विराटनगर(जयपुर). चितौड़गढ़ के सांसद सीपी जोशी को भाजपा की ओर से राजस्थान का प्रदेशाध्यक्ष बनाया गया है. नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी का नई दिल्ली से सडक़ मार्ग के जरिए जयपुर स्थित प्रदेश भाजपा कार्यालय पर पहुंचकर कार्यभार ग्रहण करने के लिए जाते समय पावटा पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया. प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी के काफिले में सैकड़ों की संख्या में वाहनों की कतार लगी रही. सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया.
प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी ने आप सब के बीच के एक साधारण कार्यकर्ता को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है. हम सब मिलकर पार्टी को आगे बढ़ाएंगे और जीत का मार्ग प्रशस्त करेंगे. सीपी जोशी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि राजस्थान में जिस प्रकार की अराजकता फैली हुई है जिसको लेकर सभी कार्यकर्ता संकल्प लें कि 2023 में ऐसी कमजोर सरकार को उखाड़ फेंकेंगे.
पढ़ें. भाजपा के नवनियुक्त अध्यक्ष के पदभार ग्रहण समारोह में लगे होर्डिंग व बैनर में वसुंधरा राजे का दबदबा
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार को आगे बढ़ाना है और राजस्थान को क्राइम फ्री बनाना है. इसके लिए हम सब को एकजुट होकर पार्टी और जनता के हित के लिए कार्य करना होगा. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के स्वागत कार्यक्रम के कारण 100 से अधिक वाहनों का काफिला एक साथ सड़कों पर निकला तो शहर में जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई. बड़ी संख्या में प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से कार्यकर्ता नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष के स्वागत के लिए पहुंचे. इधर प्रदेश मुख्यालय पर भी भाजपा के कार्यकर्ता सीपी जोशी की तैयारियों में जुटे हैं.