ETV Bharat / state

सतीश पूनिया ने लिखा सीएम गहलोत को पत्र, बजट के लिए रखी ये मांगें - ईटीवी भारत राजस्थान न्यूज

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने शनिवार को (Satish Poonia wrote a letter to CM Ashok Gehlot) मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखा है. बजट को लेकर लिख गए इस पत्र में पूनिया ने कई मांगें रखी हैं.

Satish Poonia wrote a letter to CM Ashok Gehlot,  Rajasthan budget 2023
सतीश पूनियां ने लिखा सीएम गहलोत को पत्र.
author img

By

Published : Feb 4, 2023, 6:40 PM IST

Updated : Feb 4, 2023, 11:22 PM IST

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत संभवतः 10 फरवरी को अपना आखिरी बजट पेश करेंगे. इस बजट से सभी वर्गों खासा उम्मीदें हैं. इस बीच विपक्ष में बैठी बीजेपी ने भी सरकार से अपनी मांग रखी है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखा है.

पूनियां ने पत्र में आगामी बजट वर्ष 2023-24 में आमेर विधानसभा क्षेत्र की मुख्य मांगों और प्रस्तावों को सम्मिलित करने की मांग रखी है. पुनिया ने कहा कि क्षेत्र में कई ऐसी जरूरतें और समस्याएं हैं , जिन्हें सरकार को पूरा करना चाहिए. सरकार का यह आखिरी बजट है , उम्मीद कर सकते हैं कि सरकार पत्र में लिखी 11 मांगों को अपने इस आखिरी बजट में शामिल करेगी.

पूनिया ने इन मांगों को रखा

  1. विधानसभा क्षेत्र आमेर में राजकीय महाविद्यालय/कन्या महाविद्यालय एवं बिलोंची में संस्कृत महाविद्यालय की घोषणा की जाए.
  2. विधानसभा क्षेत्र आमेर में चंदवाजी में ट्रामा हॉस्पिटल की स्थापना तथा सीकर रोड पर रामपुरा डाबड़ी के आस-पास सेटेलाइट हॉस्पिटल/ट्रामा हॉस्पिटल की स्थापना हो.
  3. विधानसभा क्षेत्र आमेर में नया उपखण्ड कार्यालय तथा चंदवाजी में उपतहसील की घोषणा की जाए.
  4. पंचायत समिति जालसू अंतर्गत खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय की घोषणा की जाए.
  5. जालसू में सहायक अभियंता कार्यालय, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी की घोषणा की जाए.
  6. जयपुर मेट्रो प्रोजेक्ट फेज 1-सी में बड़ी चौपड़ से ट्रान्सपोर्ट नगर तक मेट्रो चलाने का निर्णय लिया गया है, इसका विस्तार आमेर शहर (कुण्डा तिराहे) होते हुए कूकस तक किया जाए.
  7. नगर निगम जयपुर, हेरिटेज के अंतर्गत जोन कार्यालय जो पूर्व में आमेर में स्थापित था, जिसे अब आमेर-हवामहल जोन में परिवर्तित किया गया है को पुनः आमेर शहर में पूर्व की भांति स्थापित किया जाए.
  8. आमेर शहर एवं आस-पास पुरा महत्व के स्थल के संरक्षण एवं संवर्धन व पर्यटन की दृष्टि में विशेष कोष की स्थापना की जाए.
  9. विधानसभा क्षेत्र आमेर में बढ़ते सड़क हादसों को दृष्टिगत रखते हुए आमेर में दुर्घटना थाना की स्थापना की जाए.
  10. विधानसभा क्षेत्र आमेर की ग्रामीण की जीर्ण-शीर्ण सड़कों का पुननिर्माण/नवीनीकरण करने की आवश्यकता है.
  11. विधानसभा क्षेत्र आमेर के नगर निगम हेरिटेज के शहरी वार्ड 1से 4 तक के नियोजित विकास के लिए विशेष कोष का आवंटन किया जाए.

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत संभवतः 10 फरवरी को अपना आखिरी बजट पेश करेंगे. इस बजट से सभी वर्गों खासा उम्मीदें हैं. इस बीच विपक्ष में बैठी बीजेपी ने भी सरकार से अपनी मांग रखी है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखा है.

पूनियां ने पत्र में आगामी बजट वर्ष 2023-24 में आमेर विधानसभा क्षेत्र की मुख्य मांगों और प्रस्तावों को सम्मिलित करने की मांग रखी है. पुनिया ने कहा कि क्षेत्र में कई ऐसी जरूरतें और समस्याएं हैं , जिन्हें सरकार को पूरा करना चाहिए. सरकार का यह आखिरी बजट है , उम्मीद कर सकते हैं कि सरकार पत्र में लिखी 11 मांगों को अपने इस आखिरी बजट में शामिल करेगी.

पूनिया ने इन मांगों को रखा

  1. विधानसभा क्षेत्र आमेर में राजकीय महाविद्यालय/कन्या महाविद्यालय एवं बिलोंची में संस्कृत महाविद्यालय की घोषणा की जाए.
  2. विधानसभा क्षेत्र आमेर में चंदवाजी में ट्रामा हॉस्पिटल की स्थापना तथा सीकर रोड पर रामपुरा डाबड़ी के आस-पास सेटेलाइट हॉस्पिटल/ट्रामा हॉस्पिटल की स्थापना हो.
  3. विधानसभा क्षेत्र आमेर में नया उपखण्ड कार्यालय तथा चंदवाजी में उपतहसील की घोषणा की जाए.
  4. पंचायत समिति जालसू अंतर्गत खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय की घोषणा की जाए.
  5. जालसू में सहायक अभियंता कार्यालय, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी की घोषणा की जाए.
  6. जयपुर मेट्रो प्रोजेक्ट फेज 1-सी में बड़ी चौपड़ से ट्रान्सपोर्ट नगर तक मेट्रो चलाने का निर्णय लिया गया है, इसका विस्तार आमेर शहर (कुण्डा तिराहे) होते हुए कूकस तक किया जाए.
  7. नगर निगम जयपुर, हेरिटेज के अंतर्गत जोन कार्यालय जो पूर्व में आमेर में स्थापित था, जिसे अब आमेर-हवामहल जोन में परिवर्तित किया गया है को पुनः आमेर शहर में पूर्व की भांति स्थापित किया जाए.
  8. आमेर शहर एवं आस-पास पुरा महत्व के स्थल के संरक्षण एवं संवर्धन व पर्यटन की दृष्टि में विशेष कोष की स्थापना की जाए.
  9. विधानसभा क्षेत्र आमेर में बढ़ते सड़क हादसों को दृष्टिगत रखते हुए आमेर में दुर्घटना थाना की स्थापना की जाए.
  10. विधानसभा क्षेत्र आमेर की ग्रामीण की जीर्ण-शीर्ण सड़कों का पुननिर्माण/नवीनीकरण करने की आवश्यकता है.
  11. विधानसभा क्षेत्र आमेर के नगर निगम हेरिटेज के शहरी वार्ड 1से 4 तक के नियोजित विकास के लिए विशेष कोष का आवंटन किया जाए.
Last Updated : Feb 4, 2023, 11:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.