जयपुर. कभी भाजपा के वरिष्ठ नेता रहे और अब कांग्रेस में शामिल हो चुके घनश्याम तिवाड़ी का बीजेपी सम्मान करेगी. घनश्याम तिवाड़ी को ये सम्मान, उनके लोकतंत्र सेनानी के रूप में किया जाएगा.
दरअसल, 25 जून को देश में लगे आपातकाल की बरसी है और इस दिन भारतीय जनता पार्टी प्रदेश के हर जिला मुख्यालय पर उस क्षेत्र के लोकतंत्र सेनानियों का सम्मान करेगी. यहां आपको बता दें कि घनश्याम तिवाड़ी भी आपातकाल के दौरान जेल में बंद रहे हैं और उन्होंने उस दौरान यातनाएं भी झेली हैं. लिहाजा, मीसाबंदी और डी आई आर के रूप में जयपुर शहर भाजपा अपने पुराने नेता रहे घनश्याम तिवाड़ी का भी सम्मान करने के लिए न्यौता देगी.
ऐसे में खुद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल सैनी भी कहते हैं कि मीसाबंदी या डी आई आर किसी भी पार्टी से ताल्लुक क्यों ना रखता हो, पार्टी उनका सम्मान जरूर करेगी और उसके लिए भाजपा ने सभी जिला इकाइयों को निर्देश भी दिए हैं.
वहीं, भाजपा हर साल आपातकाल की बरसी पर इस तरह के आयोजन करती आई है, ताकि आपातकाल की बरसी के नाम पर कांग्रेस को घेरा जा सके. हालांकि, इस बार जिन मीसाबंदीयों और डीआईआर का सम्मान होना है, उनमें यदि पार्टी ने भेदभाव नहीं किया तो घनश्याम तिवाड़ी को भी सम्मान के लिए न्योता भेजा जाएगा और यदि ऐसा हुआ तो निर्णय तिवाड़ी के पास होगा कि वह उस पार्टी में सम्मानित होने के लिए वापस जाएंगे या नहीं, जिसे वह विधानसभा चुनाव से पहले ही छोड़ चुके हैं और अब उस पार्टी के हाथ को थाम चुके हैं जिसके कार्यकाल में देश में आपातकाल लगा था.