विराटनगर (जयपुर). जिले के विराटनगर तहसील परिसर में किसानों की समस्याओं से अवगत कराते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं के प्रतिनिधि मंडल ने जयपुर जिला कलेक्टर और उपखंड अधिकारी राजवीर यादव विराट नगर के नाम पावटा नायब तहसीलदार श्याम सुंदर शर्मा को एक ज्ञापन सौंपा है.
इस दौरान प्रतिनिधि मंडल में पूर्व विधायक फूलचंद भिंडा, भाजपा पावटा बालाजी मंडल, भाजपा प्रागपुरा मंडल और भाजपा किसान मोर्चा शामिल रहे. विराट नगर के पूर्व विधायक डॉक्टर फूलचंद भिंडा ने बताया कि कोरोना वायरस के चलते देश के किसानों की हालत बड़ी ही दयनीय है. भिंडा ने राज्य सरकार को किसानों की समस्याओं से अवगत कराते हुए उन्हें राहत प्रदान कराने की बात कही है.
पढ़ेंः मोबाइल मेडिकल OPD वैन से अब तक 11 हजार से ज्यादा मरीजों को मिला लाभ
भाजपा किसान मोर्चा द्वारा दिए गए ज्ञापन में राज्य सरकार की ओर से नव मंडी टैक्स वापस लेने, कोरोना महामारी के चलते किसानों का बिजली बिल माफ करने और पूर्व सरकार द्वारा प्रदत्त बिजली के बिलों मे सब्सिडी वापस चालू करने, सरकारी ऋण और केसीसी ब्याज माफ करने, तूफान और ओलावृष्टि से हुए सब्जी, चारा, फसलों की क्षति का किसानों को शीघ्र मुआवजा दिए जाने की मांग रखी है.
इस मौके पर नायब तहसीलदार श्याम सुंदर शर्मा, ऑफिस कानूनगो राजकुमार, रीडर कैलाश सैनी, पूर्व विधायक डॉ. फूलचंद भिण्डा, जिला महामंत्री कैलाश ताखर, भाजपा पावटा बालाजी मण्डल अध्यक्ष प्रकाश राठी, प्रागपुरा मण्डल अध्यक्ष जयरामसिंह शेखावत, पावटा प्रभारी ओमप्रकाश शर्मा, जिला उपाध्यक्ष, मंडल संयोजक बद्री प्रसाद चौहान, पावटा मंडल महामंत्री निर्मल पंसारी, बूथ अध्यक्ष मनोहर सिंह शेखावत, पुष्कर बंसल, सुशील योगी, मुकेश यादव, पूर्व मंडल अध्यक्ष बद्री प्रसाद धनकड, एससी मोर्चा अध्यक्ष संपत जाजोरिया और भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.