जयपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर रेडियो के जरिए देशवासियों को अपने मन की बात बताई. मन की बात कार्यक्रम को जयपुर स्थित भाजपा प्रदेश मुख्यालय में भी सुना गया और इसमें पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय भी शामिल हुए. इस दौरान पीएम मोदी ने जहां प्रदेश के ज्वलंत मामलों पर अपने मन की बात साझा की तो ही मानसून के दौरान कई स्थानों पर हुई अतिवृष्टि पर भी चिंता जाहिर की.
कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से रूबरू हुए बीजेपी राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि मन की बात कार्यक्रम का जनमानस पर काफी प्रभाव पड़ता है. उनके अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम को जन की बात बना दिया है और इसका जीता जागता उदाहरण है स्वच्छता अभियान. विजयवर्गीय के अनुसार मोदी जी ने स्वच्छता अभियान को एक मिशन के रूप में देश में लिया और आमजन की भागीदारी उसमें आज देखते ही बनती है. अपने एक दिवसीय जयपुर प्रवास के दौरान कैलाश विजयवर्गीय ने जयपुर में बीजेपी सदस्यता अभियान के तहत कुछ लोगों को पार्टी की सदस्यता भी दिलाई.