कोटपूतली (जयपुर). भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राज्यसभा सांसद ओम माथुर दो दिवसीय राजस्थान दौरे पर हैं. जयपुर से डीडवाना जाते समय ओम माथुर शुक्रवार को कोटपूतली में रुके. इस दौरान कोटपुतली भाजपा कार्यकर्ताओं ने ओम माथुर का माला और साफा पहनाकर स्वागत किया. माथुर ने कार्यकर्ताओं से विचार-विमर्श किया और कुशलक्षेम पूछी.
पढ़ें- जेकेके में राज्यपाल कलराज मिश्र ने 'आजादी का अमृत महोत्सव' प्रदर्शनी का किया उद्घाटन
इस दौरान राज्यसभा सांसद ओम माथुर ने कहा कि कार्यकर्ता पार्टी के मजबूत स्तंभ होते हैं. उन्होंने कहा कि इनका मनोबल बढ़ाकर पार्टी को आगे बढ़ाया जा सकता है. बता दें, ओम माथुर जयपुर प्रवास के दौरान नागौर एक कार्यक्रम में सम्मिलित होने जा रहे थे.
शुक्रवार को लाल बहादुर शास्त्री कॉलेज के अध्यक्ष कमल सैनी के नेतृत्व में युवा कार्यकर्ताओं ने मुख्य चौराहे पर ओम माथुर का माला साफा पहनाकर और स्मृति चिह्न देकर स्वागत किया. इस दौरान मुख्य चौराहे पर भारी पुलिस जाप्ता तैनात रहा.
प्रतीकात्मक दांडी मार्च को दिखाई हरी झंडी
बजाजनगर स्थित गांधी भवन पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने महात्मा गांधी की प्रतिमा के आगे नमन कर दांडी मार्च में शामिल हुए और उसके बाद प्रतीकात्मक दांडी मार्च का फ्लैग ऑफ कर शुभारंभ किया. जिसके बाद सीएम के नेतृत्व में गांधी भवन से शुरू हुआ प्रतिकात्मक पैदल दांडी मार्च गांधी सर्किल पर समाप्त हुआ. जहां महात्मा गांधी को पुष्प अर्पित कर सीएम गहलोत ने मंच से संबोधित किया.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि जो आज प्रतीकात्मक दांडी मार्च का आगाज हुआ है, इससे उम्मीद है कि पूरे मुल्क में लोगों में जज्बा पैदा होगा, खासतौर पर नई पीढ़ी के अंदर. जिस प्रकार से आज ही के दिन महात्मा गांधी ने 1930 में दांडी यात्रा शुरू की थी, वो अंग्रेजों के साम्राज्यवाद के खिलाफ जाकर बिगुल बजाया था और वो कामयाब भी हुए. इस दांडी यात्रा में पूरा देश एकजुट हो गया था, जिसमें राजस्थान के लोगों ने भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया.