ETV Bharat / state

जब लाभार्थियों की सूची है तैयार, तो महंगाई राहत कैंप में बुला क्यों एहसान जता रही सरकार-बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष - CP Joshi questions Mehngai Rahat Camp

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी का कहना है कि जब लाभार्थियों की सूची तैयार है, तो फिर सरकार क्यों गरीब, बुजुर्ग को इस गर्मी में कैंप में बुलाकर उसे राहत देने का एहसान जता रही है.

BJP state chief CP Joshi targets mehngai rahat camp
जब लाभार्थियों की सूची है तैयार, तो महंगाई राहत कैंप में बुला क्यों एहसान जता रही सरकार-बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष
author img

By

Published : Apr 26, 2023, 6:12 PM IST

जयपुर. प्रदेश में एक और महंगाई राहत कैंप को लेकर गहलोत सरकार जमकर प्रचार-प्रसार कर रही है, तो दूसरी ओर बीजेपी ने इन राहत कैंपों पर सवाल खड़े किए हैं. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि गहलोत सरकार केंद्र सरकार की योजनाओं को अपने नाम का मुखौटा पहना कर प्रदेश की जनता को गुमराह करने का काम कर रही है. जब लाभार्थियों की सूची तैयार है, तो फिर गरीब और बुजुर्ग को इस भीषण गर्मी में राहत कैंप में बुलाकर उन पर क्यों एहसान जता रही है. राहत कैंप में बुजुर्गों के बैठने तक की व्यवस्था नहीं है.

कांग्रेस का काम कम, दिखावा ज्यादाः सीपी जोशी ने कहा कि कांग्रेस और बीजेपी सरकार में यही अंतर है कि बीजेपी ने कहा वो किया. कांग्रेस काम कम और दिखावा ज्यादा करती है. पिछले 9 सालों में जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा वह करके दिखाया. 60 साल में जो सरकारी नहीं कर पाई, वह प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में 9 सालों में हुआ है. अंतिम व्यक्ति तक योजना का लाभ पहुंचाई है. राजस्थान सरकार की ये नाकामी है कि केंद्र की योजनाओं पर अपना नाम बनाकर फोटो छपवा रहे हैं.

पढ़ेंः बीजेपी जनाक्रोश सभा और घेरावः सीपी जोशी का आरोप, गहलोत सरकार ने जनता को केवल धोखा दिया

योजना केंद्र की, नाम प्रदेश सरकार काः जोशी ने कहा कि हर जिले में मेडिकल कॉलेज भारत सरकार की योजना है, लेकिन वो कह रहे कि हमने मेडिकल कॉलेज खोले. इसी तरह से जल जीवन मिशन में भारत सरकार पैसे दे रही है, लेकिन वह उसको भी अपना नाम दे रहे हैं. हर योजनाओं जो केंद्र सरकार की है, उन्हें अपना नाम का मुखौटा बनाकर काम कर रहे हैं. चिरंजीवी योजना योजना को लेकर जोशी ने कहा कि 25 लाख तक का बीमा किया गया, लेकिन एक व्यक्ति का नाम तो बता दो जिसने 25 लाख की चिकित्सा सुविधा का लाभ मिला हो. एक व्यक्ति को लाभ नहीं मिला और विज्ञापन के नाम पर आम जनता के करोड़ों रुपए का खर्च कर दिया.

पढ़ेंः मुख्यमंत्री के सर्वे पर बीजेपी का कटाक्ष, सीपी जोशी बोले- अशोक गहलोत का मन जनता है कि किसकी सरकार बन रही है

राहत कैंप नहीं, आफत कैंपः जोशी ने महंगाई राहत कैंप पर सवाल उठाते हुए कहा कि गहलोत सरकार सिर्फ होर्डिंग, पोस्टर लगाने काम कर रही है. आम जनता को साढ़े चार में कोई राहत नहीं दे पाई. प्रदेश सरकार चुनाव को देखते हुए अपने शासन के अंतिम दिनों में राहत कैंप लगा रही है, लेकिन ये राहत कैंप गहलोत गांव के गरीब व्यक्ति, बुजुर्ग के लिए आफत बन गया है. लोग इस भीषण गर्मी में परेशान हो रहे हैं. कैंप में बैठने की जगह नहीं है, लोगों को पीने का पानी नहीं मिल रहा है.

एहसान जताने बुलाया जा रहा कैंप में: जोशी ने कहा कि सरकार को अगर आम जनता को रहत देना है तो सीधे क्यों नहीं दे रही है? हर लाभार्थी की सूची बनी हुई है, उसमे कोई नया नाम नहीं जुड़ रहा है, तो फिर किसी व्यक्ति को कैंप में बुलाने का औचित्य क्या है? जोशी ने कहा कि केंद्र सरकार ने कई योजना दी. उन योजनाओं का लाभ सीधे लोगों को दिया. किसी को परेशान नहीं किया, गहलोत सरकार कैंप में बुलाकर एहसान जता रही है. बुजुर्ग व्यक्ति को अहसास कराया जा रहा है कि हमने आप की पेंशन बढ़ाई है. गहलोत सरकार वोटों की राजनीति में इस स्तर पर चली जाएगी, यह दुर्भाग्यपूर्ण है.

पढ़ेंः बीजेपी ने किया कलेक्ट्रेट का घेराव, सीपी जोशी ने साधा गहलोत सरकार पर निशाना

साढ़े चार साल महंगाई कहां थी सरकार: सीपी जोशी ने कहा कि साढ़े चार में तो महंगाई याद नहीं आई. सरकार को खुद का आईना उठाकर देखना चाहिए कि सबसे ज्यादा महंगी बिजली, पेट्रोल, डीजल, व्हीकल टैक्स राजस्थान में है. इसके बारे में चिंता करना चाहिए. जिन्होंने साढ़े चार प्रदेश की जनता को महंगाई की मार के बोझ तले दाबे रखा. आज वो महंगाई राहत की बात कर रहे हैं. जोशी ने चौमूं में राहत कैंप के दौरान कुर्सी को लेकर दो नेताओं में हुए विवाद पर कहा कि कांग्रेस सिर्फ कुर्सी की लड़ाई लड़ रही है. कांग्रेस में साढे 4 साल तक कुर्सी का खेल हुआ, कोई कुर्सी बचाने का काम कर रहा है, तो कोई कुर्सी खींचने का काम कर रहा है.

जयपुर. प्रदेश में एक और महंगाई राहत कैंप को लेकर गहलोत सरकार जमकर प्रचार-प्रसार कर रही है, तो दूसरी ओर बीजेपी ने इन राहत कैंपों पर सवाल खड़े किए हैं. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि गहलोत सरकार केंद्र सरकार की योजनाओं को अपने नाम का मुखौटा पहना कर प्रदेश की जनता को गुमराह करने का काम कर रही है. जब लाभार्थियों की सूची तैयार है, तो फिर गरीब और बुजुर्ग को इस भीषण गर्मी में राहत कैंप में बुलाकर उन पर क्यों एहसान जता रही है. राहत कैंप में बुजुर्गों के बैठने तक की व्यवस्था नहीं है.

कांग्रेस का काम कम, दिखावा ज्यादाः सीपी जोशी ने कहा कि कांग्रेस और बीजेपी सरकार में यही अंतर है कि बीजेपी ने कहा वो किया. कांग्रेस काम कम और दिखावा ज्यादा करती है. पिछले 9 सालों में जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा वह करके दिखाया. 60 साल में जो सरकारी नहीं कर पाई, वह प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में 9 सालों में हुआ है. अंतिम व्यक्ति तक योजना का लाभ पहुंचाई है. राजस्थान सरकार की ये नाकामी है कि केंद्र की योजनाओं पर अपना नाम बनाकर फोटो छपवा रहे हैं.

पढ़ेंः बीजेपी जनाक्रोश सभा और घेरावः सीपी जोशी का आरोप, गहलोत सरकार ने जनता को केवल धोखा दिया

योजना केंद्र की, नाम प्रदेश सरकार काः जोशी ने कहा कि हर जिले में मेडिकल कॉलेज भारत सरकार की योजना है, लेकिन वो कह रहे कि हमने मेडिकल कॉलेज खोले. इसी तरह से जल जीवन मिशन में भारत सरकार पैसे दे रही है, लेकिन वह उसको भी अपना नाम दे रहे हैं. हर योजनाओं जो केंद्र सरकार की है, उन्हें अपना नाम का मुखौटा बनाकर काम कर रहे हैं. चिरंजीवी योजना योजना को लेकर जोशी ने कहा कि 25 लाख तक का बीमा किया गया, लेकिन एक व्यक्ति का नाम तो बता दो जिसने 25 लाख की चिकित्सा सुविधा का लाभ मिला हो. एक व्यक्ति को लाभ नहीं मिला और विज्ञापन के नाम पर आम जनता के करोड़ों रुपए का खर्च कर दिया.

पढ़ेंः मुख्यमंत्री के सर्वे पर बीजेपी का कटाक्ष, सीपी जोशी बोले- अशोक गहलोत का मन जनता है कि किसकी सरकार बन रही है

राहत कैंप नहीं, आफत कैंपः जोशी ने महंगाई राहत कैंप पर सवाल उठाते हुए कहा कि गहलोत सरकार सिर्फ होर्डिंग, पोस्टर लगाने काम कर रही है. आम जनता को साढ़े चार में कोई राहत नहीं दे पाई. प्रदेश सरकार चुनाव को देखते हुए अपने शासन के अंतिम दिनों में राहत कैंप लगा रही है, लेकिन ये राहत कैंप गहलोत गांव के गरीब व्यक्ति, बुजुर्ग के लिए आफत बन गया है. लोग इस भीषण गर्मी में परेशान हो रहे हैं. कैंप में बैठने की जगह नहीं है, लोगों को पीने का पानी नहीं मिल रहा है.

एहसान जताने बुलाया जा रहा कैंप में: जोशी ने कहा कि सरकार को अगर आम जनता को रहत देना है तो सीधे क्यों नहीं दे रही है? हर लाभार्थी की सूची बनी हुई है, उसमे कोई नया नाम नहीं जुड़ रहा है, तो फिर किसी व्यक्ति को कैंप में बुलाने का औचित्य क्या है? जोशी ने कहा कि केंद्र सरकार ने कई योजना दी. उन योजनाओं का लाभ सीधे लोगों को दिया. किसी को परेशान नहीं किया, गहलोत सरकार कैंप में बुलाकर एहसान जता रही है. बुजुर्ग व्यक्ति को अहसास कराया जा रहा है कि हमने आप की पेंशन बढ़ाई है. गहलोत सरकार वोटों की राजनीति में इस स्तर पर चली जाएगी, यह दुर्भाग्यपूर्ण है.

पढ़ेंः बीजेपी ने किया कलेक्ट्रेट का घेराव, सीपी जोशी ने साधा गहलोत सरकार पर निशाना

साढ़े चार साल महंगाई कहां थी सरकार: सीपी जोशी ने कहा कि साढ़े चार में तो महंगाई याद नहीं आई. सरकार को खुद का आईना उठाकर देखना चाहिए कि सबसे ज्यादा महंगी बिजली, पेट्रोल, डीजल, व्हीकल टैक्स राजस्थान में है. इसके बारे में चिंता करना चाहिए. जिन्होंने साढ़े चार प्रदेश की जनता को महंगाई की मार के बोझ तले दाबे रखा. आज वो महंगाई राहत की बात कर रहे हैं. जोशी ने चौमूं में राहत कैंप के दौरान कुर्सी को लेकर दो नेताओं में हुए विवाद पर कहा कि कांग्रेस सिर्फ कुर्सी की लड़ाई लड़ रही है. कांग्रेस में साढे 4 साल तक कुर्सी का खेल हुआ, कोई कुर्सी बचाने का काम कर रहा है, तो कोई कुर्सी खींचने का काम कर रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.