमैन प्रेम देवी जाट ने कहा की आपके दिए गए रक्त के माध्यम से किसी को नया जीवन मिल सकता है. इस लिये युवाओं को अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर रक्तदान करना चाहिए. इस दौरान पंचायत समिति सदस्य लोकेश मीणा, मुकेश धोबी, शिंभू दयाल यादव, मदनलाल सैनी समेत कई जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने हिस्सा लिया.