जयपुर. राजधानी की कालवाड़ थाना पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर की वारदात का पर्दाफाश करने में सफलता हासिल की है. महिला की पहचान खजाने वालों का रास्ता चांदपोल बाजार निवासी मुस्कान के रूप में हुई है. पति ने ही अपनी पत्नी की हत्या करके शव को जलाया था. बुधवार को महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने उसके पति मनीष शर्मा को गिरफ्तार किया है. 23 नवंबर, 2023 को आरोपी ने पहले गला घोंटकर हत्या की और फिर शव को कालवाड़ इलाके में सुनसान जगह पर फेंककर अपनी स्कूटी से पेट्रोल निकाल कर जला दिया था, जिससे महिला के शव की पहचान नहीं हो पाई थी. पति-पत्नी के बीच झगड़े की बात को लेकर वारदात को अंजाम दिया गया था.
जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जार्ज जोसेफ के मुताबिक 24 नवंबर, 2023 की सुबह करीब 7 बजे सूचना मिली थी कि कालवाड़ इलाके में सुनसान जगह पर एक अर्ध जला शव पड़ा हुआ है. सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को बरामद किया. महिला के शव को जानवरों ने नोच रखा था. आरोपी ने सबूत मिटाने के उद्देश्य से सुनसान जगह ले जाकर जला दिया था. शव जलने से मृतक की पहचान नहीं हो पाई थी. जली हुई लाश की शिनाख्त मुस्कान शर्मा के रूप में की गई. पुलिस ने मामले में बुधवार को हत्या करने के आरोप में महिला के पति मनीष शर्मा को गिरफ्तार किया है. आरोपी अपनी पत्नी मुस्कान और एक बच्चे के साथ खजाने वालों के रास्ते में रहता था.
पढ़ें: केसरियावद पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर का किया खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार
एडिशनल पुलिस कमिश्नर कैलाश बिश्नोई के मुताबिक कालवाड़ इलाके में चंपापुरा गांव में सुनसान जगह पर रात को शव को जलाया गया था. शव के पास आरोपी हेलमेट पहनकर खड़ा था. स्कूटी सड़क पर खड़ी हुई थी. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर स्कूटी के मूवमेंट को ट्रैक किया. सीसीटीवी फुटेज में सामने आया कि हेलमेट लगाया हुआ युवक स्कूटी में आगे एक बोरा रखकर चांदपोल से कालवाड़ जा रहा था. आरोपी के आने की दिशा की जानकारी का पता चलते ही इलाके में डोर टू डोर सर्वे किया गया. पुलिस की टीमों ने आसपास के इलाकों में गुमशुदा की रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए जानकारियां प्राप्त की.
गुमशुदा लोगों के परिजनों से शव की शिनाख्त करवाई गई. लेकिन अधिकतर गुमशुदा लड़कियां वापस लौट चुकी थी. इस दौरान एक मुस्कान शर्मा नाम की महिला की गुमशुदा रिपोर्ट दर्ज होना सामने आया. पुलिस की टीम सीसीटीवी फुटेज की मदद से मनीष शर्मा के घर के नजदीक पहुंची. डीएनए सैंपल से मुस्कान शर्मा के माता-पिता के डीएनए सैंपल लेकर एफएसएल भिजवाए गए, जिससे लाश मुस्कान शर्मा की होना पाई गई. पुलिस ने महिला के पति मनीष शर्मा से सघनता से पूछताछ की, तो उसने अपनी पत्नी की हत्या करना कबूल कर लिया.
पढ़ें: ब्लाइंड मर्डर का खुलासा: तीन आरोपी गिरफ्तार, पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर करवाई थी पति की हत्या
हत्या करने की वजह: पूछताछ में सामने आया कि दोनों पति-पत्नी के बीच आए दिन झगड़ा होते रहते थे. पत्नी की ओर से दीपावली पर महिला थाने में पति के खिलाफ शिकायत भी दी गई थी. जिसमें महिला थाना पुलिस ने पति-पत्नी की काउंसलिंग करवाई थी. पत्नी मुस्कान को शक था कि उसके पति का किसी अन्य महिला से संबंध है. इसलिए आए दिन आपस में झगड़े होते रहते थे. झगड़ों के कारण आरोपी मनीष शर्मा अपनी पत्नी मुस्कान शर्मा से छुटकारा पाना चाह रहा था. आरोपी ने अपनी पत्नी का गला घोंटकर हत्या कर दी. शव की पहचान छुपाने और सबूत मिटाने के उद्देश्य से कालवाड़ इलाके के चंपापुरा गांव में सुनसान जगह पर पटक कर पेट्रोल डालकर जला दिया.
वारदात का तरीका: 23 नवंबर को रात के समय दोनों पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ था. आरोपी मनीष ने मुस्कान के गले में पहनी हुई चुनरी से गला घोंटकर हत्या कर दी. मृतक महिला के शरीर पर पहने हुए जेवरात निकालकर रख लिए. पानी का पाइप लेकर अपनी स्कूटी से खाली बोतल में पेट्रोल निकाल कर स्कूटी में रख लिया. छत पर पड़ी टाट की बोरी लेकर मुस्कान की डेड बॉडी को बोरी में डालकर रस्सी से बोरी का मुंह बांध दिया. बोरी को चौक में खड़ी स्कूटी पर रखकर और हेलमेट लगाकर खजाने वालों के रास्ते से इंदिरा बाजार, सिंह द्वार, पांच बत्ती, गवर्नमेंट हॉस्टल, संचार चंद्र रोड, पारीक कॉलेज रोड, झोटवाड़ा रोड होते हुए कालवाड़ रोड के चंपापुरा गांव पहुंचा. जहां सुनसान जगह पर स्कूटी को रोड पर खड़ा करके खंडहरनुमा कमरे के पीछे शव को पटक कर उसके ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी. शव को जलाने के बाद वापस अपने घर जाकर सो गया था.
पढ़ें: ब्लाइंड मर्डर का खुलासा, एक तरफा प्यार में युवक ने की युवती की हत्या
आरोपी पुलिस से बचने के लिए मोबाइल साथ लेकर नहीं गया था. पहचान छुपाने के उद्देश्य से हेलमेट लगा रखा था. वारदात को अंजाम देने के बाद 29 नवंबर को आरोपी ने जयपुर के कोतवाली थाने में अपनी पत्नी की गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. फिलहाल गिरफ्तार किए गए आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है.